Bhu Aadhar (ULPIN) kya Hain : भू आधार से जमीनों का मलकाना हक स्पष्ट होगा और जमीनों से संबंधित विवाद भी निपटाए जाएंगे ! भू आधार योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के सभी भूमि के लिए 14 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या मिलेगी ! जिसे Bhu Aadhar ID या ULPIN से जानेंगे ! केंद्र सरकार के 2024 के बजट में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मेंभूमि से संबंधितविवादों को निपटने के लिए भू आधार का प्रस्ताव रखा है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक भूमि के लिए भू आधार आईडी व शहरी क्षेत्र के लिए भू अभिलेख के के लिए डिजिटलकरण का प्रस्ताव रखा है !
Table of Contents
Bhu Aadhar kya Hain in hindi – क्या है भू आधार
इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की सभी जमीनों को 14 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या दी जाएगी ! जिसे हम विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या (ULPIN) के नाम से जानेंगे ! इसे भू आधार मैं भूमि की पहचान संख्या सर्वे मानचित्रण व स्वामित्व के साथ किसानों का रजिस्ट्रेशन होगा ! जैसे किसने की भूमि को एक विशिष्ट पहचान मिल सकेगी और सरकार के द्वारा किसानों के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं बनाने में सहायक होगा ! सरकार के द्वारा जमीनों के जिला कारण की शुरुआत 2008 में की गई थी !
शहरों में होगी भूमि की GIS मैपिंग
शहरों में भूमि के लिए GIS मेपिंग को अपनाया जाएगा ! जिससे शहरों में भूमि को जिला कारण किया जा सके और सरकार के द्वाराशेरों के विकास के लिए योजनाएं बनाने में सहायता मिल सके !
यूपी इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने पर मिलेगी ₹5000 की सब्सिडी
Bhu Aadhar फायदे ?
भू आधारके विभिन्न प्रकार के फायदे होने वाले हैं !
- भू-आधार भूमि-लेवल मैप और माप के माध्यम से सटीक भूमि रिकॉर्ड सुनिश्चित हो सकेगा !
- Bhu Aadhar ID भूखंड की पहचान करने में आसानी होगी !
- जिससे भूमि को लेकर अक्सर होने वाले विवादों से छुटकारा मिलेगा !
- आधार से लिंक होने पर भूमि रिकॉर्ड तक ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकेगा!
- भूखंड से संबंधित संपूर्ण इतिहास और उसके मालिकों की डिटेल को ट्रैक किया जा सकता है !
- साथ ही इससे नीति निर्माण के लिए सरकार को सटीक भूमि डेटा मिलेगा !
भू आधार कैसे करेगा काम ?
भू आधार डिजिटलकरण के तौर पर काम करेगा
- Bhu Aadhar में सबसे पहले भूखंड को जीपीएस तकनीक की मदद से जियोटैग किया जाता है ताकि इसकी सटीक भौगोलिक स्थिति की पहचान हो सके !
- इसके बार सर्वे करके भूखंड की सीमाओं का फिजिकल वेरिफिकेशन और माप किया जाता है !
- इस दौरान भूमि मालिक का नाम, क्षेत्र आदि जैसी डिटेल इकठ्ठा की जाती है. फिर इस डिटेल को लैंड रिकॉर्ड मैनेजमेंट सिस्टम में दर्ज किया जाता है !
- इसके बाद सिस्टम ऑटोमैटिकली भूखंड के लिए 14 अंक का भू-आधार संख्या तैयार करता है. यह संख्या डिजिटल रिकॉर्ड से जुड़ी होती है !
Bhu Aadhar Id मैं कौन सी जानकारी होगी
ब किसी भी भूमि का भू आधार बनाकर तैयार होगा तो उसे जब एक्सेस किया जाएगा तो उसमें निम्न जानकारी कहीं पर भीहासिल की जा सकती है !
- आधार कार्ड की ही तरह भू-आधार में स्टेट कोड, डिस्ट्रिक्ट कोड, उप-जिला कोड, गांव कोड, भूखंड की यूनीक आईडी नंबर होते हैं !
- भू-आधार संख्या को डिजिटल और फिजिकली दस्तावेज पर अंकित किया जाता है !
- चाहे भूमि हस्तांतरित हो, कई हिस्सों में विभाजित हो या फिर उसमें कोई बदलाव हुआ हो, भू-आधार संख्या भूखंड की भौगोलिक सीमा के लिए समान रहेगी और उसमें कोई बदलाव नहीं होगा !
निष्कर्ष :
भू आधार से जमीनों का मलकाना हक स्पष्ट होगा और जमीनों से संबंधित विवाद भी निपटाए जाएंगे ! भू आधार योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के सभी भूमि के लिए 14 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या मिलेगी ! जिसे Bhu Aadhar ID या ULPIN से जानेंगे !
Read Also :
- Ayushman Card ka Balance Kaise Check – आयुष्मान कार्ड में बचे हुए पैसे कैसे चेक करें ?
- Pani Tanki Operator Job – गांव की टंकी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी वेतन ₹10000 आवेदन कैसे करें ?
- KCC Karaj Mafi Yojana 2024 – किसानों का केसीसी का कर्ज होगा मैप जाने पूरी अपडेट ?
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate Online Apply) ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- घर बैठे कमाए लाखों रुपए- इंटरनेशनल ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ?
11 thoughts on “Bhu Aadhar (ULPIN) kya Hain – भू आधार विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या क्या है”