swayam sahayata samuh ki list kaise dekhe – स्वयं सहायता समूह लिस्ट कैसे निकाले 2024 

swayam sahayata samuh ki list kaise dekhe: ग्राम पंचायत में स्वयं सहायता समूह लिस्ट देखने के लिए आपको एनआरएलएम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है . आज हम इस ग्रुप मेंआप सभी लोगों के लिए swayam sahayata samuh ki list kaise dekhe इसके संबंध में चर्चा करने वाले हैं . shg list से आप यह पता लगा पाएंगे कि आपकी ग्राम पंचायत में कितने महिला स्वयं सहायता समयचल रहे हैं . स्वयं सहायता समय सरकार महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए चलती है .

स्वयं सहायता समझ सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत में चलाए जाते हैं . इसमें महिलाओं का एक ग्राम पंचायत में संगठन होता है . इस संगठन को स्वयं सहायता सामूहिक कहा जाता है . सरकार swayam sahayata samuh के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयास में है . यदि कोई भी महिला गांव में ही स्वरोजगार चाहती है, तो वह स्वयं सहायता से जुड़कर के रोजगार कर सकती है . इसके लिए सरकार बहुत ही कम ब्याज पर ऋण भी मोह आकार आता है . swayam sahayata samuh ki list kaise dekhe यह आप इस आर्टिकल में सिखाने वाले हैं .

shg list download – swayam sahayata samuh ki list kaise dekhe

सेल्फ हेल्प ग्रुप लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया से गुजरना होगा .

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक NRLM WEBSITE पर क्लिक करना है 
  • अपने प्रदेश को सेलेक्ट करें
  • जिला चुने 
  • ब्लॉक चुने 
  • ग्राम पंचायत चुने 
  • अब आपके सामनेस्वयं सहायता समूह लिस्ट दिखाई देगी

जिसे आप आसानी से देख सकते हैं कि आपकी ग्राम पंचायत में कितने स्वयं सहायता समूह संचालित हैं

स्वयं सहायता सामूहिक क्या है ?

आपके मन में यह हो सकता है सवाल हो कि स्वयं सहायता समूह है, क्या तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि सरकार ग्राम पंचायत में महिलाओं का एक संगठन बनती है ,उसे ही स्वयं सहायता समय बोला जाता है . यह समूह बनाने का उद्देश्य सरकार का महिलाओं को सशक्त बनाने का है . यदि वह कोई कारोबार करना चाहती है, तो काम ब्याज पर उन्हें लोन बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है . गांव में महिलाओं को रोजगार देने के लिए BC Sakhi, Jal Sakhi, Bijali Sakhi आदि स्कीम से भी जोड़ा जाता है .

यह भी पढ़ें : भू आधार विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या क्या है

यह भी पढ़ें : यूपी लेबर कार्ड / श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024

स्वयं सहायता समूह कैसे बनाएं ?

यदि आप भी स्वयं सहायता समय बनाना चाहते हैं , तो सबसे पहले आपको कम से कम 8 महिलाओं को चिन्हित करना होगा . इन आठ महिलाओं में कम से कम तीन महिलाओं को दसवीं पास होना चाहिए . फिर आप इन सभी महिलाओं के आधार कार्ड बैंक पास बुक ले करके अपने सचिव के पास जाना होता है . उनसे बोलना होता है कि हमें स्वयं सहायता समय रजिस्टर करना है . ग्राम सचिव आपके सभी दस्तावेज लेकर के नजदीकी बैंक में जाकर के स्वयं सहायता समूह के नाम से खाता खुलवाएगा . कुछ दिनों के बाद आपका shg group सचिन के द्वारा रजिस्टर करवा दिया जाएगा .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्वयं सहायता समूह से कैसे  जुड़े ?

यदि आप self help group से जुड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले आप स्वयं सहायता समूह लिस्ट डाउनलोड करके देख ले . shg list मैं कितने स्वयं सहायता समूह चल रहे हैं यहां से आपको पता चल जाएगा . इसके बाद आप जिस भी स्वयं सहायता समूह में जुड़ना चाहते हैं . उसे स्वयं सहायता समूह के सिर से मिले और बोले कि हमें आपके समूह में जुड़ना है,  तो यदि वहां परसीट खाली होगी . तो आपको जोड़ने की प्रक्रिया बता दी जाएगी . swayam sahayata samuh ki list kaise dekhe यह यहां पर जान चुके हैं .

स्वयं सहायता समूह वेतन या सैलरी

सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने के बाद महिलाओं को जानकारी न होने के कारण उन्हें लगता है कि स्वयं सहायता समूह में सरकार सैलरी भी प्रदान करती है , लेकिन सरकार के द्वारा सीधे स्वयं सहायता समूह को किसी भी प्रकार की वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है . लेकिन सरकार स्वयं सहायता समूह को कम ब्याज पर ऋण प्रदान करती है जिससे महिलाएं अपना रोजगार शुरू कर सकती हैं .

स्वयं सहायता समूह से संबंधित आपके सवाल

स्वयं सहायता समूह क्या है और इसके क्या फायदे क्या हैं  ?

भारत सरकार ने National Rural Livelihood Mission (NRLM) के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक मुहिम चला रखी है . जिसमें ग्राम पंचायत की 8 से 10 महिलाओं का एक संगठन बनाया जाता है . इसे स्वयं सहायता समूह – SHG कहा जाता है . Self Help Group फायदे यह है कि महिलाएं अपने बचत करके वह सरकार के द्वारा कम ब्याज पर ऋण प्रदान करके अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं .

स्वयं सहायता समूह से कौन सी नौकरी मिलती हैं ?

सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सेल्फ हेल्प ग्रुप से सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर बीसी सखी, बैंक सखी, मनरेगा महिला मेंट आदि जैसी विभिन्न प्रकार की नौकरीप्रदान करती है .

1 thought on “swayam sahayata samuh ki list kaise dekhe – स्वयं सहायता समूह लिस्ट कैसे निकाले 2024 ”

Leave a Comment