pm awas yojana gramin online apply 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2025 के लिए Awass Plus App के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं | यदि आप भी देश के किसी भी राज्य में क्यों ना रहते हो ,आप बहुत आसानी से पीएम आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन अप्लाई 2025 कर सकते हैं | इसके पहले ग्रामीण आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन नहीं होते थे ,लेकिन अब की बार सरकार ने एक Awaas+ App को बनाया है | जिसके माध्यम से लाभार्थी खुद ही आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | आज के इस पोस्ट में हम आपको PMAY-G 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं |
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहतगरीब परिवारों को 1.2 lakh रुपए पक्का घर बनाने के लिए दिया जाता है | इसके लिए सरकार ने देश भर के सभी जरूरतमंद लाभार्थियों की नई सूची बनाने के लिए आदेश जारी कर दिया है | प्रत्येक गांव में ऐसे लाभार्थी जो अति गरीबी में रह रहे हैं उनकी पीएम आवास योजना ग्रामीण 2025 लिस्ट बनाई जा रही है |
Table of Contents
pm awas yojana gramin online apply 2025 (PMAY-G)
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के लिए आवास प्लस मोबाइल ऐप का उपयोग करके लाभार्थी खुद ही ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | ग्रामीण आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के प्रक्रिया को हमने चरण वध नीचे समझाया है | जान लेते हैं कि pm awas yojana gramin online apply 2025 करने की प्रक्रिया क्या है |
Farmer Registry Last Daete : click
चरण 1 : Awaas+ ऐप डाउनलोड करें
- Awaas+ App & Aadhar Face RD App को सबसे पहले डाउनलोड करना होगा | एप्लीकेशन आप Google Play Store या प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं |
- मैं आपको दोनों एप्लीकेशन की लिंक नीचे प्रदान कर रहा हूं | दोनों एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन पर इन्हें इंस्टॉल कर लेना है |
- Awass+ App or PMAY G Application : Click
- Aadhar Face RD App : Click
चरण 2: ऐप में लॉगिन करें
Awass Plus Self survey
- अब आपको आवास प्लस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके उसे ओपन करना होगा |
- Awass Plus Open करते ही आपको कुछ परमिशन देनी होगी
- आपको आवाज प्लस 2024 एप्लीकेशन पर Login करने के लिए 2 ऑप्शन दिखेंगे Assisted survey या self survey
- आपको सेल्फ सर्वे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके लाभार्थी का आधार नंबर डालकर ऑथेंटिकेट करना है |
- ऑथेंटिकेशन करते समय आपका मोबाइल का कैमरा ऑटोमेटिक चालू हो जाएगा और आपको अपना फेस दिखा करके अखंड कट करना है |
- इसके बाद आपसे आपका राज्य जिला ब्लॉक पंचायत की जानकारी मांगी जाएगी|
- अब आपको अन्य जानकारी भर करके फाइनल सबमिट कर देना है |
Note: जब आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में खुद से ऑनलाइन आवेदन कर रहे होंगे, तो हो सकता है इस एप्लीकेशन से आपके राज्य में आवेदन ना हो रहे हो | तब आपको दोस्तों दूसरा मेथड अपनाना होगा | इसके लिए आपको अपनी ग्राम पंचायत पर जा करके ग्राम सचिव ग्राम प्रधान या कंप्यूटर ऑपरेटर से आवास योजना ग्रामीण 2025 के लिए आवेदन करना होगा |
Awass Plus Assisted survey के माध्यम से ग्रामीण आवास योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन
- Awass Plus ऐप को लोगिन करने के बाद नए लाभार्थीविकल्प पर जाएं |
- आपको लाभार्थी की आवेदन की जानकारी भरनी होगी जैसे कि नाम आधार नंबर परिवार में सदस्यों की संख्या आई का विवरण भूमि या घर की स्थिति |
- अब आपको लाभार्थी का आधार कार्ड राशन कार्ड बम से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे |
- आरती की सभी सही जानकारी भरने के बाद फाइनल सबमिट करना है |
- ग्रामीण आवास योजना फॉर्म 2025 फाइनल सबमिट होने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर दे दिया जाएगा |
- Reference Number से आप कभी भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण फॉर्म 2025 की स्थिति की जांच कर सकते हैं |
- कुछ समय बाद आपके घर पर सचिव या कुछ अन्य अधिकारियों के द्वारा फिजिकल सर्वे किया जाएगा |
- सर्वे में यह निश्चित किया जाएगा कि आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2025 के लिएउपयुक्त लाभार्थी है या नहीं |
- यदि आप pm awas yojana gramin online apply 2025 के लिए लाभार्थी है तो आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2025 नई सूची में शामिल कर लिया जाएगा |
- इसके उपरांत कुछ दिनों में आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2025 का लाभ दिया जाएगा |
यह भी पढ़ें : भू आधार विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या क्या है
यह भी पढ़ें : यूपी लेबर कार्ड / श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024
1 thought on “pm awas yojana gramin online apply 2025 / ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें”