गांव या शहर में Amazon Delivery Franchise घर बैठे अप्लाई कैसे करें

यदि आप भी अपने गांव या शहर में Amazon Delivery Franchise Kaise Le की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट पर संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है | अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी अप्लाई कैसे कर सकते हैं ,हम आपके यहां पर बताने वाले हैं | amazon franchise business करने के लिए आपको amazon logistics franchise की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन करना होगा | अमेजॉन के साथ जुड़कर के आप देश और विदेश सभी जगह फ्रेंचाइजी मॉडल को खोल सकते हैं | आपको इस पोस्ट में हम बताएंगे कि amazon delivery service partner आप कैसे बन सकते हैं |

Amazon Delivery Franchise Business करने के लिए कितना पैसा लगाना होगा ?

ई-कॉमर्स प्रोडक्ट डिलीवरी का बिजनेस सेटअप करने में आपको कितना पैसा लगाना होगा | amazon logistics franchise india स्टार्ट करने के लिए कम से कम आपको 1.5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा | दोस्तों यह अमेजॉन लॉजिस्टिक वेबसाइट पर बताया गया डाटा है | यह डाटा कम से कम है इससे अधिक पैसा लगने की पूरी संभावना है |

यह भी पढ़ें : भू आधार विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या क्या है

यह भी पढ़ें : यूपी लेबर कार्ड / श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024

Amazon Delivery Franchise से कितना कमा सकते हैं ?

यदि आप अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी का काम लेकर केशुरू करते हैं | तब आप amazon courier franchise के जरिए साल भर में लगभग 1.5 करोड़ से लेकर के 3.6 करोड रुपए का रेवेन्यू जेनरेट करेंगे | इस हिसाब से आपका जो प्रॉफिट होगा वह लगभग 19.2 लाख रुपए से लेकर के 36.5 लाख रुपए हो सकता है |

Amazon Delivery Service Partner बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको बहुत ही नॉर्मल से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है | इसके लिए सबसे पहले अमेजॉन लॉजिस्टिक्स की ऑफिशल वेबसाइट (https://logistics.amazon.in/) पर जाकर के अकाउंट बनाना होता है | जिसमें आपको अपना आधार पैनयह नॉर्मल सी डिटेल देनी होती है | अकाउंट बनाने के बाद आपको तीन से चार हफ्तों में यदि उसे एरिया में डिलीवरी पार्टनर की आवश्यकता है तो अमेजॉन संपर्क करता है | इसके बाद आपकी ट्रेनिंग वगैरह कर करके आपको काम दिया जाता है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Amazon Delivery Franchise Kaise Le / अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेने के लिए फॉर्म कैसे भरे ?

यदि आप अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी का बिजनेस अपने गांव या शहर में करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेनी होती है | अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी कैसे लें इसके लिए नीचे मैंने कुछ टिप्स बताए हैं | इन स्टेप्स की सहायता से आप घर बैठे अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको अमेजॉन लॉजिस्टिक्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • अब आपको इस प्रकार का पेज खुलकर आएगा जिसमें Apply Now पर क्लिक करना है |
amazon delivery franchise
  • यहां पर आपके अकाउंट क्रिएट करने के लिए बोलेगा तो आपको Create An Account पर क्लिक करना है |
amazon franchise business
  • आपके सामने Amazon Delivery Franchise Registration Form खुलकर आएगा इसे आपको भली-भांति भरना है |
amazon courier franchise registration form
  • अब आपके लॉगिन करके मांगी की सभी जानकारी भर के सबमिट कर देना है |
  • 2 से 3 हफ्तों में आपको अमेजॉन की तरफ से संपर्क किया जाएगा |
  • यदि आप उनके डिलीवरी फ्रेंचाइजी मॉडल के लिए fit बैठे हैं तो आपको कॉल करके बताया जाएगा |
  • उसके बाद आपको अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी ट्रेनिंग करवाई जाएगी |
  • इस ट्रेनिंग के दौरान आपको सभी चीजसिखाई जाएंगी |

क्या करना होता है Amazon Logistic Franchise मैं ?

आपके मन में यह सवाल हो सकता है कि Amazon Delivery Franchise लेने के बाद करना क्या होता है तो उसके लिए हम आपको कुछ पॉइंट नीचे बता रहे हैं |

1. Set up your business

सबसे पहले आपको अपने बिजनेस को सेटअप करना होगा | जिसमें की आपको सबसे पहलेडिलीवरी करने के लिए ट्रांसपोर्ट वाहनों की आवश्यकता होगी | आपको मैनपावर की आवश्यकता होगी | आपको कंप्यूटर प्रिंटर स्कैनर इन की आवश्यकता होगी | इन सभी चीजों के साथ अपने बिजनेस को सेटअप करना है | 

2. Build your team

यह काम आपका प्रोडक्ट डिलीवरी से संबंधित है तो आपको अपनी एक अच्छी टीम बनानी होगी | उसे टीम में सबसे अच्छे ड्राइवर को हायर करना होगा ,जो आपके प्रोडक्ट को समय रहते हुए कस्टमर को पहुंच सके | 

3. Deliver parcels

जबआप पार्सल को डिलीवर करवाते हैं, तो आपका एकव्यक्ति लगभग 70 रूट परएक साथप्रोडक्ट को डिलीवर कर सकता है |

Leave a Comment