यदि आप भी अपने गांव या शहर में Amazon Delivery Franchise Kaise Le की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट पर संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है | अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी अप्लाई कैसे कर सकते हैं ,हम आपके यहां पर बताने वाले हैं | amazon franchise business करने के लिए आपको amazon logistics franchise की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन करना होगा | अमेजॉन के साथ जुड़कर के आप देश और विदेश सभी जगह फ्रेंचाइजी मॉडल को खोल सकते हैं | आपको इस पोस्ट में हम बताएंगे कि amazon delivery service partner आप कैसे बन सकते हैं |
Table of Contents
Amazon Delivery Franchise Business करने के लिए कितना पैसा लगाना होगा ?
ई-कॉमर्स प्रोडक्ट डिलीवरी का बिजनेस सेटअप करने में आपको कितना पैसा लगाना होगा | amazon logistics franchise india स्टार्ट करने के लिए कम से कम आपको 1.5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा | दोस्तों यह अमेजॉन लॉजिस्टिक वेबसाइट पर बताया गया डाटा है | यह डाटा कम से कम है इससे अधिक पैसा लगने की पूरी संभावना है |
यह भी पढ़ें : भू आधार विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या क्या है
यह भी पढ़ें : यूपी लेबर कार्ड / श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024
Amazon Delivery Franchise से कितना कमा सकते हैं ?
यदि आप अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी का काम लेकर केशुरू करते हैं | तब आप amazon courier franchise के जरिए साल भर में लगभग 1.5 करोड़ से लेकर के 3.6 करोड रुपए का रेवेन्यू जेनरेट करेंगे | इस हिसाब से आपका जो प्रॉफिट होगा वह लगभग 19.2 लाख रुपए से लेकर के 36.5 लाख रुपए हो सकता है |
Amazon Delivery Service Partner बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको बहुत ही नॉर्मल से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है | इसके लिए सबसे पहले अमेजॉन लॉजिस्टिक्स की ऑफिशल वेबसाइट (https://logistics.amazon.in/) पर जाकर के अकाउंट बनाना होता है | जिसमें आपको अपना आधार पैनयह नॉर्मल सी डिटेल देनी होती है | अकाउंट बनाने के बाद आपको तीन से चार हफ्तों में यदि उसे एरिया में डिलीवरी पार्टनर की आवश्यकता है तो अमेजॉन संपर्क करता है | इसके बाद आपकी ट्रेनिंग वगैरह कर करके आपको काम दिया जाता है |
Amazon Delivery Franchise Kaise Le / अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेने के लिए फॉर्म कैसे भरे ?
यदि आप अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी का बिजनेस अपने गांव या शहर में करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेनी होती है | अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी कैसे लें इसके लिए नीचे मैंने कुछ टिप्स बताए हैं | इन स्टेप्स की सहायता से आप घर बैठे अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको अमेजॉन लॉजिस्टिक्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
- अब आपको इस प्रकार का पेज खुलकर आएगा जिसमें Apply Now पर क्लिक करना है |
- यहां पर आपके अकाउंट क्रिएट करने के लिए बोलेगा तो आपको Create An Account पर क्लिक करना है |
- आपके सामने Amazon Delivery Franchise Registration Form खुलकर आएगा इसे आपको भली-भांति भरना है |
- अब आपके लॉगिन करके मांगी की सभी जानकारी भर के सबमिट कर देना है |
- 2 से 3 हफ्तों में आपको अमेजॉन की तरफ से संपर्क किया जाएगा |
- यदि आप उनके डिलीवरी फ्रेंचाइजी मॉडल के लिए fit बैठे हैं तो आपको कॉल करके बताया जाएगा |
- उसके बाद आपको अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी ट्रेनिंग करवाई जाएगी |
- इस ट्रेनिंग के दौरान आपको सभी चीजसिखाई जाएंगी |
क्या करना होता है Amazon Logistic Franchise मैं ?
आपके मन में यह सवाल हो सकता है कि Amazon Delivery Franchise लेने के बाद करना क्या होता है तो उसके लिए हम आपको कुछ पॉइंट नीचे बता रहे हैं |
1. Set up your business
सबसे पहले आपको अपने बिजनेस को सेटअप करना होगा | जिसमें की आपको सबसे पहलेडिलीवरी करने के लिए ट्रांसपोर्ट वाहनों की आवश्यकता होगी | आपको मैनपावर की आवश्यकता होगी | आपको कंप्यूटर प्रिंटर स्कैनर इन की आवश्यकता होगी | इन सभी चीजों के साथ अपने बिजनेस को सेटअप करना है |
2. Build your team
यह काम आपका प्रोडक्ट डिलीवरी से संबंधित है तो आपको अपनी एक अच्छी टीम बनानी होगी | उसे टीम में सबसे अच्छे ड्राइवर को हायर करना होगा ,जो आपके प्रोडक्ट को समय रहते हुए कस्टमर को पहुंच सके |
3. Deliver parcels
जबआप पार्सल को डिलीवर करवाते हैं, तो आपका एकव्यक्ति लगभग 70 रूट परएक साथप्रोडक्ट को डिलीवर कर सकता है |