Aadhar Exam Supervisor Certificate Registration 2024 | Aadhar Supervisor Certificate

आप आधार सेंटर 2024 खोलना चाहते हैं, तो आपको आधार एक्जाम सुपरवाइजर सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन 2024 (Aadhar Exam Supervisor Certificate Registration 2024) करना होगा ! हम आपको इस पोस्ट में आज बताने वाले हैं कैसे आप आधार एक्जाम न्यू पोर्टल (Aadhar Exam New Portal) से आवेदन कर सकते हैं ! 

यदि आप Aadhar Kendra खोलने की चाहत रखते हैं ,तो सबसे पहले आपको आधार एक्जाम पास करना होगा ! जब आप आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट एक्जाम अप्लाई ऑनलाइन कर लेते हैं ! इसके बाद आपको Aadhaar Supervisor/Operator Certificate (आधार सुपरवाइजर ऑपरेटर सर्टिफिकेट) दिया जाता है ! जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने गांव में Aadhar Center 2024 खोल सकते हैं !

Aadhar Exam Supervisor Certificate Registration 2024 क्या है ?

यदि आप एक सीएससी केंद्र संचालक (CSC) है तो आप Aadhar का काम कर सकते हैं ! आधार का काम करने के लिए सबसे पहले आधार एग्जाम देना होता है ! भारत सरकार और यूआइडीएआइ ने aadhar exam test के लिए एक नया कोर्स तैयार किया है ! पहले हम लोग आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट बनाने के लिए NSEIT की वेबसाइट पर जाकर बनाते थे ! अभी भी आप Aadhar Supervisor Registration 2024 NSEIT Exam से जाकर बना पाते हैं ! लेकिन वहां पर अब आपको LMS Certificate मांगा जाता है ! यदि आप LMS Certificate Kya Hai जानना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करें !

Aadhar Exam Supervisor Certificate Registration 2024 Overview

Post NameAadhar Exam Supervisor Certificate Registration 2024
Post TypeAadhar Exam Certificate
Aadhar Exam Fees1598
ModeOnline
Aadhar Exam New Portal WebsiteClick
Aadhar Supervisor Certificate Downloadhttps://admin.skillindiadigital.gov.in/UIDAI

Aadhar Exam New Portal Skill India and UIDAI

आधार ऑपरेटर सुपरवाइजर सर्टिफिकेट बनाने के लिए जो भारत सरकार और UIDAI में नया पोर्टल स्टार्ट किया है ! वहां से भी आप Aadhar Exam Supervisor Certificate Registration 2024 कर सकते हैं ! Aadhar Exam New Portal Skill India and UIDAI के द्वारा तैयार किया गया है ! यहां पर आप आधार केंद्र खोलने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी ले पाएंगे !

Aadhar Supervisor Certificate Registration from New Portal

यदि आप Aadhar Operator and Supervisor Certificate लिखना चाहते हैं तो आपको इस नए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होगी ! Aadhar Exam New Portal Registration 2024 करने के लिए आपको निम्न शर्तों को मनाना होगा !

  • इस नए आधार एक्जाम पोर्टल (New Aadhar Exam Portal) पर आप तभी रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे जब आप active Registrar/Enrolment Agency of UIDAI ने आपको अप्रूवल दिया हो ! 
  • Active Registrar/Enrolment Agency of UIDAI बिना Approval आप Aadhar Exam Supervisor Certificate Registration 2024 के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं !  
  • इस पोर्टल पर अभी केवल  training and certification for the job role of ‘Aadhaar Enrolment and Update Operator’ के लिए ही आवेदन कर पाएंगे !
  • अभी इस पोर्टल पर केवल कुछ राज्यों के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं !

Aadhar Exam Supervisor Certificate Registration 2024 Training Process

Aadhar Exam Certificate Training इस पोर्टल पर कुछ इस प्रकार है ! पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको यह पॉइंट जाने ना बेहद ही आवश्यक है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • जब अभ्यर्थी aadhar exam test के लिए इस पोर्टल पर इनरोल करता है ,और वह फीस का भुगतान कर देता है ,तो उसे 6 महीना के अंदर ट्रेनिंग पूरी करनी होती है ! 
  • यदि अभ्यर्थी 6 महीना के अंदर ट्रेनिंग पूरी नहीं कर पता हैतो उसे दोबारा से फीस का भुगतान करना पड़ सकता है ! 
  • यदि अभ्यर्थी को ट्रेनिंग की डेट मिल जाती है तो उसे 90 दिनों के अंदर ट्रेनिंग पूरी करनी होती है ! 
  • ऐसा न करने पर अभ्यर्थी का Supervisor Certificate Registration निरस्त कर दिया जाता है !

Aadhaar Supervisor Operator Certificate Registration 2024 Education Qualification

Aadhaar enrolment and Update Operator एग्जाम में आवेदन करने के लिए आपको निम्न Qualification की आवश्यकता होती है !

  1. 12th (Intermediate), Or
  2. 2 years ITI (10+2), Or
  3. 3 years Diploma (10+3)
  4. Only in case of IPPB/Anganwadi Asha Worker – 10th (Matriculation)

Read Also :

Aadhar Supervisor Exam Online Document

Aadhar Supervisor Exam Online आवेदन करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी !

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड 
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 
  • अभ्यर्थी की आयु 18 साल से अधिक

How to Download Authorization Letter of Aadhar Supervisor Certificate

जब आप ऑनलाइन आवेदन करने इस पोर्टल पर जाते हैं तो आपसे Authorization Letter मांगा जाता है ! यह Aadhar Center Authorization Letter आपको आपकी एजेंसी प्रदान करेगी ! जहां से भी आप आधार का काम ले रहे हैं इस एजेंसी से आपको ऑथराइजेशन लेटर दिया जाएगा ! इस Authorization Letter पर आपको ‘Registrar Code’ लिखा होना बहुत ही आवश्यक है ! इस लेटर को आपको 1MB साइज बनाकर अपलोड करना होगा ! इसे आपको PDF, JPG, JPEG, PNG फॉर्मेट में बनाने के बाद ही अपलोड करना है !

Aadhaar Supervisor Operator Certificate Registration 2024 Fees

Aadhar Supervisor Exam Online अप्लाई करने पर आपको फीस का भुगतान करना होता है ! Aadhar Supervisor Certificate Fees कुछ इस प्रकार है

  • यदि आप पहली बार ऐसे एग्जाम में आवेदन कर रहे हैं तो आपको 1598 rs (including 18% GST) भुगतान करना होगा !
  • दूसरी बार आवेदन कर रहे हैं अभ्यर्थियों को Rs 899 (including 18% GST) भुगतान करना होगा !

यदि आप retest  देते हैं तो फीस कुछ इस प्रकार है

  • Online reassessment fee: Rs 100 for every attempt
  • Certification reassessment fee: Rs 399 for every attempt.
  • Re-certification reassessment fee: Rs 199 for every attempt

Aadhar Exam Supervisor Certificate Registration 2024 Process

आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट नए पोर्टल सेऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है !

Aadhar Exam Supervisor Certificate Registration 2024 Portal
  • अब आपको रजिस्टर पर क्लिक करना है !
  • आपके आवेदन करने से पहले सभी T&MC को भाली वाड़ी पढ़ लेना है !
  • आपके सामने Aadhar Exam Supervisor Certificate Registration 2024 Form
  • खुलकर आ जाएगा !
Aadhar Exam Supervisor Certificate Registration Form
  • अब आपको सभी आवश्यक जानकारी इस फॉर्म में भर देनी है !
  • जानकारी भरने को प्रात आपको सबमिट कर कर रजिस्ट्रेशन कर लेना है !
  • इस प्रकार से आप आसानी से आधार ऑपरेटर या सुपरवाइजर सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे !

Aadhaar Supervisor / Operator Exam Helpline Number

Toll free number for any queries: +91 – 88000 – 55555 / 1800-123-9626 (Monday- Saturday 9 AM to 6 PM). Email: uidaitraininghelpdesk@gmail.com 

Aadhar Exam Supervisor Certificate Registration 2024 FAQ

Aadhar Exam क्या है ?

यदि आप आधार का काम करना चाहते हैं तो आपको आधार एग्जाम देना होता है ?

aadhar exam test फीस क्या है ?

सके लिए आपको 1598 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करना होता है !

Adhar Supervisor Certificate कैसे बनाएं ?

आपको आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनाने के लिए आधार एक्जाम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा !

Leave a Comment