UDID Card Kya Hai : यदि आप या आपके घर का कोई सदस्य शारीरिक या मानसिक रूप से विकलांग है, तो आप जल्द से जल्द भारत सरकार के UDID Certificate बनवा लेना चाहिए ! विशिष्ट विकलांगता आईडी (यूडीआईडी) से आपको सरकार विभिन्न प्रकार के आर्थिक व सामाजिक लाभ प्रदान करती रहती है ! सबसे पहले आज हमें इस पोस्ट में यह जानेंगे कि UDID Card Kya Hai ,udid card apply online और udid card download कैसे कर पाएंगे !
इसके अलावा आप यदि विकलांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate) कैसे बनवा सकते हैं इसके विषय में भी जानकारी चाहते हैं तो हम आपको विस्तृत जानकारी देने वाले हैं ! सरकार के द्वारा शुरूकिए गए UDID Website or Portal से आप आसानी से Digital UDID Certificate बना सकते हैं ! साथ ही आप इसी पोर्टल से इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं !
Table of Contents
UDID Card क्या है ?
भारत सरकार उन व्यक्तियों को विशेष रूप से आर्थिक व सामाजिक लाभ प्रदान करने के लिए एक कार्ड बनाती है, जो जन्म या जन्म के बाद विकलांग हो जाते हैं ! इस कार्ड को ही UDID Card कहा जाता है ! इस कार्ड की मदद सेशारीरिक या मानसिक व्यक्तिकी एक अलग पहचान हो जाती है! जिससे सरकार उसे विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान कर पाती है !
यदि कोई व्यक्ति जन्म या जन्म के बाद अपंग हो जाता है,तो उसे विशेष दर्जा देने के लिए सरकार Unique disability id Card उस व्यक्ति का जारी करती है ! यह कार्ड उसे व्यक्ति को समझ में एक अलग पहचान दिलाता है इसलिए इसे UDID Card/Certificate नाम दिया गया है !
Eligibility of UDID Card : यूडीआईडी कार्ड बनवाने की पात्रता
यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि यूडी आईडी कार्ड बनवाने की पात्रता क्या है तो हम आपको इस पोस्ट में जानकारी प्रदान करने वाले हैं !
- उसे व्यक्ति को सबसे पहले भारत का नागरिक होना आवश्यक है !
- वह व्यक्ति जन्म सेया जन्म के बादकिसी भी अंग से अपंग या विकलांग होना चाहिए !
- उसकी विकलांगता किसी भी सरकारी अस्पताल से प्रमाणित होनी चाहिए ! केवल विकलांग व्यक्ति ही UDID Certificate बनवा सकते हैं !
Read Also :
- Ayushman Card ka Balance Kaise Check – आयुष्मान कार्ड में बचे हुए पैसे कैसे चेक करें ?
- Pani Tanki Operator Job – गांव की टंकी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी वेतन ₹10000 आवेदन कैसे करें ?
- KCC Karaj Mafi Yojana 2024 – किसानों का केसीसी का कर्ज होगा मैप जाने पूरी अपडेट ?
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate Online Apply) ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- घर बैठे कमाए लाखों रुपए- इंटरनेशनल ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ?
Benefits of UDID Card : UDID Card के फायदे
यदि आप या आपका कोई रिश्तेदार शारीरिक मानसिक रूप से विकलांग है, तो आपको Unique disability id कार्ड भारत सरकार के द्वारा बनाया जाता है ! उसे बलवान लेना चाहिए, क्योंकि उसके उसे व्यक्ति को विशेष प्रकार के लाभ सरकार प्रदान करती है ! UDID Card को इस प्रकार फायदा दिया जाता है
- नौकरी में आरक्षण
- शिक्षा में आरक्षण
- राज्य सरकार के द्वारा प्रतिमा पेंशन
- शादी अनुदान
- रेलवे किराया में छूट
- रोड बेस बसों के किराए में छूट
How to Apply for UDID Card Online
यदि आप udid card apply online करना चाहते हैं तो हम आपको स्टेप बाय स्टेपइस पोस्ट में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं !
- सबसे पहले आपको UDID की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
- अब आपको Unique Disability ID (UDID) Apply Now पर क्लिक करना है !
- आपके सामने UDID रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा !
- अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरनी है !
- फॉर्म को भरते समय आपको जांच करने के लिए अस्पताल का नामजरूर भरना है !
- सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको इस फॉर्म को सबमिट कर देना है !
- किस प्रकार से आप आसानी से UDID Card Online Apply कर पाएंगे !
How to Check UDID Card Status Online
यदि आपने विकलांग प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है ! अब आप अपना UDID Status ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आप इस प्रकार कर सकते हैं !
- सबसे पहले आपको UDID की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
- अब आपको Unique Disability ID (UDID) Track Your Application
- पर क्लिक करना है !अब आपको इनमें से कोई एक UDID Number,Mobile Number,Enrollment Number, Aadhaar Number enter करके अपना स्टेटस चेक कर लेना है !
How to Download UDID Card Online
यदि आपका किसी कारण वश Unique Disability ID हो जाता है ! आपका विकलांग प्रमाण पत्र नया बनाया और आप उसे ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं ! तो आप यह काम भी घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे बताए गए प्रोसेस के अनुसार चलना होगा !
- सबसे पहले आपको UDID की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
- अब आपको PwD login बटन पर क्लिक करके लोगों करना है !
- अब आप अपनी प्रोफाइल में लॉगिन हो जाएंगे! लोगों होने के उपरांत आप UDID Card Download कर सकते हैं !