यदि आप (Apply for csc center online) एक नया सीएससी सेंटर खोलना चाहते हैं ! तो आपको मैं आज बताने वाला हूं कि आप बहुत ही आसानी से नए सीएससी सेंटर के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं !
Table of Contents
What is CSC ( सीएससी क्या है ) :
CSC का पूरा नाम Common Service Center हैं ! CSC (सीएससी ) को आप एक कंप्यूटर सेंटर भी कह सकते हैं ! आपको पता होगा कंप्यूटर सेंटर में बहुत सारी सेवाएं आपको मिलती है ! उसी तरह Common Service Centerddigit में आपको बहुत सारी सर्विसेज दी जाती है ! जैसे गवर्नमेंट स्कीम ,स्वास्थ्य स्कीम, इंश्योरेंस , बैंकिंग , ट्रैवलिंग आदि !
India post E-Commerce portal account registration / login
What is CSC scheme ( सीएससी स्कीम क्या है ) :
Common Service Center कॉमन सर्विसेज सेंटर (सीएससी) कार्यक्रम भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की पहल है ! यह सीएससी के माध्यम से नागरिकों को सेवाओं की डिलीवरी के लिए एक केंद्रीकृत सहयोगी ढांचा प्रदान करता है (How to Apply for csc center online) !
What is CSC SPV (सीएससी एसपीवी क्या है ) :
सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड कॉमन सर्विसेज सेंटर स्कीम के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए ! भारत सरकार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमआईटीवाई) द्वारा कंपनी अधिनियम, 1 9 56 के तहत एक विशेष प्रयोजन (सीएससी एसपीवी) शामिल है !
What is CSC VLE ( सीएससी वीएलई क्या हैं ) :
CSC और VLE दोनों अलग अलग नाम हैं ! जैसा की आप जानते हैं , CSC का पूरा नाम common service Centre हैं ! अब यदि आप किसी भी सेण्टर को चलाना चाहते हैं तो उसमे एक व्यक्ति की जरुरुत होती हैं ! Common Service Center को जो व्यक्ति संचालित करता हैं उसे हम VLE कहते हैं ! VLE पूरा नाम Village Level Entrepreneur हैं ! VLE को हिंदी में हम ग्राम लेवल उद्यमी कहते हैं ! सीएससी का संचालन गांव स्तर उद्यमी (वीएलई) द्वारा किया जाता है !
what is digital seva kendra ( डिजिटल सेवा केंद्र क्या हैं ) :
Digital Seva Portal , CSC की एक वेबसाइट हैं ! सीएससी भारत के गांवों को विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सेवाओं के वितरण के लिए पहुंच बिंदु हैं ! जिससे डिजिटल और वित्तीय समावेशी समाज में योगदान मिलता है ! वीएलई गांव स्तर उद्यमी है ! जो सीएससी आउटलेट से अंतिम उपभोक्ताओं को विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी सेवाएं प्रदान करता है !
What is CSC ID ( सीएससी आईडी क्या हैं ) :
CSC ID , Digital Seva Portal में लॉग इन करने के लिए एक यूजर नाम होता हैं ! CSC ID या CSC user name और पासवर्ड डाल कर हम Digital Seva Portal में लिगिन करते हैं (How to Apply for csc center online) !
What is OMT ID ( ओएम्टी आईडी क्या हैं ) :
OMT का दूसरा नाम CSC ID हैं ! स्टार्टिंग में CSC ID को ही OMT ID नाम से जानते थे ! अब उसको CSC ID ही बोलते हैं !
How to Apply for csc center online :
1.open the csc registration portal https://register.csc.gov.in/
2.click on New VLE Registratin -> Click Here to Register
3.Enter the Aadhar Number ,Applicant Name and captcha code in required box.
4.After that choose the authentication Option from IRIS/ Finger Print/ One Time Password .
5. Click on Submit Button.
6. Now your Adhar number is verified by sending otp by sms and email click on Genrate otp. After entring otp click on vlidate otp.
7. आपकी जानकारी आधार कार्ड से भर ली जाएगी जो नहीं भरा हैं उसे भरे !
8. Fill the Residetial Detail in Required Box.Upload proof of identity (POI) and proof fo Adress (POA). (अपना पता भरे ) !
9. आप अपने csc सेंटर का क्या नाम रखना चाहते है वो भरे !
10.अपनी बैंक की जानकारी भरे और पैन कार्ड , कैंसल चेक भी अपलोड करे !
11. अपने सेंटर की जिओटैग फोटो अपलोड करे !
12. Fill the Center Infrastructure Detail in Required Box. !
13. Now all Box Checked and save .
14. At last you can preview you all data.if any data is incorrect then goto edit otherwise go to
submit you form Button.
अब आप को रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा ! जिसकी सहायता से आप अपना स्टेटस लगतार चेक कर सकते !
CSC user name ID password
Hello bhai csc id leni hai hame
Top article, Sir !!
Mujhe csc id chahiye
Hello sri mai u,p jaja jahta hu please mai Surat Gujarat me hu
Hello sir CSC ID leni hai
I want to open dudh dairy