download e gram swaraj app ,e gram swaraj app कैसे इस्तेमाल करें
जहां गांव एक तरफ डिजिटल हो रहा है , उसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गांव के लिए 2 योजनाओं की शुरुआत की हैं ! इन योजनाओं में प्रमुख योजना का नाम इ ग्राम स्वराज योजना है ! वहीं दूसरी योजना प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (PM Swamitva Scheme) की शुरुआत की ! ई ग्राम स्वराज योजना को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ! सरकार ने ही इ ग्राम स्वराज मोबाइल एप्लीकेशन (e gram swaraj app) ! तथा की ग्राम स्वराज पोर्टल (e gram swaraj portal www.egramswaraj.gov.in)को चालू किया है !
यह भी पढ़े : Apply for CSC center online 2020
e gram swaraj app क्या होगा
भारत सरकार की पंचायत राज मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए ! ई-ग्राम स्वराज वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन में भारत के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी सभी जानकारियां एक साथ मिलेंगी !
1. यहां ग्राम पंचायतों की प्रोफाइल, ग्राम पंचायतों के विकास के लिए प्लानिंग, बजट और उसकी एकाउंटिंग सहित अत्याधुनिक डैशबोर्ड मिलेगा !
2. ग्राम पंचायत की विकास योजना के लिए ये सिंगल प्लेटफॉर्म होगा !
3. इसके जरिए गांवों के लिए विकास योजना तैयार करना और लागू करना आसान !
download e gram swaraj app
इ ग्राम स्वराज एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड करने के लिए ,प्ले स्टोर पर जाना होगा ! तथा आपको ही इ ग्राम स्वराज एप्लीकेशन लिखकर सर्च करना होगा ! आप की इ ग्राम स्वराज एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
e gram swaraj app कैसे इस्तेमाल करें
ई ग्राम स्वराज एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें
step 1. सबसे पहले आप इ स्वराज ऐप को डाउनलोड करे !

2. अब एप्लीकेशन को इंस्टाल करके ओपन करना होगा !

3. अब आपको इसमे अपने state , district ,block और gram panchayat का नाम भरना होगा !

अब आप पाने सुविधा अनुसार ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं !
FAQ ?
ई ग्राम स्वराज एप क्या है ?
पंचायतों का लेखा-जोखा रखने वाला सिंगल डिजिटल प्लेटफार्म –इ ग्राम स्वराज ऐप है !
ई ग्राम स्वराज पोर्टल क्या है ?
पंचायत के विकास कार्यों उसके फंड और कामकाज की जानकारी रखना इ ग्राम स्वराज पोर्टल हैं !
ई ग्राम स्वराज पोर्टल वेबसाइट ?
www.egramswaraj.gov.in !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
- किसान सम्मान निधि योजना,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे
- फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
- श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन
Hi
Sir ji egram swaraj app me approved activities ka kya matlab h
jo kaam apke dwara kiye ja chuke hain
Pawan ji kya ye mere parsan ka uttar h