भारतीय डाक ने अपना ई-कॉमर्स पोर्टल शुरू किया है ! भारतीय सरकार के संचार राज्यमंत्री एंव रेल राज्यमंत्री मनोज सिंहा 14 दिसंबर 2018 इसका शुभारंभ किया ! इस पोर्टल के शुरू होने से विशाल और विश्वसनीय नेटवर्क के माध्यम से भारत की विशिष्टता को बढ़ावा मिलेगा ! इससे अब डाकघर के ग्राहकों को छोटी-छोटी चीजों के लिए डाकघर के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे ( India post E-Commerce portal account registration / login) !
Table of Contents
India post E-Commerce portal deliver product at all corner ( देश के हर कोने में होगी डिलिवरी ) :
इंडिया पोस्ट की इस पोर्टल की खास बात यह है कि यहां से खरीदे गए उत्पादों को डाक विभाग देश के हर कोने में डिलिवरी करेगा ! उत्पादों की डिलिवरी पोस्टमैन के जरिए की जाएगी ! गौरतलब है कि डाक विभाग के देश के हर छोटे से गांव-देहात में डाकघर हैं ! जिनके जरिए उत्पादों की डिलिवरी की जाएगी ! 1.55 लाख डाक घरों के माध्यम से भारतीय डाक का डिलीवरी नेटवर्क दूर-दराज के इलाकों तक है !

India post E-Commerce portal has return process ( वापसी भी हो सकेगी ) :
उन्होंने कहा कि 1.55 लाख डाक घरों के माध्यम से भारतीय डाक का डिलीवरी नेटवर्क दूर-दराज तक के गांवों में है ! भारतीय डाक के सचिव ए एन नंदा ने कहा ! ‘हम उत्पादों की वापसी की सुविधा भी प्रदान करेंगे ! जैसी सुविधा ग्राहकों को अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिलती है !’ सिन्हा ने कहा कि विभाग उत्पादों की डिलीवरी पर कड़ाई से निगरानी करेगा !
India post E-Commerce portal account registration and login process :
इंडिया पोस्ट ई-कॉमर्स पोर्टल पर अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं ! ई-कॉमर्स पोर्टल पर आप कैसे लॉगइन कर सकते हैं ! यह नीचे दिया गया !
1. सबसे पहले आपको उनकी ऑफिशल वेबसाइट ” ecom.indiapost.gov.in ” पर जाना होगा !
2. होम पेज पर आपको My Account ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
3. अब आपके सामने इस तरीके का पेज ओपन होगा ! जिसमें यदि आप नई यूजर है , तो अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! यदि आपने अकाउंट पहले से बना रखा है , तो आप लॉगिन कर सकते हैं !

4. India post E-Commerce portal पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको Register Now बटन पर क्लिक करना होगा ! जिससे India post E-Commerce portal account registration फॉर्म खुल जाएगा !

5. इस फॉर्म में आपको यह सारी डिटेल भर देनी है !और आपको सेव बटन पर क्लिक कर देना है ! अब आप इंडिया पोस्ट ई-कॉमर्स पोर्टल रजिस्टर हो चुके हैं !
India post E-Commerce portal product list( इंडिया पोस्ट ई-कॉमर्स पोर्टल निम्न उत्पाद खरीद सकते हैं ) :
1. इंडिया पोस्ट प्रोडक्ट !
2. कपड़े !
3. फैशन और ज्वेलरी !
4. बैग्स !
5. गिफ्ट !
6. बास्केट !
7. प्राकृतिक चीजें इत्यादि !
India post all service list ( इंडिया पोस्ट सर्विस ) :
इंडिया पोस्ट की सर्विस लगातार बढ़ती जा रही है ! आज की डेट में इंडिया पोस्ट निम्नलिखित सर्विसेज अपने ग्राहकों को प्रदान कर रही है !
1. स्पीड पोस्ट !
2. लॉजिस्टिक पोस्ट !
3. पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस !
4. रिटेल पोस्ट !
5. बिजनेस पार्सल !
6. पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम !
7. बिजनेस पोस्ट पार्सल !
8. इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर !
9. आई एम ओ !
10. रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस !
11. एक्सप्रेस पार्सल इत्यादि !
देशभर में इंडियापोस्ट के लगभग 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस है ! यह दुनिया का सबसे बड़ा डिसटीब्यूटर पोर्टल है ! जो आपको घर तक ई-कॉमर्स फैसिलिटी दे रहा है !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
How to Apply Driving Licence Online in India !
upi 2.0,upi based cash withdrawal atm without debit card !
NEW E-CMMERCE PORTEL APPLY
Tumko CSC ka id lena hai kaise le please contact number de humko
Me online ayurvedic medicine cells krta hu, me cash on delivery system chahta hu,
Isliye mere petients ko amount phle pay krne me problem hoti he