How to apply marriage certificate

ऑनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं :

दोस्तों शादी का सीजन चल रहा है ! सभी लोग शादियों की तैयारी में है ! लेकिन शादी करने के बाद , शादी से जुड़े कानूनी दस्तावेज पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है ! शादी के बाद मैरिज सर्टिफिकेट जरूर बनवाएं ! सुप्रीम कोर्ट ने मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य कर दिया है ! आप अपना मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन घर बैठे बना सकते हैं ! मैरिज सर्टिफिकेट के बहुत ही उपयोग है ! शादी के बाद जब आप पासपोर्ट अप्लाई करते हैं, ज्वाइंट होम लोन लेते हैं , ज्वाइंट बैंक अकाउंट खाते हैं, यह कपल वीजा बनवाते हैं ( sarkari jojana ) !

 

मैरिज सर्टिफिकेट क्या है (what is marriage certificate):

मैरिज सर्टिफिकेट कानूनी दस्तावेज है ! जिसके तहत आप शादीशुदा हैं , यह प्रमाणित होता है ! हिन्दू एक्ट के तहत अब आपको मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य हो गया है ! जिससे यह प्रूफ होता है , कि आप शादीशुदा हैं ( sarkari jojana )  !

 

How to apply marriage certificate
How to apply marriage certificate

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मैरिज सर्टिफिकेट के फायदे (Benefit of marriage certificate ):

मैरिज सर्टिफिकेट की निम्न जगह पर जरूरत पड़ती है (How to apply marriage certificate ) :
1: शादी के बाद पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए !
2: शादी के बाद ज्वाइंट बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए !
3: मैरिज सर्टिफिकेट से हस्बैंड और वाइफ को वीजा बहुत ही आसानी से मिल जाता है !
4: यदि आप विदेश में जा रहे हैं अपनी पत्नी के साथ , तो आपको मैरिज सर्टिफिकेट अति आवश्यक है !

वापस चला गया पैन कार्ड कैसे मंगवाए

 

ऑनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं  (How to apply marriage certificate ))

यदि आप मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं ! तो आप कोर्ट और राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बनवा सकते हैं ! उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश ,दिल्ली उत्तराखंड, राजस्थान ,राज्य में राज्य सरकार की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर कर आप उसको बनवा सकते हैं ! मैरिज सर्टिफिकेट प्रोसेस सभी राज्यों में लगभग एक सा ही है ( sarkari jojana ) !

 

ऑनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट कैसे अप्लाई करें (How to apply marriage certificate ):

यदि आप घर बैठे ऑनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं ! तो आप जिस राज्य में रहते हैं, उस राज्य की ई डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर जाना हो गा ! यदि हम बात करें उत्तर प्रदेश की उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर आपको जाकर इस लिंक पर क्लिक करें !इसके बाद आपको यहां पर दो ऑप्शन मिलते हैं !

 

आधार आधारित विवाह पंजीकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश :

इस व्यवस्था के अन्तर्गत विवाह पंजीकरण हेतु निम्न शर्तों की पूर्ति आवश्यक है (How to apply marriage certificate )–

1:पति एवं पत्नी दोनों के पास वैध आधार कार्ड हो तथा उनके आधार कार्ड के साथ उनका मोबाइल नम्बर दर्ज हो !
2:पति अथवा पत्नी दोनों में किसी एक की नागरिकता का भारतीय होना अनिवार्य हैं !
3:सम्बन्धित विवाह उत्तर प्रदेश राज्य क्षेत्र में सम्पन्न हुआ हो अथवा आधार कार्ड में दर्ज विवरण के अनुसार पति या पत्नी का निवास स्थान उत्तर प्रदेश राज्य के क्षेत्र में स्थित हो ( sarkari jojana ) !

आधार कार्ड बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के कैसे डाउनलोड करें

बिना आधार आधारित विवाह पंजीकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश :

1: आवेदन पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरा जाना अनिवार्य है !

2: हिन्दी में आवेदन पत्र भरने के लिए “संरचना हिन्दी टंकण टूल”, गूगल इंडिक टूल अथवा कोई भी अन्य यूनिकोड इनेबल्ड हिंदी टाइपिंग टूल को इनस्टॉल करें अथवा संलग्न हिंदी कीबोर्ड का प्रयोग करें !
3: आवेदन पत्र भरने से पूर्व निम्न तैयारी अवश्य कर लें ! नवीन छायाचित्र 40 के बी से कम साइज का जे पी जी फॉर्मेट में ! पहचान प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र का पी डी एफ फॉरमेट(अधिकतम 1 एम बी) !

4: कृपया निवास के पते में वही पता भरें जिसका प्रमाण पत्र अपलोड कर रहे हैं !
5: छायाचित्र , पहचान प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र का अपलोड किया जाना आवश्यक है !
6: मोहल्ला/गाँव के ड्रॉप डाउन के विकल्प में यदि वांछित मोहल्ला/गाँव का नाम उपलब्ध नहीं है तो उस मोहल्ला/गाँव का नाम पते के विकल्प में भर दें !

7: पूर्ण विवरण भरने के पश्चात कृपया पूर्वालोकन में भरे हुए पत्र को पूर्ण रूप से भली भांति जांच लें , यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो सम्बंधित विकल्प पर जाकर सही करें एवं एक बार पुनः पूर्वालोकन में पूर्ण विवरण को जांच कर पूर्ण सुरक्षित करें !

8:प्रपत्र को पूर्ण रूप से सुरक्षित करने के उपरान्त आवेदन पत्र संख्या एवं पासवर्ड दिया जाएगा। कृपया आवेदन पत्र संख्या एवं पासवर्ड को संभाल कर रखें !
9: प्रपत्र को पूर्ण रूप से सुरक्षित करने के पश्चात रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन अथवा सम्बंधित कार्यालय में जाकर किया जा सकता है !
10:ऑनलाइन भुगतान के लिए सम्बंधित विकल्प का चयन करें। ऑनलाइन भुगतान अभी सिर्फ नेट बैंकिंग के द्धारा ही संभव है !

11:भुगतान के पश्चात “भुगतान पावती” का प्रिन्ट ऑउट लें !

 

खाद बीज व कीटनाशक लाइसेंस

मैरिज सर्टिफिकेट के लिए डाक्यूमेंट्स (How to apply marriage certificate ):

मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए , सबसे पहले आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा ! इस फॉर्म को प्रिंट करके ,आपको इस फॉर्म के साथ निम्न दस्तावेज लेकर विवाह कार्यालय जाना होता है !
1: एप्लीकेशन फॉर्म !
2: एड्रेस प्रूफ -हस्बैंड और वाइफ दोनों का
3: जन्मतिथि प्रमाण पत्र !
4: हस्बैंड और वाइफ की दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ !
5: एक शादी की फोटोग्राफ !
6: आधार कार्ड (How to apply marriage certificate )!
7: सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी सेल्फ अटेस्टेड होनी चाहिए ( sarkari jojana ) !

 

यदि आप लाइव ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरते हैं ! यह जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं !

 

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी , हमें कमेंट करके जरूर बताएं ! अपने दोस्तों को यह आर्टिकल शेयर करें जिसमें वह भी मैरिज सर्टिफिकेट बनवा सके !

धन्यवाद !!