How to Apply Driving Licence Online in India

How to Apply Driving Licence Online ( ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे अप्लाई कैरे ) :

 यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं ! तो मैं आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप गाइड करने वाला हूं ! आप कैसे घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कर (How to Apply Driving Licence Online in India) सकते हैं ! और बहुत ही आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं !

Driving Licence
Driving Licence

 

How can Apply Driving Licence Online (ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे अप्लाई कर सकते हैं ):

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के माध्यम से भारत सरकार ने देश के कई राज्यों में हजारों ड्राइविंग परमिट के कंप्यूटरीकरण को सक्षम बनाया है ! इसने न केवल ऑनलाइन लाइसेंस आवेदन सक्षम किया है ! बल्कि लाइसेंस नवीनीकरण और अन्य संबंधित चीजों के बीच डुप्लिकेट लाइसेंस का लाभ उठाया है ! Driving Licence के लिए आवेदन करना एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है ! दशकों प हले के विपरीत, लोग अब ऑनलाइन जा सकते हैं ! और कुछ सेकंड में Driving Licence के लिए आवेदन कर सकते हैं !अपने डीएल आवेदन जमा करने के लिए आपको लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं है !

 

Full Process for Apply Online Driving Licence :

1. Driving Licence बनवाने के लिए सबसे पहले आपको लर्नर लाइसेंस की जरूरत होगी ! इसे आप 16 वर्ष उम्र के बाद ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं !
2.इसके बाद आपको परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट website पर जाना होगा

  • आप जिस राज्य से हैं उसे चुन ले  !

 

इसके बाद आपके सामने ऐसा पोर्टल खुलेगा !

 

How to Apply Driving Licence Online
Driving Licence

 

3.अब आप लेफ्ट साइड में देखेंगे , Driving Licence का एक ऑप्शन आ रहा होगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है , इससे ड्रॉप डाउन मेनू खुल जाएगा ! और आपको लर्निंग लाइसेंस पर क्लिक करना होगा !

How to apply Driving License online
How to apply Driving License online

 

4.आप लर्नर लाइसेंस पर क्लिक करेंगे , आपके सामने इस तरीके का पोर्टल खुलेगा !

 

How to apply Driving License online
Driving License

 

5. अब आप Contineu बटन पर क्लिक करेंगे ! तो आपके सामने ऐसा पोर्टल दिखेगा ! जिसमें आपको लर्नर लाइसेंस पर चेक मार्क लगाकर सबमिट कर देना है ! और कुछ भी आपको यहां पर नहीं भरना है !

How to apply Driving License online
Driving License

 

6.अब आपके सामने लर्नर लाइसेंस का एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा ! जिसको आप को बहुत ही सावधानीपूर्वक भरना होगा ! जिस में आपको सबसे पहले अपना स्टेट चुनना होगा ! आरटीओ ऑफिस , इसके बाद पर्सनल जानकारी देनी होगी ! अपना एड्रेस देना होगा ,अंत में आपको यह सिलेक्ट करना होगा ! कि आप किसका लर्निंग लाइसेंस बनवाना चाह रहे हैं ! मोटर साइकिल गियर, मोटर साइकिल विदाउट गियर , कार या किसी और का ! और इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें !

How to apply Driving License online
Driving License

7.अब आपको अपने डाकुमेंट अपलोड करने होंगे ! इनमे से आप इनमे से कुछ भी अपलोड कर सकते हैं !

  • Proof of address for Driving Licence:
    Passport.
    Ration card.
    Life Insurance policy.
    Voter’s identity card.
  • Proof of age for Driving Licence:
    Passport.
    Voter’s identity card.
    Birth certificate.
    School matriculation certificate.
    Life insurance policy.
    Affidavit sworn before a Public Notary or Magistrate.

8.अब आपको अपना फोटो और सिगनेचर अपलोड करना होगा !

9.आप लाइव प्रोसेस एस विडियो में देख सकते हैं !

.

 लर्नर लाइसेंस टेस्ट स्लॉट बुकिंग  :

जिस दिन आप आरटीओ ऑफिस जाकर टेस्ट देना चाह रहे हो ! उस दिन का टाइम आप सिलेक्ट कर सकते हैं ! टाइम सेलेक्ट करते समय ध्यान रखना होगा ,कि उस दिन कोई भी सरकारी छुट्टी नहीं होनी चाहिए !

स्लॉट बुक करने के बाद आपको फीस पेमेंट कर देनी है ! जब आप फीस पेमेंट कर लेते हैं ! इसके बाद जिस दिन आपने अपॉइंटमेंट लिया है !  उस दिन आपको अपने आरटीओ ऑफिस जाना होगा ! और वहां पर ऑनलाइन आप का टेस्ट लिया जाएगा ! यदि आप टेस्ट में पास हो जाते हैं, तो आपका लर्निंग लाइसेंस आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाता है ! जो कि 6 महीने के लिए मान होता है !  6 महीने के अंदर आपको परमानेंट Driving Licence बनवा लेना होता है !

गाड़ी दुसरे के नाम ट्रान्सफर करने की A to Z जानकारी

गाड़ी दुसरे के नाम ट्रान्सफर करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है

  • गाड़ी की RC
  • प्रदूषण सर्टिफिकेट
  • गाड़ी का बीमा होना आवश्यक है
  • मालिक के 2 दस्तावेज ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस )
  • मालिक की चार पासपोर्ट साइज फोटो !
  • खरीदने वाले व्यक्ति के 2 दस्तावेज ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस )
  • खरीदने वाले की चार पासपोर्ट साइज फोटो !
  • फॉर्म 29 वा 30 जो की RTO ऑफिस में मिलेंगे
  • इन सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आपको आरटीओ ऑफिस गाड़ी को लेकर जाना होगा ! वहां पर आप गाड़ी अपने एक नाम से दूसरे नाम ट्रांसफर करा पाएंगे !

गाड़ी एक नाम से दूसरे नाम ट्रांसफर करने में कितना खर्च आता है

गाड़ी ट्रांसफर करने में यदि हम खर्च की बात करें, तो यह अलग-अलग राज्यों पर निर्भर है ! क्योंकि प्रत्येक राज्य में सरकार ने इसकी फीस अलग-अलग निर्धारित कर रखी है ! अगर उत्तर प्रदेश की बात करें ,तो यहां पर एक राज्य से दूसरे राज्य में गाड़ी ट्रांसफर करने पर लगभग 2500 रु खर्च आता है ! वही एक राज्य से उसी राज्य में गाड़ी ट्रांसफर करने का खर्च 1300 रु के आसपास आता है ! हालांकि सरकारी फीस इससे कहीं बहुत कम है, जिसे आप दौड़-धूप करके अपनी गाड़ी ट्रांसफर करा सकते हैं !

Download Driving Licence Question and Answer PDF: CLICK HERE

ड्राइविंग लाइसेंस और लर्नर लाइसेंस में क्या अंतर है :

भारत में, दो प्रकार के Driving Licence जारी किए गए हैं ! लेर्नर लाइसेंस और स्थायी लाइसेंस हैं ! लर्नर लाइसेंसकेवल की छह महीने के लिए की वैधता ! और उन लोगों को दिया जाता है ! जो वाहन चलाने या सवारी करने के लिए सीखना शुरू करना चाहते हैं ! एक व्यक्ति लिखित और व्यावहारिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए एक स्थायी डीएल प्राप्त कर सकता है ! और प्रारंभिक शिक्षार्थी लाइसेंस जारी करने के एक महीने बाद ही ! इस प्रकार, कोई भी सीखने वाले लाइसेंस प्राप्त करने के बाद ही डीएल के लिए आवेदन कर सकता है !

 

महत्वपूर्ण जानकारियां :

9 thoughts on “How to Apply Driving Licence Online in India”

  1. Sir mujhko sbi baank men adhar banae ka kam karna hai supervisor ka certificate hai mere paas sir process bataye

    Reply

Leave a Comment