Table of Contents
msme loan kaise le,msme loan for new business/एमएसएमई लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
what is msme loan scheme
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं , एमएसएमई लोन स्कीम क्या (what is msme loan scheme) है ? सूक्ष्य, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) भारत सरकार का एक उपक्रम हैं ! यदि आप अपना कोई भी नया बिजनेस (msme loan for new business) करना चाहते हैं , और आपके पास पैसों की कमी है ! तो भारत सरकार आपकोBएमएसएमई लोन स्कीम के तहत पैसे की पूर्ति करती है ! एमएसएमई लोन योजना के तहत आप ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ! msme loan scheme के तहत अपने कारोबार को बढ़ा सकते हैं ! यदि आप अपना कोई भी नया कारोबार स्टार्ट करना चाहते हैं ! तो उसके लिए भी एमएसएमई लोन स्कीम के तहत आपको लोन दिया जाता है ! दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में msme loan kaise le की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं !
एमएसएमई की नई परिभाषा 2020
भारत सरकार द्वारा पेश की गई ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान‘ या आत्मनिर्भर भारत योजना 2020 में नई एमएसएमई परिभाषा की मुख्य बातें !
- एमएसएमई (msme loan in hindi) को बिना सुरक्षा/ सिक्योरिटी के लोन !
- 3 लाख करोड़ रु. के एमएसएमई लोन
- 12 महीनों का मोराटोरियम पीरियड (लोन प्राप्त करने और पहली ईएमआई देने के बीच का समय)
- विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में लगे उद्यमों को अब समान माना जाएगा
- 48 महीनों की लोन भुगतान अवधि
- 100% क्रेडिट गारंटी
- लगभग 45 लाख उद्यमों को लाभ मिलेगा !
यह भी पढ़े : Apply for CSC center online 2020
msme loan किसके लिए मिलता हैं ?
दोस्तों आपके मन में यह सवाल जरूर होगा की , एमएसएमई लोन के लिए कौन अप्लाई (msme loan apply online) कर सकता है ! आप चाहते होंगे कि आप कोई छोटा सा अपना कारोबार स्टार्ट करें तो क्या हमें लोन मिलेगा ! आपके मन में यह सवाल हो सकता है, कि आपका कारोबार पहले से सुचारू रूप से चल रहा था ! लेकिन किसी का बस आपका कारोबार बंद हो गया है , और आप उसे पुनः स्टार्ट करना चाहते हैं ! तो क्या आप के लिए एमएसएमई लोन मिल सकता है भारत सरकार ने एमएसएमई लोन लेने के लिए कुछ कैटिगरी को निर्धारित किया है जो निम्न प्रकार है !
- यदि आप नई फैक्ट्री लगाना चाहते हैं या भूमि का अधिग्रहण या अपने उत्पादन स्थल का निर्माण करना चाहते हैं !
- आप अपने नए कारोबार में उपकरण ,मशीन, फर्नीचर, विद्युत फिटिंग या किसी अन्य सामान की आवश्यकता के लिए लोन ले सकते हैं !
- नया कारोबार शुरू किया है तो आप कच्चे माल को लेने के लिए भी लोन अप्लाई कर सकते हैं !
- यदि आपका पुराना कारोबार है , और आप उसे बढ़ाना चाहते हैं ! तो आप एमएसएमई लोन के ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं !
- यदि आप अपने बिजनेस का विज्ञापन कराना चाहते हैं !
msme loan limit
msme loan को भारत सरकार ने तीन भागों में बांटा है ! जो यह हैं सूक्ष्य, लघु और मध्यम ! प्रत्येक कैटेगरी में एमएसएमई लोन लिमिट अलग-अलग है जो कि निम्न प्रकार है !
उद्यम विनिर्माण क्षेत्र सेवा क्षेत्र
(मशीनरी और संयंत्र में निवेश) (उपकरण में निवेश)
सूक्ष्म पच्चीस लाख रुपये से अधिक नहीं दस लाख रुपये से अधिक नहीं\
लघु पच्चीस लाख रुपये से अधिक, दस लाख रुपये से अधिक, किन्तु
किन्तु पांच करोड़ रुपये से अधिक नहीं दो करोड़ रुपये से अधिक नहीं
मध्यम पांच करोड़ रूपए से अधिक, दो करोड़ रुपये से अधिक
किन्तु दस करोड़ रुपए से अधिक नहीं किन्तु पांच करोड़ रुपये से अधिक नहीं
MSME फाइनेंशियल दस्तावेज
- पिछले 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- बिज़नस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- प्रोप्राइटर पैन कार्ड कॉपी
- पार्टनरशिप डीड कॉपी
- कंपनी के पैन कार्ड की कॉपी
- पिछले 2 वर्षों की बैलेंस शीट की कॉपी
- सेल्स टैक्स दस्तावेज़
- नगरपालिका/नगर निगम टैक्स दस्तावेज़ !
यह भी पढ़े : पीएम आत्मनिर्भर भारत अभियान
msme loan scheme intrest rate
एमएसएमई लोन ने ब्याज दर क्या है ? यह जानना आपको बेहद जरूरी है ! तो मैं आपको बता दूं यदि आप msme scheme से लोन लेते हैं ! तो ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर डिपेंड करती है ! मतलब की आपका कारोबार कितना उन्नत पर है , उस आधार पर अलग अलग कैटेगरी में अलग-अलग ब्याज दर निर्धारित करती है ! एमएसएमई ब्याज दर प्रत्येक बैंक अपने आधार पर निर्धारित करती है ! इसकी सटीक जानकारी आपको नजदीकी बैंक से मिल जाएगी ! भारत सरकार नए कारोबार को स्टार्ट करने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ! msme loan subsidy भी देती है
MSME लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- सही भरा हुआ आवेदन पत्र
- पहचान प्रमाण: पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड , मतदाता पहचान पत्र
- आवास प्रमाण: पासपोर्ट, लीजएग्रीमेंट, ट्रेड लाइसेंस, टेलीफोन और बिजली बिल, राशन कार्ड और सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट
- आयुप्रमाण: पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, फोटो पैन कार्ड !
msme loan eligibility
एमएसएमई लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए पात्रता क्या है ! यह जानना बेहद जरूरी है
- एमएसएमई लोन लेने के लिए आप भारत के नागरिक हो
- एमएसएमई लोन के लिए आप किसी भी बैंक के डिफॉल्टर ना हो
- आवेदन करता है कि उम्र 18 साल से ऊपर हो !
msme loan kaise le/How to Apply for MSME loan online 2020
एमएसएमई लोन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे
- सबसे पहले आपको https://udyamimitra.in/ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- यहां पर आपको Apply Now का एक बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा !
- अब आपको अपनी कैटिगरी सेलेक्ट करनी होगी
1. New Entreprenuer
2. Existing Entreprenuer
3. Self Employed Professinals - यहां पर एप्लीकेंट नेम , ईमेल तथा मोबाइल नंबर डालना होगा !
- आगे का प्रोसेस जाने के लिए आपको नीचे दिए गए वीडियो को देखना होगा ! यहां पर हमने आपको एमएसएमई लोन के लिए ऑनलाइन कैसे (msme loan kaise le) आवेदन करना है ! इसमे मैंने आपको बताया है !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
- किसान सम्मान निधि योजना,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे
- फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
- श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन