atm kaise lagwaye

ATM Kaise Lagwaye Hindi,How to Apply for ATM Machine,ATM Machine Kaise Lagwaye

एटीएम कैसे लगवाए (atm kaise lagwaye) इस सवाल का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा ! आप एटीएम अपने घर ,दुकान या मार्केट भी लगवा सकते हैं ! ATM लगवाने के लिए आपको एटीएम लगाने वाली थर्ड पार्टी कंपनियों से संपर्क करना पड़ेगा !

आप किसी भी बैंक का एटीएम लगवाना चाहे तो डायरेक्ट बैंक एटीएम नहीं लगाती है ! उसके लिए आपको किसी कंपनी से संपर्क करना होता है ! भारत में विभिन्न प्रकार की कंपनियां हैं जो एटीएम लगवाने का काम करते हैं ! उसके लिए आपके पास पर्याप्त जगह वह दस्तावेज होने चाहिए ! एटीएम मशीन लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी भी मैं आपको यहां पर देने वाला हूं !

Muthoot ATM

एटीएम लगाने वाली कंपनी /ATM Machine Lagane Wali Company

भारत में विभिन्न थर्ड पार्टी कंपनियां हैं जो एटीएम लगवाती हैं ! ATM Machine लगाने वाली कंपनी जिनमें से कुछ कंपनियों के नाम इस प्रकार है

  • टाटा इंडिकैश एटीएम (TATA Indicash ATM)
  • मुथूट एटीएम (Muthoot ATM)
  • इंडिया वन एटीएम (India1 ATM)

यदि आप अपने खाली पड़े जमीन में एडीएम लगाकर कमाई करना चाहते हैं ! तो आप ऊपर दिए गए कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं !

यह भी पढ़े : Apply for CSC center online 2020

एटीएम मशीन लगवाने की शर्तें / Eligibility for ATM Machine Installation

यदि आप एटीएम लगवाना चाहते हैं, एटीएम मशीन लगवाने के लिए निम्न चीजों का आवश्यकता है

  • 80 से 100 sqft जमीन होनी चाहिए
  • ATM लगाने के लिए कंक्रीट से बनी फ्लैट रूम होना अनिवार्य है
  • कम से कम 100 ट्रांजैक्शन प्रतिदिन होने की क्षमता हो
  • दूसरे एटीएम से 100 मीटर की दूरी होना चाहिए
  • पब्लिक के लिए साफ सुथरा माहौल
  • एटीएम लगाने वाली जमीन रोड पर होने चाहिए
  • बिजली कनेक्शन होना चाहिए
india1 atm kaise lagwaye
india1 atm kaise lagwaye

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

एटीएम मशीन लगाने वाली कंपनी की वेबसाइट /ATM Machine Lagane Wali Company Website

  • Tata Indicash से एटीएम मशीन लगाने के लिए www.indicash.co.in पर जाये ! जहा पर आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा !
  • Muthoot ATM से एटीएम मशीन लगाने के लिए www.muthootatm.com/ पर जाये ! जहा पर आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा !
  • India One ATM से एटीएम मशीन लगाने के लिए india1atm.in/rent-your-space पर जाये ! जहा पर आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा !

एटीएम लगवाने पर कमाई कैसे होती है /Eearning From ATM Machine

यदि हम कमाई की बात करें ,तो सब एटीएम कंपनियां अलग अलग तरीके से रेंट देती हैं ! कुछ कंपनियां प्रत्येक महीने में atm fixe rent देती हैं , वहीं कुछ कंपनियां पर ट्रांजैक्शन कमीशन देती हैं ! यह आपको कंपनी के टोल फ्री नंबर से ही पता चलेगा ! कि कंपनी आपको प्रत्येक महीने रेंट देगी या आपको प्रति ट्रांजैक्शन कमीशन देगी ! यदि हम कमाई की बात करें तो , रेंट या ट्रांजैक्शन कमीशन से ही कमाई होती है !

यह कमाई आपके एटीएम की जगह पर निर्भर करती है ! यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में एटीएम लगवाते हैं ! तो वहां का रेट 10 से 15 हजार महीने हो सकता है या ट्रांजैक्शन की बात करें तो ग्रामीण इलाकों में एटीएम ट्रांजैक्शन कम होते हैं ! इससे आपकी कमाई भी कम होगी ! लेकिन यही यदि आपका शहर या कस्बे में है , तो वहां पर रेंट भी ज्यादा होता है जो कि 20 से 30 हजार पर मंथ हो सकता है ! साथ ही ट्रांजैक्शन भी ज्यादा होते हैं , जिससे आपकी कमाई बढ़ जाती हैं !

एटीएम लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें/How to Apply for ATM Machine Online

दोस्तों यदि आप एटीएम मशीन लगवाना चाहते हैं ,तो इसके लिए आपको दिए गए किसी भी कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा ! वहां पर आपको एटीएम लगवाने के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा !

www.indicash.co.in
www.muthootatm.com
india1atm.in/rent-your-space

महत्वपूर्ण जानकारियां :

 

7 thoughts on “atm kaise lagwaye”

  1. Mere pass ek shop hai on rode pr 10*25
    Ki chalta rode hai pori markit hai
    Comrcel rode hai m apni shop m atm machin lagana chahta hu

    Reply
  2. ATM machine lagwane ke liye hamare pass plot jagah available hai 100 ft ,150ft area available hai,on road, V.P.O .mokalwas, district- gurugram, tehsil -Manesar, pin code- 122 413 ,mobile number-9812371452

    Reply
  3. मैं अपनी जमीन पर एटीएम लगवाना चाहता हूं कृपया आप सहयोग करें और जवाब दे
    मेरा फोन नंबर
    7666818298

    Reply

Leave a Comment