ujjwala yojana me aavedan kaise kare

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन कैसे करें, PMUY योजना गैस कनेक्शन कैसे ले सकते हैं

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को फ्री में गैस कनेक्शन देती है ! यदि आप उज्जवला योजना में आवेदन कैसे करे (ujjwala yojana me aavedan kaise kare) यह जानना चाहते हैं तो ! आपको यहां पर उसकी संपूर्ण जानकारी मिलेगी !

PMUY
PMUY

1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया ! उज्ज्वला योजना के तहत कमजोर वर्ग के परिवारों को फ्री में गैस कनेक्शन दिया जाता है ! प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही स्कीम है ! PMUY के तहत ग्रामीण इलाके की महिलाओं को सीधा लाभ मिलता है ! pradhan mantri yojjawal yojana भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्कीमों में शामिल है ! ग्रामीण इलाके के वह सभी गरीब परिवार जो अभी तक गैस कनेक्शन से वंचित थे ! इस स्कीम के तहत वह अपना FREE LPG GAS CONNECTION करा सकते हैं !

यह भी पढ़े : Apply for CSC center online 2020

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) से एक तरफ देश स्वच्छ रहने में आगे बढ़ता है ! दूसरी तरफ महिलाओं को इससे खाना बनाने के लिए एक राहत मिलती है ! हम सभी जानते हैं , अभी तक हमारा भारत काफी ग्रामीण इलाकों में पिछड़ा हुआ है ! जहां पर आज भी लकड़ी और गोबर के उपलों से खाना बनाने की प्रथा है ! इससे निकलने वाले धुएं से महिलाओं के स्वास्थ्य पर खासा प्रभाव पड़ता है ! पीएम उज्ज्वला योजना से काफी हद तक कम होने की संभावना है !

उज्जवला योजना (PMUY) का कौन उठा सकता है लाभ ?

उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए भारत सरकार ने कुछ नियम व शर्तें रखी हैं ! 2011 की जनगणना के हिसाब से जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं ! उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) का लाभ दिया जाता है ! इस स्कीम के तहत फ्री में LPG गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है ! ujjwala yojana me aavedan kaise kare इसकी जानकारी हम आपको देने वाले हैं !

pradhan mantri yojjawal yojana important points

PMUY ऑफिशल वेबसाइट क्या है                                     https://pmuy.gov.in/
योजना कब स्टार्ट हुई                                                           1 मई 2016
उज्जवला योजना को किसने स्टार्ट किया                               PM Narendra Modi je
उज्जवला योजना के फायदे                                                  Free LPG GAS Connection

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

PMUY में लोगों को क्या मिलता है लाभ ?

    1. फ्री में एलपीजी गैस कनेक्शन !
    2. धुएं के प्रयोग से महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार !
    3. बच्चों में धुएं से होने वाले नुकसान से फायदा !
    4. गोबर व उपले से निकलने वाले धुंए से छुटकारा !
    5. खाने में धुएं का ना जमने से स्वस्थ स्वास्थ्य
    6. समय की बचत !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PMUY के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक है ?

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  3. बैंक पासबुक
  4. बीपीएल राशन कार्ड
  5. परिवार के सभी सदस्यों केआधार कार्ड
  6. PMUY का आवेदन पत्र
  7. राशन कार्ड की फोटो कॉपी !

PMUY फॉर्म डाउनलोड कहां से करें ?

ujjwala yojana में आवेदन करने के लिए आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर मिलेगा ! आप किसी नजदीकी एलपीजी केंद्र से भी आवेदन फॉर्म ले सकते हैं ! PMUY फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करे !

 

 उज्जवला योजना का फॉर्म कहां से डाउनलोड करें

उज्जवला योजना का फॉर्म कहां से डाउनलोड करें

ujjwala yojana me aavedan kaise kare

  • उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए परिवार की महिला को निकटतम एलपीजी वितरक केंद्र पर जाना होगा !
  • PMUY का भरा हुआ आवेदन पत्र ,घर के सभी सदस्यों के विस्तृत पता ,जन धन बैंक खाता और आधार नंबर जमा करना होगा !
  • आपको ध्यान ये रखना है की फॉर्म भरते समय एक मोबाइल नंबर जरूर डालें !
  • बैंक खाता को भलीभांति जांच कर ही फॉर्म भरे !
  • भरा हुआ फॉर्म आपको गैस वितरक कंपनी पर जमा कर देना है !
  • आपका उज्जवला योजना में आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा !

ujjwala yojana मैं फॉर्म भरने के ध्यान देने योग्य बातें ?

  • एलपीजी गैस कनेक्शन लेने के लिए आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता हूं !
  • आवेदन करता एक महिला होनी चाहिए, जिसकी उम्र 18 साल से अधिक हो !
  • आवेदन करता का नाम SECC-2011 की जनगणना में होना चाहिए !
  • फॉर्म भरते समय मोबाइल नंबर जरूर रजिस्टर कराएं
  • घर में पहले से किसी के नाम भी एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए!
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए !
  • फॉर्म भरते समय बैंक खाता अनिवार्य रूप से जांच लें
  • महिला का एक बचत खाता होना चाहिए
  • आवेदक के पास राशन कार्ड होना आवश्यक है !
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है
    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सरकार के द्वारा चलाई गई स्कीम है ! इसमें गरीब परिवार की महिला के नाम फ्री में एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाता है !
  • उज्जवला योजना का लाभ किसे दिया जाता है ?
    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाता है !
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सूची कैसे देखें ?
    देखने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा ! जहां पर अपना राज्य जिला आजमगढ़ सूची देख सकते हैं !
  • PMUY का टोल फ्री नंबर क्या है ?
    1906
  • उज्जवला योजना कब चालू की गई
    1 मई 2016
  • उज्जवला योजना का फॉर्म कहां से डाउनलोड करें ?
    https://pmuy.gov.in/download.html
  • योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
    https://pmuy.gov.in/how-to-apply.html

For More Update visit :

Official website: pmujjwalayojana.com

Launch year: 2016

Status: Active

Eligibility: petroleum.nic.in/docs/UJJWALA.pdf

How to apply: pmujjwalayojana.com/how-to-apply.html

Launched by (prime minister): Narendra Modi

Ministry: Ministry of Petroleum and Natural Gas

महत्वपूर्ण जानकारियां :