free cylinder ujjwala yojana

free cylinder ujjwala yojana/फ्री वाले उज्जवला योजना के तिन सिलिंडर किसको और कब मिलेंगे

उज्ज्वला योजना के फ्री गैस सिलेंडर ( free cylinder ujjwala yojana) के लिए चार अप्रैल तक आयेंगे अकाउंट में पैसे ! पीएम मोदी ने जब भारत में लॉक डाउन करने की घोषणा की तो उसके कुछ दिन बाद ही गरीब लोगों के लिए राहत की कई घोषणा की गयी !इनमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर देना भी शामिल है ! केंद्र सरकार तीन-चार अप्रैल तक ! उज्ज्वला के सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में सिलेंडर खरीदने के लिए पैसे जमा करा सकती है ! इसके बाद लाभार्थी अपना एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं, दूसरा सिलेंडर 15 दिन बाद बुक होगा !

यह भी पढ़े : Apply for CSC center online 2020

1. भारत सरकार ने उज्ज्वला योजना के सभी उपभोक्ताओं के लिए अगले तीन महीनों के लिए !  मुफ्त रिफिल की घोषणा की है ! अर्थात – 1 अप्रैल 2020- 30 जून 2020 !
2. सम्पूर्ण भारत के आठ करोड़ पीएमयूवाई (प्रधानमंत्री उज्ज्वलायोजना) लाभार्थी इस स्कीम के अंतर्गत 14.2 कि लो ग्राम एलपीजी सिलेंडर के हकदार होंगे !
3. सभी जिला के उज्जवला उपभोक्ता (free cylinder ujjwala yojana)इस योजना का लाभ उठा पाएंगे !

यह भी पढ़े : जैविक खेती उत्साह योजना

free cylinder ujjwala yojana paise kaise milenge

1. अग्रिम रूप में उज्ज्वला लभार्थियो के बैंक खातो में अप्रेल 2020 कि गैस-दर के अनुसार एड्वांस जमा कर दिया जएगा ! तदनुसार, मुफ्त एलपीजी सिलेंडर खरीदने के लिए लभार्थी इस राशि का उपयोग कर पाएंगे !
2. बुकिंग हेतु ग्राहकों को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या आईवीआरएस के माध्यम से अपना रिफिल बुक करना होगा !

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

3. ग्राहक सिलेंडर (free wale 3 cylinder) की डिलीवरी प्राप्त होने पर आरएसपी मूल्य का भुगतान वितरक को करेगा !
4. मई और जून महीनो में कम्पनी उस महीने की गैसदर के बराबर अग्रिम राशि लाभार्थी के बैंक खाते में तभी जमा करेगी ! जब उसने पिछले महीने में रिफिल ली हो !(यानी यदि ग्राहक ने अप्रैल के लिए अग्रिम राशि प्राप्त किया था ! लेकिन कोई रिफिल नहीं लिया तो उसे मई के महीने के लिए कोईअग्रिम राशी नहीं मिलेगा) !

free cylinder ujjwala yojana important point

1. एक PMUY ग्राहक प्रतिमाह एक सिलेंडर का ही हकदार है !
2. लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है !
3. रिफिल की बुकिंग आईवीआरएस या पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से ही की जानी चाहिए !
4. रिफिल प्रप्ति की पुश्टी OTP आधारित / लैट-लॉन्ग कैप्चर / ग्राहक द्वारा अंडरटेकिंग के द्वारा हो सकती है ! इसके अलावा कैश-मेमो सिग्नेचर और ब्लूबुक एंट्री भी होगी !

उज्जवला योजना में मोबाइल नंबर कैसे जुड़े

महत्वपूर्ण जानकारियां :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

6 thoughts on “free cylinder ujjwala yojana”

  1. Bhai mere account me 1 rupya bhi nahi aaya hai mene 4 April ko gas liya tha lekin booking bharat gas aap se kari thi to kya kuch ho sakta hai ,
    please help

    Reply

Leave a Comment