PM Kisan Rejected List 2024 ,PM Kisan Rejected List UP,PM Kisan Beneficiary Rejected List , Rejected List of PM Kisan Samman Nidhi, Rejected List of PM Kisan,Rejected List of PM Kisan UP,Samman Nidhi Beneficiary Rejected List 2024,pm kisan ekyc list : केंद्र सरकार की किसानों के लिए महत्वाकांक्षी स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की उन किसानों की लिस्ट जारी की गई है ! जिन्होंने अभी तक अपनी ekyc नहीं कराई है ! यदि आपने भी पीएम किसान ईकेवाईसी नहीं कराई है ,तो आपको आने वाली किस्तों का लाभ नहीं दिया जाएगा ! सरकार ने Rejected List of PM Kisan Samman Nidhi 2014 जारी कर दी है ! जिसमें उन सभी किसानों के नाम दिए हैं ,जिन्होंने अभी तक अपनी किसान सम्मन निधि योजना ई केवाईसी नहीं कर रखी है !
इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं, कैसे आप पीएम किसान सम्मन निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं ! यदि आपका नाम भी सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट में है ,तो आप अपनी ई केवाईसी कर के आने वाली किस्तों का लाभ भी ले सकते हैं ! हम आपको आज यह पूर्ण विवरण देने वाले हैं कैसे आप Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ekyc complet करेंगे !
Read Also : Plot /khet/jamin Registry online kaise Download kare
PM Kisan Beneficiary Rejected List 2024 Overview
Post Name | PM Kisan Beneficiary Rejected List 2024 |
What is PM kisan | Kisnao ko 6000rs per year |
Latest Update of PM kisan Yojana | 16th installment |
Rejected List of PM kisan | Download |
Website | https://pmkisan.gov.in/ |
Table of Contents
Reason PM Kisan Rejected List 2024
Pradhan mantri Kisan Samman Nidhi Yojana कि उन किसानों को योजना से बाहर कर दिया जाएगा ! जिन्होंने अभी तक अपनी ई केवाईसी नहीं कराई है ! सरकार किसानों से लगातार अनुरोध कर रही है कि वह अपनी ई केवाईसी अपडेट कर ले ! जिस सम्मान निधि योजना की आने वाली किस्तों का उन्हें लाभ दिया जाए ! लेकिन बहुत से ऐसे kisan है जिन्होंने अभी तक Pm kisan Beneficiary ekyc नहीं कराई है ! इसलिए सरकार उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट 2024 में शामिल कर दिया है ! यदि आप अपनी ई केवाईसी नहीं करेंगे तो आपको सम्मान निधि योजना का लाभ से वंचित रहना पड़ेगा !
Read Also :
- Ayushman Card ka Balance Kaise Check – आयुष्मान कार्ड में बचे हुए पैसे कैसे चेक करें ?
- Pani Tanki Operator Job – गांव की टंकी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी वेतन ₹10000 आवेदन कैसे करें ?
- KCC Karaj Mafi Yojana 2024 – किसानों का केसीसी का कर्ज होगा मैप जाने पूरी अपडेट ?
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate Online Apply) ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- घर बैठे कमाए लाखों रुपए- इंटरनेशनल ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ?
सरकार ने बताया है कि उन्हें पीएम किसान रिजेक्ट लिस्ट में इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि उन्होंने अभी तक अपनी ekyc नहीं कराई है ! यदि किसान अपनी ई केवाईसी कर लेते हैं तो उनको रिजेक्ट लिस्ट से बाहर हटा दिया जाएगा ! और उन्हें kisan yojana की आने वाली सभी किस्तों का लाभ दिया जाएगा !
How to Check PM Kisan Rejected List 2024
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की Rejected List देखने के लिए आपको सीएससी केंद्र जाना होगा ! सीएससी केंद्र संचालकों को किसान सम्मन निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट देखने काअथॉरिटी दी गई है ! वहां पर जाकर Kisan Samman Nidhi Rejected List Gram Panchayat Wise देख सकते हैं ! आपके ग्राम पंचायत में किन लोगों को ई केवाईसी करना है ! वह लिस्ट उनके पास है हम आपको यह तरीका बताएंगे कि अगर आप यह किसी केंद्र संचालक है तो csc pm kisan login करके आप कैसे रिजेक्ट लिस्ट देख सकते हैं !
Csc pm kisan rejected list download करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा ! यहां से आप PM Kisan Rejected List 2024 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और किसानों के नाम देख पाएंगे !
- सबसे पहले आप csc pm kisan की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं !
- आप अपने डिजिटल सेवा पोर्टल की आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें !
- आपको रिपोर्ट ऑप्शन पर ekyc panchayat list पर क्लिक करना है !
- अब आपको अपना ब्लॉक, तहसील और ग्राम पंचायत चुन्नी है !
- इसके उपरांत आपको गेट डाटा पर क्लिक करना है !
- आपके सामने PM Kisan Rejected List 2024 दिखाई दे जाएगी !
- जिसमें आपकी ग्राम पंचायत के सभी उन लोगों के नाम और नंबर होंगे जिनको सरकार ने ई केवाईसी करने के लिए बोला है !
- अब आप उनसे कांटेक्ट करके उनकी ई केवाईसी कर सकते हैं !
- यदि किसान केवाईसी नहीं करेगा तो उनको पीएम किसान योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा !
- तो ऐसेआप Rejected list of pm kisan देख सकते हैं !
निष्कर्ष :
दोस्तों अब आप आसानी से पीएम किसान में अपात्र लोगों का नाम देख सकते हैं ! जिनको सरकार ने ई केवाईसी न करने के कारण कर दिया है ! मैंने आपको इस पोस्ट में बहुत ही आसान भाषा में यह बताया कैसे आप पीएम किसान रिजेक्ट लिस्ट देखकर कर अपनी केवाईसी कर सकते हैं ! जैसे आने वाली किस्तों का लाभ आपको लगातार मिलता रहे ! यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे शेयर कर सकते हैं ! और आप हमें अपना महत्वपूर्ण समय निकाल कर उत्साह वर्धन जरूर करें !
हमने आपको नीचे कुछ क्विक लिंक प्रदान किए हैं ! जिससे आप पीएम किसान सम्मन निधि योजना से जुड़ी अन्य जानकारी ले सकते हैं !
FAQ – PM Kisan Rejected List 2024
किसान सम्मन निधि योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिएयह योजना शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत किसानों को ₹6000 प्रति साल सीधे उनके बैंक खाते में तीन किस्तों में दिए जाते हैं !
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना नया आवेदन कैसे करें ?
यदि आपने अभी तक किसान सम्मन निधि योजना का लाभ नहीं लिया है ,तो इसके लिए नए आवेदन आप घर बैठे या csc के माध्यम से कर सकते हैं ! सरकार ने सम्मान निधि योजना का लाभ देने के लिए सभी किसानों को आमंत्रित किया है , कि वह खुद से अपना नया आवेदन घर बैठ कर सकते हैं !
सम्मान निधि योजना में कितना लाभ मिलता है !
पीएम किसान सम्मन निधि योजना में किसानों को ₹2000 प्रति 4 महीने के हिसाब से साल भर में तीन किस्तों में ₹6000 सरकार देती है !
अभी तक Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi कितनी किस्त आ चुकी है ?
सरकार Kisan Yojana की किसानों को 15किस्त यानी की 30, 000 प्रत्येक किसान को दे चुकी है ! किसानों को बेसब्री से 16वीं किस्त का इंतजार है सरकार इसे जनवरी माह में किसानों के खाते में भेज सकती है !
PM Kisan Samman Nidhi की 16वीं किस्त कब आएगी ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 16वीं किस्तके लिए किसानों को बेसब्री से इंतजार है यह किस जनवरी माह में सरकार किसानों के खाते में भेज सकती है !