Mudra loan apply online: 10 लाख तक बिसनेस मुद्रा लोन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)

08 अप्रैल 2015 को केंद्र सरकार ने बिजनेस को बढ़ाने या नया बिजनेस शुरू करने के लिए 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का मुद्रा लोन देने की शुरुआत की ! Mudra scheme के अंतर्गत तीन प्रकार के लोन दिए जाते हैं ! इस लेख में हम आपको आज बताएंगे मुद्रा लोन कैसे मिलता है (Mudra Loan kaise Milta Hain) और मुद्रा लोन के लिए आप कैसे अप्लाई करेंगे (Mudra loan apply online kaise Karte hain) !
यदि आप कोई अपना पुराने बिजनेस को विस्तार करना चाहते हैं तो आप मुद्रा योजना लोन (Mudra Yojana loan) के जरिए 10 लाख रुपए तक (Mudra loan maximum amount) का लोन ले सकते हैं ! pm Mudra loan कम से कम 50 हजार लिया जा सकता है !

Table of Contents

Mudra Loan detail in Hindi : मुद्रा लोन क्या है?

मुद्रा लोन के प्रकार (Types of Mudra Loan)

मुद्रा लोन के तहत तीन प्रकार के लोन दिए जाते हैं –

शिशु मुद्रा लोन (Shishu Mudra Loan):

यह लोन उन प्रकार के व्यक्तियों को दिया जाता है, जो अपना नया काम शुरू करना चाहते हैं ! इस लोन के अंतर्गत आपको अधिकतम 50 हजार दिया जाएगा ! यदि आप कोई ऐसा काम कर रहे हैं जिसमें 50 हजार रुपए की आवश्यकता है ! तो आप शिशु मुद्रा लोन के तहत ऑनलाइन आवेदन करके (Shishu Mudra loan apply online) इसे प्राप्त कर सकते हैं !

किशोर मुद्रा लोन (Kishor Mudra loan):

किशोर मुद्रा लोन उसे प्रकार के व्यक्तियों के लिए है ,जो पहले ही अपना बिजनेस शुरू कर चुके हैं ! लेकिन अपने बिजनेस को स्थापित या बढ़ाने के लिए और पैसों की आवश्यकता है ! किशोर मुद्रा लोन के तहत आप 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं !

इसे भी पढे : MSME Registration online 2024

तरुण मुद्रा लोन (Tarun Mudra Loan):

इस लोन के अंतर्गत 5 लख रुपए से लेकर 10 लख रुपए तक लोन मिलता है ! यह उसे प्रकार के व्यक्ति ले सकते हैं जिन्हें अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाना है ! Mudra loan scheme detail जानने के लिए आप इस पोस्ट पर बने रहें !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
types of mudra loan

Mudra loan apply online आवश्यक दस्तावेज:

यदि आप मुद्रा लोन लेना चाहते हैं (How to avail Mudra loan) आपको इस लोन में लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी होना आवश्यक है ! मुद्रा लोन कैसे पाए इससे पहले आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी !

  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म 
  • आधार कार्ड
  • पिछले 6 महीना का बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • पते का प्रमाण पत्र 
  • बिजनेस का पता और प्रमाण पत्र 
  • यदि आगे तक SC/ST है तो जाति प्रमाण पत्र

मुद्रा लोन ब्याज दरें (Mudra Yojana loan interest rate)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (Mudra loan apply online) इंटरेस्ट रेट बैंक या संस्थान पर निर्भर है ! कम ब्याज दर के लिए आपका सिविल स्कोर मायने रखता है ! मुद्रा योजना लोन इंटरेस्ट रेट (Mudra Yojana loan interest rate) आपका बिजनेस पर निर्भर करेगा !

मुद्रा लोन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है (Mudra loan eligibility )

यदि आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप PM Mudra Yojana के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं ! जैसा कि मैं आपके ऊपर बताया है कि 50 हजार  से 10 लाख रुपए तक का मुद्रा योजना (Mudra loan apply online) के तहत आप लोन ले सकते हैं ! इसमें सभी भारतीय नागरिक पात्र हैं !

इसे भी पढे : मद्यप्रादेश मुख्यमंत्री तीरथ दर्शन योजना

Mudra loan interest rate calculator

यदि आप Mudra Loan EMI Interest Rate Calculator करना चाहते हैं ,तो विभिन्न प्रकार की बैंकों ने अपने-अपने की मुद्रा लोन emi calculator बना रखे हैं ! हम आपके यहां पर एक mudra loan emi calculator का लिंक दे रहे हैं ! जिससे आप अपनी emi कैलकुलेट कर सकते हैं !

Mudra Loan EMI Calculator

मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें (Mudra loan apply online)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको बताए गए चरणों को पूरा करना है ! Mudra loan apply online फार्म काफी लंबा है जिसे आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक भरना है !

mudra loan apply online 2024
  • अब आपके यहां पर Business Activity Loan वाले  बॉक्स में Check Eligibility पर क्लिक करें !
How to apply mudra loan online
  • आपके सामने कुछ बिजनेस के नाम आएंगे जिसमें की आपको Other Business Loan सेलेक्ट करना है !
mudra loan kaise milta hain online
  • अब आपसे संबंधित कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हें आपको यस या नो में जवाब देना है !
  • चेक एलिजिबिलिटी पर क्लिक करते हीआपके लिए जो लोन उचित है उसकी लिस्ट दिखाई देगी !
check eligibility of pm mudra laon
  • जिसमें आपको Mudra Loan का ऑप्शन दिखाई देगा !
  • Mudra loan apply online वाले ऑप्शन के सामने Login to Apply पर क्लिक करें !
  • आपको अपना मोबाइल और ईमेल डालकर वेरीफाई करना है !
  • अब आप जान समर्थ पोर्टल पर अपना अकाउंट बना चुके हैं !
  • आपको जान समर पोर्टल पर पुणे लॉगिन करना है !
  • आपके सामने फिर मुद्रा लोन का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आवेदन करना है !
  • PM Mudra Loan Form आपके सामने खुलकर आएगा ! जिसमें मांगी गई सभी जानकारी भली बात भरनी है !
  • जानकारी भरने के उपरांत आपको फाइनल सबमिट कर देना है !
  • मुद्रा लोन आवेदन करने के पश्चात आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा !
  • आपकी रिटायरमेंट के अनुसारआपके पास मुद्रा लोन अधिकारियों का फोन आएगा जो आपका फॉर्म को वेरीफाई करेंगे !
  • यदि आपका फॉर्म मुद्रा लोन अधिकारियों को संतुष्ट कर पता हैतो आपके लोन फॉर्म को बैंक के पास भेज दिया जाएगा !
  • जहां पर आप बिना गारंटी मुद्रा लोनले पाएंगे !

मुद्रा लोन के लिए ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें (Mudra loan apply offline)

Mudra loan apply online: मुद्रा लोन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको लंबी कारों में लगने की आवश्यकता नहीं है ! Pradhan mantri Mudra loan Form Download  करके इसे भली-भांति भरना है ! मुद्रा लोनएप्ली केशन फॉर्म आप किसी भी बैंक की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ! आप PM Mudra Loan की ऑफिशल वेबसाइट पर जा कर दी इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं ! 

  • Step1: लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें 
  • Step2: लोन एप्लीकेशन फॉर्म में सही जानकारी भरे 
  • Step3: किसी भी बैंक में जाकर जमा करें 
  • Step4: बैंक की संपूर्ण प्रक्रियापूरी करें 
  • Step5: New बिजनेस के लिए आप अपने बिजनेस प्रपोजल को किसी CA माध्यम से जरूर बनवाएं 
  • Step6: सभी आवश्यक Process होने पर आपका लोन पास किया जाएगा

संबंधित प्रश्न (FAQs)

मुद्रा लोन क्या है(What is Mudra Loan) ?

यह भारत सरकार की एक लोन योजना है ! जिसके तहत व्यक्ति नया बिजनेस या पुराने बिजनेस के लिए लोन (Business Loan) ले सकता है ?

मुद्रा योजना से अधिकतम कितना (Mudra Loan Maximum Limit) लोन लिया जा सकता है ?

मुद्रा योजना (mudra loan) से व्यक्ति 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का अधिकतम लोन ले सकता है !

क्या मुद्रा लोन भारत की सभी बैंकों के द्वारा दिया जाता है ?

जी हां ! मुद्रा लोन भारत के सभी प्राइवेट व सरकारी बैंकों के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है

क्या मुद्रा लोन लेने के लिए बैंक में सिक्योरिटी (Mudra Loan Security) जमा करनी होती है ?

जी नहीं ! मुद्रा लोन (PM Mudra Loan) लेने के लिए आपको बैंक में किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी जमा करने की आवश्यकता नहीं है ! यह लोन बिना सिक्योरिटी के आपको दिया जाता है !

क्या मुद्रा लोन कोई विकलांग या अक्षम व्यक्ति भी ले सकता है ?

जी हां मुद्रा लोन वह सभी व्यक्ति ले सकते हैं जो भारत के नागरिक हो !वह उनके पास कोई एक बिजनेस प्लान होजो वह सरकार और बैंक को दिखा सके !

शिशु मुद्रा लोन (Shishu Mudra Loan Yojana maximum Limit) के अंतर्गतअधिकतम कितना लोन मिल सकता है ?

शिशु मुद्रा योजना के अंतर्गत अधिकतम 50 हजार तक का लोन दिया जाता है !

किशोर मुद्रा योजना (Kishor Mudra Loan Maximum Limit) के अंतर्गतज्यादा से ज्यादा कितना लोन मिलता है ?

प्रधानमंत्री किशोर मुद्रा योजना के अंतर्गत व्यक्ति को 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का बिजनेस लोन दिया जाता है !

मुद्रा योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है !

जी हां ! प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तीसरे चरण तरुण मुद्रा योजना (Tarun Mudra Loan )के अंतर्गत 10 लाख  रुपए तक का लोन सरकार देती हैं !

मुद्रा लोन ब्याज दर (Mudra Loan Interest Rate) क्या है ?

मुद्रा लोन की ब्याज दर बैंक पर निर्भर करती है इसके लिए सरकार ने कोई फिक्स्ड ब्याज दर निर्धारित नहीं की है !

क्या नया बिजनेस शुरू (New Business Loan) करने के लिए लोन मिलता है ?

जी हां भारत सरकार ने नए बिजनेस को शुरू करने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रखी है जिसके लिए वह सहायता राशि भी प्रदान करती हैं ऐसे ही आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं !

मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें(How to Apply Mudra Loan) ?

मुद्रा लोन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको मुद्रा लोन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकरकर सकते हैं !

क्या मुद्रा लोन में सरकार सब्सिडी प्रदान करती है ?

जी हां यदि आप मुद्रा लोन समय सीमा के अंतर्गत चुके हैं ! तो सरकार आपको मुद्रा लोन पर सब्सिडी प्रदान करती है !

क्या आप ई रिक्शा /टेंपो/बस आदि खरीदने के लिए मुद्रा लोन ले सकते हैं ?

जी हां यदि आप बिजनेस के लिए ई रिक्शा टेंपो बस आज खरीदने हैं तो मुद्रा लोन ले सकते हैं !

यह भी पढ़ें: 

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना लोन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Sambal Yojana 2.0 Download Card From MP Portal 2023

मध्यप्रदेश सरकार किसानों को देगी 60 हजार रु तक की सब्सिडी

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना आवेदन कैसे करें | Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana

2 thoughts on “Mudra loan apply online: 10 लाख तक बिसनेस मुद्रा लोन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)”

Leave a Comment