Agarbatti Business at Home: यदि आप अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसे शुरू करने में सरकार आपकी मदद करेगी, अगरबत्ती का बिजनेस घर पर आसानी से शुरू किया जा सकता है जिसके लिए सरकार कई योजनाएं भी चलाती है। इसमें से एक ग्रामोद्योग विकास योजना शामिल है जिसकी शुरुआत मार्च 2020 में की गई थी, इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकारी लोन एवं अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। इसके अलावा आप प्राइवेट भी इस बिजनेस को घर पर शुरू कर सकते हैं जिसकी महत्वपूर्ण जानकारी को पढ़ने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Table of Contents
ग्रामोद्योग विकास योजना (Gramodyog Vikas Yojana) क्या है?
Agarbatti Government scheme in 2024: यह एक सरकारी योजना है जो पॉलिमर और रसायन आधारित उद्योग (पीसीबीआई) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग विकास एवं उत्पादन के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र नागरिक घर पर अगरबत्ती का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत खादी एवं विलेज इंडस्ट्री कमिशन (KVIC) ऐसे उत्पादन वेब उद्योग को बढ़ावा देता है जिस देश के नागरिक आत्मनिर्भर बन सके।
Ministry of MSM के अनुसार, अगरबत्ती का व्यवसाय भारत में एक ट्रेडिशनल इंडस्ट्री मानी जाती है जो औसतन 75000 करोड़ रुपए का एनुअल प्रोडक्शन करती हैं।
खड़ी अगरबत्ती पायलट प्रोजेक्ट देश में लोकल प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। आईए समझते हैं कैसे KVIC अगरबत्ती व्यवसाय शुरू करने के लिए मदद करता है।
- State Khadi and V. I. Boards द्वारा अगरबत्ती व्यवसाय को शुरू करने के लिए लोन एवं सब्सिडी प्रदान की जाती है।
- सब्सिडी एवं लोन, कंसोर्टियम बैंक क्रेडिट के रूप में प्रदान किए जाते हैं।
- पैसों PMEGP योजना में किया जाता है।
- अगरबत्ती व्यवसाय को से संबंधित ट्रेनिंग MDTCs एवं नॉन डिपार्टमेंटल ट्रेनिंग सेंटर द्वारा करवाए जाते हैं।
- व्यवसाय के मार्केटिंग को देश के 8050 सेल्स आउटलेट द्वारा किया जा सकता है।
इस योजना के अलावा सरकार अन्य योजनाएं भी ऐसे उद्योगों को चलाने के लिए चलती है जैसे यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आप मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना आप का लाभ ले सकते हैं जिसके अंतर्गत उद्योग के साथ रोजगार भी प्रदान किया जाता है। भारत के किसी भी राज्य का नागरिक माइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, पीएम विश्वकर्मा योजनाओं के माध्यम से अगरबत्ती का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
चलिए सबसे पहले हम बात करते हैं किस प्रकार आप अगरबत्ती का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
जैसा कि हम जानते हैं अगरबत्ती बिजनेस चलाने के लिए पर्याप्त जगह एवं उपकरणों की आवश्यकता होती है, अगरबत्ती बनाने के लिए दो प्रकार के उपकरण लगाया जा सकते हैं ऑटोमेटिक और मैन्युअल। इन सभी आवश्यक बातों का ध्यान रखकर अगरबत्ती बिजनेस की शुरुआत करनी चाहिए।
अगरबत्ती बिजनेस को शुरू करने के लिए उपकरण
जैसा कि हमने पहले बताया Agarbatti Business को शुरू करने के लिए आपके पास आवश्यक उपकरण मौजूद होना जरूरी है चाहे वह ऑटोमेटिक हो या मैन्युअल इसे ऑपरेट करने के लिए एक अनुभवी व्यक्ति की आवश्यकता होती हैं। अगर बात की जाए Fully Automatic Agarbatti Making Machine की तो यह आपको 50000 से लेकर 80000 तक पड़ेगी, जिसे आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी खरीद सकते हैं।
Agarbatti Business Material : अगरबत्ती बनाने के लिए मटेरियल
मशीन खरीदने के बाद इसे सही तरीके से सेटअप करते हैं इसके बाद आपको कच्चे पदार्थ की आवश्यकता होगी जैसे स्टिक, फ्रेगरेंस एवं चारकोल पाउडर आदि। खुशबू के लिए आप अलग-अलग प्रकार के फ्रेगरेंस पाउडर एवं लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि या पदार्थ भी आपको ऑनलाइन अमेजॉन जैसी वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
इस प्रकार उपकरण एवं मटेरियल खरीद कर आप प्राइवेट भी अपने घर से इस वेबसाइट को शुरू कर सकते हैं। अगरबत्ती व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप मुद्रा लोन एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की सहायता भी ले सकते हैं। इन योजनाओं के माध्यम से आपके Agarbatti Business में लगाने के लिए आवश्यक धनराशि प्रदान की जाती है।
Agarbatti Business शुरू करने के लिए Mudra Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,
- अगर आप पहली बार कोई वेबसाइट शुरू कर रहे हैं तो आप शिशु लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- मुद्रा लोन के लिए आवेदन फार्म को भरे।
- इस फॉर्म को किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर जमा कर दें।
- आवश्यक दस्तावेज के साथ अपना बैंक का विवरण भी दें जिसमें लोन की राशि हस्तांतरित की जाएगी।
- सरकार द्वारा दी गई लोन की राशि से अपना Agarbatti Business शुरू करें।
मुद्रा लोन के संक्षिप्त जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ें: Mudra loan apply online: 10 लाख तक बिसनेस मुद्रा लोन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
Highlighted Points
- ग्रामोद्योग विकास योजना (Gramodyog Vikas Yojana)
- Khadi and Village Industries Commission
- It functions under the Ministry of MSMEs.
- मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना inn UP
Agarbatti Business Keywords:
- govt loan for agarbatti business
- bank loan
- Agarbatti Business online apply
- agarbatti government scheme
- agarbatti making machine
- How to Start agarbatti making business in hindi
- automatic and menul machine indiamart / wholsale
1 thought on “Agarbatti Business : घर से चलाएं अगरबत्ती बनाने का बिजनेस, सरकार देगी पैसा”