HOF Self Declaration Form Kaise Bhare | HOF Self Declaration Form Filled Sample ?

यदि आप अपने आधार कार्ड में पता HOF (Head of Family)  के आधार पर ऑनलाइन घर बैठे बदलना चाहते हैं तो उसके लिए HOF Self Declaration Form Kaise Bhare यह आपको इस पोस्ट में हम बताएंगे ! आधार कार्ड में आप किसी कारण से भी अपने पते को बदलना चाहते हैं, लेकिन आपके पास कोई अन्य दस्तावेज नहीं है ,तब आप  HOF Self Declaration Form की सहायता से अपने पते को बदल पाएंगे ! HOF Self Declaration Form Filled Sample या उदाहरण के साथ आपको इस पोस्ट में हम जानकारी देने वाले हैं !

यदि आपकी शादी हो गई है और आप अपनी पत्नी के आधार कार्ड में मायके की जगह ससुराल पक्ष का पता व पिता की जगह पति का नाम बदलने के लिए आपको अपने Aadhar Correction करना होगा ! तब आप यह जानना चाहते होंगे How to Fill HOF Self Declaration Form ! इसके लिए आपको HOF Self Declaration Form Download PDF Format में करना होगा ! के उपरांत आपको Fill HOF Self Declaration Form in Hindi मैं भरना होगा !

What is  HOF Self Declaration Form in Hindi | Head of Family सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म क्या है ?

जब कोई व्यक्ति अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन घर बैठे पता बदलना चाहता है , लेकिन उसके पास कोई वैलिड दस्तावेज नहीं होते हैं ! तब वह अपने फैमिली के पते के आधार पर अपना पता खुद ऑनलाइन UIDAI Portal से बदल सकता है ! इसके लिए एक फॉर्म की आवश्यकता होती है जिसे HOF Self Declaration Form बोला जाता है ! आज हम इस पोस्ट में HOF Self Declaration Form Kaise Bhare जाता है यह सिखाने वाले हैं !

How to Download HOF Self Declaration Form PDF

यदि आप आधार कार्ड में ऑनलाइन पता बदलना चाहते हैं तो इसके लिए HOF Self Declaration Form PDF Download करना होता है ! इसके लिए आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर यह फॉर्म आपको डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा ! HOF Self Declaration Form PDF Download करने के लिए मैं नीचे डायरेक्ट लिंक दिया है इस लिंक पर क्लिक करके आप HOF Self Declaration Form  डाउनलोड कर सकते हैं !

Download HOF Self Declaration Form PDF

जब आप यह पीडीएफ डाउनलोड करेंगे तो इसमें और भी बहुत सारे फॉर्म अटैक हैं ! लेकिन आपको HOF Self Declaration Form ही डाउनलोड करना है ,जो कि जो 9 नंबर पेज पर उपलब्ध है इसे आपको प्रिंट कर लेना है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

HOF Self Declaration Form Kaise Bhare ?

जब आप self declaration form uidai डाउनलोड कर लेते हैं तो इसमें आपको सबसे ऊपर उसे व्यक्ति की जानकारी भरनी है, जिसके जरिए आप अपने पति को बदल रहे हैं ! 

हम आपको HOF Self Declaration Form Filled Sample भरने का तरीका बता रहे हैं ! मान लेते हैं कि आपकी नई शादी हुई है और आप अपनी पत्नी का मायके पक्ष का पता बदल करके ससुराल पक्ष का करना चाहते हैं ,साथ ही अपने पत्नी के पिता की नाम की जगह आप अपना (पति) का नाम करना चाहते हैं, तब इस फॉर्म को कैसे भरेंगे !

HOF Self Declaration Form Kaise Bhare in Hindi

Note : जहां पर मैंने पति का विवरण भरने के लिए बोला हैवहां पर आप हेड ऑफ फैमिली जिसके आधार पर पता बदल रहे हैं उसका विवरण भरा जाएगा ! वहीं जहां पर मैंनेपत्नी का विवरण भरने के लिए बोला है वहां पर उसे व्यक्ति का विवरण भरा जाएगा जिसको अपना पता बदलवाना है !

Conclusion (निष्कर्ष)

इस पोस्ट में आपने यह सीखा HOF Self Declaration Form Kaise Bhare ! Aadhaar self declaration form for address change  बहुत ही आसानी सेआप कर सकते हैं ! आप किसी भी व्यक्ति के पत्ते के आधार पर अपनेपता को बदल सकते हैं ! इस पोस्ट में मैंने आपको HOF Self Declaration Form Filled Sample भरकर भी बताया है !

FAQ FOR HOF Self Declaration Form Kaise Bhare ?

What is full form of HOF in Aadhar

HOF का पूरा नाम Head of Family हाय है इसकी आवश्यकता तब होती है, जब आप किसी दूसरे के पत्ते के आधार पर अपना पता बदलना चाहते हैं ! 

How to approve a hof request in Aadhaar?

HOF Request Approve करने के लिए आपको 30 दिनों के अंदर आधार पोर्टल पर जाकर लोगों करना होगा ! वहां पर SRN Number डाल करके आप HOF Request को अप्रूव कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें 👇

Leave a Comment