Courses after 12th/ 12वीं के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

क्या आपने इंटरमीडिएट या 12वीं के परीक्षा पास की है यदि हां तो आपके लिए आर्टिकल बहुत ही फायदेमंद होने वाला है ! क्योंकि 12वीं के बाद आप किस फील्ड में जाना चाहते हैं इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है ! Courses after 12th इस आर्टिकल में आपको भली-भाति सटीक जानकारी मिलने वाली है ! 

वैसे तो छात्रों के पास 12वीं के बाद अनेक रास्ते होते हैं ! लेकिन वह सही रास्ता चुनने में असमर्थ होते हैं ! आज हम आपको बताएंगेकी 12वीं के बाद आप किस फील्ड में जा सकते हैं ! 12वीं के बाद विभिन्न प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं -जैसे 12वीं के बाद इंजीनियरिंग कोर्स ,12वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स ,12वीं के बाद आयुर्वेदिक कोर्स ,12वीं के बाद बिजनेस कोर्स विभिन्न प्रकार के आपके पास रास्ते होते हैं ,लेकिन सही रास्ता चुना एक कठिन कार्य है !

Courses after 12th for Science Students?

12वीं के बाद वह छात्र जो साइंस में रुचि रखते हैं उनके लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स होते हैं ! अपने intermediate की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और आप चाह रहे हैं कि आगे क्या किया जाए ! तो इसके लिए हम आपको नीचे एक लिस्ट देने वाले हैं ! इन लिस्ट में से आप कोई अच्छा सा कोर्स चुन सकते हैं ! इंटरमीडिएट छात्र दो stream से करते हैं पहले PCM Students और दूसरा PCB Student हम यहां पर आपको दोनों कोर्स के छात्रों को इंटरमीडिएट के बाद वह क्या करें की लिस्ट देने वाले हैं !

courses after 12th pcm 

आपने अपना इंटरमीडिएट PCM से किया है फिजिक्स ,केमिस्ट्री मैथ तो आपके मन में यह सवाल इंटरमीडिएट के बाद क्या करे,12वीं के बाद अपना करियर कैसे बनाएं?,12वीं के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?,जरूर आता है ! हम आपको आज इस आर्टिकल में यह बताने वाले हैं कि आप इतने सवालों से 12th ke baad kya kare Arts student,12th ke baad kya kare Science student,12th के बाद क्या करे PCM,12वीं साइंस के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है, कैसे छुटकारा पा सकते हैं 12वीं के बाद कुछ कुछ पॉपुलर कोर्स की लिस्ट इस प्रकार है !

  • BTech/BE
  • Integrated MTech
  • BCA
  • BArch
  • BSc 
  • Bachelor of Pharmacy (BPharma)

courses after 12th pcb

यदि आपने इंटरमीडिएट में अपना सब्जेक्ट PCB चुना है ,तो आपके लिए कुछ पॉपुलर कास्ट कोर्स इस प्रकार हैं

  • MBBS
  • BDS
  • BPharma
  • Nursing
  • Paramedical

यदि 12वीं के बाद अपना करियर कैसे बनाएं? यह सोच रहे हैं तो ऊपर बताए गए कोर्स के अलावा भी आप इन फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • Law
  • Management
  • Mass Communication
  • Animation
  • Graphic Designing
  • Travel & Tourism
  • Hospitality
  • Fashion Designing

List of entrance exam for science Courses after 12th

Stream Specific Entrance ExamsTop Exams
Engineering Entrance ExamsJEE Main, JEE Advanced
Medical Entrance ExamsNEET UG, NEET PG, AIIMS MBBS
Science Entrance ExamsNEST, IIT JAM, JEST

Courses after 12th for commerce students

यदि आपने अपना इंटरमीडिएट कॉमर्स में किया है तो आपके लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं जो कि इस प्रकार हैं –

  • BCom (Hons)
  • BCom (General)
  • BCom in Accounting and Commerce
  • BBA LLB
  • BBA/BMS
  • BCA (IT and Software)
  • Chartered Accountancy (CA)
  • Company Secretary (CS)

List of entrance exam for commerce Courses after 12th

Stream Specific ExamsTop Exams
Accounting & Commerce entrance examsICWAI, ICAI,ICSI

Courses after 12th for Arts students

यदि आपने अपना 12वीं का एग्जामकल क्षेत्र में उत्तीर्ण किया है तो आपके लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स है 

  • BA in Humanities & Social Sciences
  • BA in Arts (Fine/Visual/Performing)
  • Bachelor of Fine Arts (BFA)
  • BDes in Animation
  • BA LLB
  • BDes in Design
  • BSc in Hospitality & Travel
  • BSc in Design
  • Bachelor of Journalism & Mass Communication (BJMC)
  • BHM in Hospitality & Travel
  • Bachelor of Journalism (BJ)
  • Bachelor of Mass Media (BMM)
  • BA in Hospitality & Travel
  • BA in Animation
  • Diploma in Education (DEd)
  • BCom in Accounting and Commerce
  • BBA LLB
  • BCA (IT and Software)

Other courses an Arts student can opt for are in Linguistics, Religious Studies, Foreign Languages, Fashion Designing, Theatre Studies, Film Making, Art History and related fields. Depending on one’s choice one can go for courses in Mass Communication and Media, Advertising, Interior Designing, Teaching, Hospitality, Travel and Tourism, Event Management, Sociology, Psychology, Creative Writing, Social Work, Fashion, Photography, Make Up & Beauty.

There are no entrance exams for admission to Bachelor’s degree courses in most of the Humanities and Social Science colleges. However, many Law, Mass Communication, Design and Hospitality institutes offer admission based on marks obtained in entrance exams.

List of entrance exam for art Courses after 12th

यदि आपने 12वीं की परीक्षा कला क्षेत्र में उत्तीर्ण की है ! आप एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद अच्छे कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं ! तो कुछ यह पॉपुलर एंट्रेंस एग्जाम होते हैं ! यह entrance exam पास करके आप एक अच्छे कोर्स में Admission ले सकते हैं

Stream Specific ExamsTop Exams After Class 12th
Law entrance examsCLAT, AILET, LSAT
Design entrance examsNID Entrance Exam, NIFT Entrance Exam
Hospitality entrance examsNCHMCT JEE
MassComm entrance examsIIMC Entrance Exam, JMI Entrance Exam, XIC- OET
Humanities entrance examsJNUEE, DUET, PUBDET

FAQ :  Courses after 12th

12th के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?

इंटरमीडिएट के बाद क्या करे? 12th के बाद साइंस (PCM ) के छात्र B.SC, B. Tech ,BArch आदि कर सकते है तथा PCB के छात्र MBBS,Nursing,Paramedical कर सकते हैं ! कॉमर्स के छात्रों के लिए CA, CS और B.COM में से चुनना ठीक रहेगा तो वही आर्ट्स के छात्रों के लिए BA, LLB, और BJMC चुन सकते हैं !

12वीं के बाद सरकारी नौकरी कौन-कौन सी हैं ?

इंटरमीडिएट के बाद छात्र Railway,NDA,SSC,Bank,Army,Airforce,Navy आदि क्षेत्र में सरकारी नौकरी पा सकते हैं !

यह भी पढ़ें:

Seekho Kamao Yojana Pending Status, जोड़े गए नए कोर्स – MMSKY Online Registration

Seekho Kamao Yojana 2023: युवा ऐसे करें ट्रेनिंग (Training Course) का चुनाव, मिलेगा बहुत फायदा!

Gaon Ki Beti 2024: MP सरकार गांव की बेटियों को देगी ₹5000 की छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन