Courses after 12th science PCMB: 12वीं पीसीएम के बाद करियर

Career options after 12th science pcmb: जैसा कि हम अपने पिछले आर्टिकल Career Options after 12th में बात कर चुके हैं 12वीं के बाद विद्यार्थियों को अपने करियर का चुनाव में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन 12वीं के बाद PCMB में करियर की बात की जाए तो कई ऐसे कोर्सेज हैं जिन्हें विद्यार्थी अपनी रुचि अनुसार कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Courses after 12th science pcmb की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Career After 12th in PCMB Subjects in india

पीसीएमबी (PCMB) का फुल फॉर्म फिजिक्स केमेस्ट्री मैथमेटिक्स और बायोलॉजी है जिसके अंतर्गत विद्यार्थी दसवीं के बाद इन विषयों का अध्ययन कर 12वीं के बाद अपना कैरियर बनता है। अगर आपने इन चार विषयों के बारे में अध्ययन किया है और 12वीं के बाद अपना करियर ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो आपको इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मालूम होना जरूरी है जिससे अपनी रुचि अनुसार कैरियर में कदम रख सकते हैं।

ऐसे किसी भी सब्जेक्ट को लेना या किसी की सलाह से पहले आपको अपने आप से यह सवाल पूछना चाहिए कि क्या यह सब्जेक्ट आपकी रुचि के अनुसार लिया गया है और क्या यह 12th के बाद यह आपके गोल /करियर को निर्धारित करेगा? इन सवालों के जवाब अगर आपके पास है तो आप पीसीएमबी में अपना करियर बना सकते हैं।

Career Options After 12th in PCMB

  • एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी) करने से डॉक्टर,
  • मेडिकल शोधकर्ता
  • स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर
  • डेयरी शिक्षा में बी.एससी
  • बी. फार्मा
  • बीएससी में जैव प्रौद्योगिकी
  • कृषि में बी.एससी

12वीं के बाद पीसीएमबी में अपने मन चाहे जो पानी के लिए आप इन कोर्स का चयन कर सकते हैं, आईए जानते हैं वन बाय वन कैसे आप इन कोर्स में अपना भविष्य बना सकते हैं।

जैसा कि हम जानते हैं दोस्तों पीसीएस के बाद मेडिकल लाइन की कई रास्ते खुल जाते हैं जिसमें आप एक पेशेवर डॉक्टर एवं स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित व्यवस्थाओं में अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं इसी प्रकार यह बीएससी में जैव प्रौद्योगिकी और कृषि में बीएससी का चयन कर आगे बढ़ सकते हैं।

Best Career Option after 12th Science PCMB by Shruti Khandelwal

दिए गए वीडियो में पीसीएस और पीसीबी को मिलाकर पीसीएमबी के बारे में संक्षिप्त जॉब्स सैलरी और कोर्सेज के बारे में बताया गया है जिसे आपको एक बार अवश्य देखना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारत में एमबीबीएस (MBBS) के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज

  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स),
  • दिल्ली क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी),
  • वेल्लोर मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (MAMC),
  • दिल्ली सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी),
  • पुणे कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (KMC), मणिपाल

Most Selected Career Options After 12th Science in PCMB

अब हम भारत में टॉप सिलेक्टेड करियर ऑप्शन के बारे में पड़ेंगे जो 12वीं के बाद साइंस में पीसीएमबी के छात्रों द्वारा लिए जाते हैं,

बी. फार्मा (B.Pharma)

बी. फार्मा इसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ फार्मेसी (Bachelor of Pharmacy) होता है जिसमें फार्मास्युटिकल (औषध उद्योग) में दवाओं का उत्पादन और वितरण किया जाता है। 12वीं में पीसीएमबी के बाद आप इस करियर को चुन सकते हैं और हॉस्पिटल, क्लीनिक और स्वास्थ्य संस्थानों में फार्मास्यूटिकल सुविधाओं के लिए काम कर सकते हैं।

बैचलर ऑफ़ फार्मेसी में कितनी सैलरी मिलती है?

बैचलर ऑफ़ फार्मेसी मैं आपको सैलरी प्रति वर्ष 50,000 से 2 लाख रूपये तक मिल सकती है इसके अलावा एवरेज सैलेरी की बात की जाए तो 3-6 LPA इसकी डिमांड बताई गई है।

एग्रीकल्चर B. Tech & B.sc

इसमें आप खेती से संबंधित टेक्नोलॉजी के बारे में सीखते हैं खेती में उपयोग की जाने वाले तकनीक और विकास विभाग में अध्ययन कर डिग्री हासिल कर सकते हैं।

जैवप्रौद्योगिकी (Biotechnology B.Sc)

इसमें आप दो विशेष साथ सीखते हैं जिसमें बायोलॉजी और टेक्नोलॉजी शामिल है इस क्षेत्र में साइंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट का अध्ययन कर 12वीं के बाद अपना कैरियर उज्ज्वल बना सकते हैं।

दोस्तों इसके अलावा भी कहीं करियर ऑप्शन उपलब्ध हैं जिन्हें आप 12वीं के बाद पीसीएमबी के साथ कर सकते हैं।

PCMB Salary

Course NameSalary (INR)
Bachelor of Technology3-10 LPA
MBBS5-12 LPA
Bachelor of Architecture4-10 LPA
Commercial Pilot License Course6-10 LPA
Bachelor of Technology in IT or CS4-9 LPA
Bachelor of Science in Nursing4-8 LPA
Bachelor of Veterinary Sciences6-12 LPA
Bachelor in biotechnology4-9 LPA
Bachelor of Business Administration3-6 LPA
Barchelor of Pharmacy2-5 LPA
Bachelor of Dental Science2-5 LPA

Courses after 12th science PCMB FAQ’s

1. PCMB का फुल फॉर्म क्या है?

पीसीएमबी का फुल फॉर्म फिजिक्स केमेस्ट्री मैथमेटिक्स और बायोलॉजी होता है जिसमें कुल चार विषय शामिल होते हैं।

यह भी पढ़े:

Unique Career Options after 12th: अपने Passion को अपना करियर बनाएं

Courses after 12th/ 12वीं के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

Seekho Kamao Yojana 2023: युवा ऐसे करें ट्रेनिंग (Training Course) का चुनाव, मिलेगा बहुत फायदा!

Leave a Comment