इंदौर, मध्यप्रदेश: दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं, MMSKY – MukhyaMantri Seekho Kamao Yojana 2023 में युवाओं का Registration 4 जुलाई दोपहर 1:00 बजे शुरू कर दिए गए थे, जिसमें उसी दिन 5000 से ज्यादा अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। आज के कुल युवा रजिस्ट्रेशन की बात करें तो 1 लाख युवाओं से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशन के आंकड़े पार कर चुके हैं। जैसा कि हम जानते हैं, इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रतिष्ठानों द्वारा युवाओं की Skills को बढ़ाना है, इस योजना के अंतर्गत है ट्रेनिंग कोर्स का प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड पी मिलेगी।
दोस्तों, जानकारी के लिए बता दें, इस योजना की शुरुआत शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में हुए प्रोग्राम के द्वारा की थी, जिसका प्रारंभिक नाम प्रधानमंत्री युवा कौशल विकास योजना रखा गया था जिसे बदलकर प्रधानमंत्री सीखो कमाओ योजना कर दिया गया।
जैसा कि हम जानते हैं इन दिनों मध्यप्रदेश में कई प्रकार की योजनाएं लागू हो रही है, जिसमें से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के नाम से 23 – 60 वर्ष की महिलाओं को ₹1000 प्रतिमाह देने के लिए योजना शुरू की गई। अब बताया जा रहा है लाडली बहना योजना 2.0 के रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहे हैं, जिसमें मध्यप्रदेश की 21 वर्ष की महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
Table of Contents
अभ्यार्थी को मिलेंगे सीखो कमाओ योजना के मुख्य लाभ
- मुफ्त में प्रशिक्षण
- प्रशिक्षण के साथ स्टाइपेंड
- प्रतिष्ठान नजदीकी क्षेत्र में
- ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट
- पसंदीदा सेक्टर में शिक्षा
- प्रशिक्षण के दौरान अन्य संस्थाओं का ज्ञान
दोस्तों, इसके अलावा भी Seekho Kamao Yojana 2023 के कई लाभ है, जिसमें अभ्यार्थी प्रशिक्षण के साथ अपनी रूचि के अनुसार ट्रेनिंग कर सकता है, और इस ट्रेनिंग में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं रखा गया है। यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है उन छात्रों के लिए जो किसी कारणवश 12वीं के बाद अपना प्रशिक्षण नहीं कर पाए, या अपनी रूचि के अनुसार आर्थिक तंगी के कारण आगे नहीं बढ़ पाए।
जैसा कि सीखो कमाओ योजना की अधिकारिक वेबसाइट (mmksy mp gov in) पर स्टाइपेंड के बारे में बताया गया है, जोकि 12वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की गई है:
- 12th Pass : ₹8,000
- ITI Pass : ₹8,500
- Diploma Holders : ₹9,000
- Post Graduates : ₹10,000
हालांकि, कई लोग इस योजना को राजनीतिक नजरिया से देख रहे हैं, परंतु मध्यप्रदेश के युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं क्योंकि यह योजना उनके भविष्य को बदल सकते हैं। आइए जानते हैं ट्रेनिंग कोर्स इसको सिलेक्ट करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपको भविष्य में अधिक फायदा मिल सके।
Latest News About Seekho Kamao Yojana 2023
ESSCi ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उन्होंने 6 जुलाई 2023 को माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इवेंट में वर्चुअल वीडियो कॉल के माध्यम से Seekho Kamao Yojana 2023 से संबंधित बातचीत की। इस इवेंट में उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश की सभी युवाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
Seekho Kamao Yojana 2023 में युवा ऐसे करें ट्रेनिंग कोर्स का चुनाव
यदि आप 12वीं पास है, और सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते हैं तब आपको सीखो कमाओ योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा यदि आप पंजीकृत हो चुके हैं तो आपको नीचे दिए गए कोर्सेज की लिस्ट उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Seekho Kamao Yojana 2023 — Online Registration, Apply MP Portal
Sector for training
1 – Aerospace & Aviation
2 – Agriculture
3 – Agriculture and Allied Services
4 – Apparel
5 – Apparel Made-ups & Home Furnishing
6 – Automobile
7 – Automotive
8 – Banking, Financial Services & Insurance (BFSI)
9 – Beauty & Wellness
10 – Capital Goods
11 – Chemical
12 – Construction
13 – Domestic Workers
14 – Electrical (Including New and Renewable Energy)
15 – Electronics
16 – Fabrication
17 – Food Processing
18 – Food Processing and Preservation
19 – Furniture & Fittings
20 – Gem & Jewellery
21 – Green Jobs
22 – Handicrafts & Carpet
23 – Healthcare
24 – Healthcare and Wellness
25 – Hydrocarbon
26 – Industrial Automation and Instrumentation
27 – Iron & Steel
28 – IT-ITeS
29 – Life Sciences
30 – Logistics
31 – Management & Entrepreneurship and Professional
32 – Marine
33 – Media & Entertainment
34 – Mining and Minerals
35 – Persons with Disability
36 – Plumbing
37 – Power
38 – Production and Manufacturing
39 – Retail
40 – Retails and Logistics
41 – Rubber
42 – Services including Repair and Maintenance
43 – Sports, Physical Education, Fitness & Leisure
44 – Telecom
45 – Textile
46 – Tourism & Hospitality
दोस्तों, अब बात करते हैं Seekho Kamao Yojana 2023 से कौन सी ट्रेनिंग कचना आपको करना चाहिए, कई लोगों का सवाल यह होता है कि हम इनमें से कितनी कैटेगरी को सेलेक्ट कर सकते हैं, कितने कोर्स इस को जोड़ सकते हैं, तो जानकारी के लिए बता दो आप वही कुर्सी का चुनाव करें जिनमें आपकी रूचि है या पहले कभी अनुभव रह चुका है इससे होगा यह कि आपको ट्रेनिंग के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कहने का तात्पर्य है कि आप वही सेक्टर चुने जिसमें आपकी रुचि है, आसान शब्दों में कहें तो वह कैटेगरी जो आप बचपन से करना चाहते थे। हालांकि इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, या पुलिस जैसी कोई प्रोफेशनल फील्ड तो नहीं है परंतु इसके अलावा बिजनेस लोन, साइबर लॉयर, लेबर लॉयर, जैसे तमाम प्रोफेशनल सेक्टर भी शामिल है।
3 thoughts on “Seekho Kamao Yojana 2023: युवा ऐसे करें ट्रेनिंग (Training Course) का चुनाव, मिलेगा बहुत फायदा!”