राशन कार्ड ईकेवाईसी 30 सितंबर से पहले करवाए – Ration Card ekyc up online

Ration Card ekyc up online: राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है ! सरकार राशन कार्ड ekyc up ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है ! यदि आप अपने घर के सभी सदस्यों के राशन कार्ड ई केवाईसी नहीं करेंगे,  तो आपका राशन कार्ड निरस्त किया जा सकता है ! उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड ई केवाईसी 30 सितंबर से पहले करने की घोषणा की है ! 

राशन कार्ड में जुड़े हुए सभी सदस्यों की ई केवाईसी करना अनिवार्य है ! इसके लिए सरकार ने सभी सरकारी दुकानों पर इससे जुड़े जानकारी भिजवा दी है ! आप किसी भी राशन की सरकारी दुकान पर जाकर अपने घर के सभी सदस्यों की ई केवाईसी करवा सकते हैं ! ekyc ration card करवाने की प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क रखी गई है !

राशन कार्ड केवाईसी क्यों जरूरी है ?-Ration Card ekyc Importance

राशन कार्ड में जितने भी सदस्य जुड़े होते हैं, उन सभी का मौजूद होना बेहद आवश्यक होता है ! राशन कार्ड के सदस्यजो भी जुड़े हैं, उनमें से कुछ मृत्यु हो जाते हैं या किसी भी सदस्य की शादी हो जाती है ! ऐसे में सरकार राशन कार्ड के सभी सदस्यों का राशन देती रहती है ! सरकार को यह नहीं पता चल पाता है, कि इस राशन कार्ड में जितने भी सदस्य हैं वह उपलब्ध है या नहीं है ! राशन कार्ड की केवाईसी के जरिए सरकारी है जान सकेगी कि जितने भी राशन कार्ड में सदस्य हैं वह सभी उपलब्ध हैं या नहीं है ! 

यदि किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है या शादी हो जाती है तो उसकी ई केवाईसी नहीं होगी ! जिससे सरकार यह समझ जाएगी कि यह व्यक्ति उपलब्ध नहीं है ,और उसकी अगली बार से वह राशन नहीं देगी !

राशन कार्ड ई केवाईसी लास्ट डेट ?- Ration Card ekyc Last Date

उत्तर प्रदेश में ration card kyc की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 रखी गई है ! इस तारीख के पहले उत्तर प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों को अपनी ई केवाईसी करवा लेनी है ! राशन कार्ड में जितने भी सदस्य जुड़े हैं उन सभी की केवाईसी होना अनिवार्य कर दिया गया है ! यदि आप बाहर रहते हैं तो आप अपने राशन कार्ड की केवाईसी वन नेशन वन राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) के तहत वहीं पर कर सकते हैं ! राशन कार्ड ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है इसे आपको करना ही पड़ेगा !

Read Also :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राशन कार्ड केवाईसी करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?- Ration Card ekyc up online Documents

राशन कार्ड ई केवाईसी करने के लिए सभी सदस्यों के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है ! जितने भी सदस्य राशन कार्ड में लिस्ट हैं उन सभी के पास आधार कार्ड के जरिए ही केवाईसी होगी ! आपको अपने राशन डीलर या कोटेदार के पास जाकर के अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर के ई केवाईसी करनी है ! हालांकि सरकार ने राशन कार्ड में केवल उन्हीं सदस्यों को जोड़ा है, जिनके पास पहले से राशन कार्ड उपलब्ध है  ! एसएससी आधार कार्ड न होने का कोई सवाल नहीं होता है ! आपको अपने कोटेदार के पास जाकर बस अपना अंगूठा लगाकर ई केवाईसी करना है !

यदि राशन कार्ड केवाईसी नहीं कराई तो क्या होगा ?

प्रदेश के काफी लोग कमाने के लिए बाहर रहते हैं वह यह जानना चाहते हैं कि यदि उनकी Ration Card की ईकेवाईसी नहीं हो पाई तो क्या होगा ! हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड में ई केवाईसी करने के लिए 30 सितंबर 2024 तक लास्ट डेट रखी है ! इसके बीच आप कभी भी अपने राशन की ई केवाईसी कर सकते हैं ! यदि आप UP Ration Card में इस तारीख से पहले अपनी ई केवाईसी नहीं कर पाते हैं तो सरकार हो सकता है आपका राशन कार्ड ब्लॉक कर दे !

राशन कार्ड ई केवाईसी कहां से करवाना होगा ?

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, तो आप जहां से अपना अनाज लेते हैं ! आप इस कोटेदार के यहां से अपनी ई केवाईसी कर सकते हैं ! लेकिन यदि आप उसे जगह नहीं पहुंच पाते हैं जहां आपका निवास स्थान है ! तो आप वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम (Ration Card scheme)  के तहत अन्य राज्य के भी सरकारी राशन कोटेदारों के पास जाकर ई केवाईसी कर सकते हैं !

Ration card ekyc status कैसे देखें ?

दोस्तों यदि आपने अपने राशन कार्ड में ई केवाईसी करवा ली है तो उसका स्टेटस भी आप जान सकते हैं ! इसके लिए जब आप अपने कोटेदार यहां राशन लेने पहुंचेंगे ! तुम उसी की मशीन से आप Ration Card ekyc status up जान सकते हैं !

निष्कर्ष :

Ration Card ekyc up online: राशन कार्ड ई केवाईसी कराने के लिए आपको 30 सितंबर 2024 के पहले अपने कोटेदार के यहां जा करके अंगूठा लगाकर करवा लेनी है !

FAQ – Ration Card ekyc up online

राशन कार्ड ई केवाईसी कैसे करवाए ?

राशन कार्ड ई केवाईसी करवाने के लिए आपको अपने कोटेदार के यहां जाकर के अंगूठा लगवा करके करवा लेनी है ! Ration Card ekyc आप किसी भी सरकारी राशन वितरण दुकान से करवा सकते हैं !

राशन कार्ड ई केवाईसी आखिरी तारीख के कब है ?

Ration Card ekyc Last Date UP 30 सितंबर 2014 रखी गई है ! राशन कार्ड अभिभावक व सभी सदस्यों को राशन कार्ड की केवाईसी किस तारीख के पहले करवाना अनिवार्य है !

क्या राशन कार्ड ई केवाईसी दूसरे कोटेदार के यहां कराई जा सकती है

जी हां 

Leave a Comment