Table of Contents
pradhan mantri mudra loan/मुद्रा लोन आवेदन पत्र,मुद्रा लोन ऑनलाइन के लिए आवेदन करें
केंद्र सरकार ने छोटे उद्यम शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (pradhan mantri mudra loan) की शुरुआत की है ! इसके तहत लोगों को अपना व्यापार या कारोबार शुरू करने के लिए छोटी रकम का लोन दिया जाता है ! केंद्र सरकार की मुद्रा योजना (mudara yojana kya hain) का स्वरोजगार आसानी से लोन देना ! तथा छोटे उद्यमों के जरिए रोजगार का सृजन करना है !
यदि आप अपना खुद का कारोबार चालू करना चाहते हैं ! आपके पास शुरुआत में पैसे नहीं है , तो केंद्र सरकार ने छोटे उद्यम शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (mudra yojana se loan kaise le )की शुरुआत की है ! जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं , लॉक डाउन की वजह से इंडिया की इकोनॉमी पर बहुत ही ज्यादा असर पड़ा है ! इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान (pradhan mantri aatmnirbhar abhiyan) की शुरुआत की हैं ! आत्मनिर्भर अभियान के तहत देश में छोटे-छोटे उद्योग खोलने के लिए मुद्रा लोन दिया जायेगा ! जिसके तहत आप कम पूंजी लगाकर अपना सूक्ष्म एवं लघु या मध्यम वर्ग तक का उद्योग शुर कर सकते हैं ! इसके तहत केंद्र सरकार लगातार मदद करती है, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की शुरुआत 15 अप्रैल 2015 को हुई थी !
मुद्रा लोन आवेदन
लॉकडाउन के दौरान हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए ! केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (पीएमएमवाई) पर भरोसा जताया है ! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, इस योजना में ! मुद्रा शिशु लोन के लिए सरकार 1,500 करोड़ रुपए की मदद देगी ! “आत्मनिर्भर भारत अभियान” के तहत भारत सरकार ने मुद्रा शिशु लोन श्रेणी के तहत विभिन्न लाभ पेश किए हैं
1. मुद्रा शिशु लोन उधारकर्ताओं को 1500 रु. करोड़ की राहत !
2. मुद्रा शिशु लोन श्रेणी के तहत 1500 रु. करोड़ की ब्याज सब्सिडी !
3. भारत सरकार 12 महीने की अवधि के लिए तेज़ी से लोन प्राप्त करने वालों के लिए 2% की ब्याज छूट प्रदान करेगी !
मुद्रा लोन के प्रकार ,Types of pradhan mantri mudra loan
सरकार ने व्यापार विकास के आधार पर मुद्रा लोन को 3 प्रकार में बांटा है ! शिशु लोन , किशोर लोन , और तरुण जो कि निम्न है
शिशु लोन क्या है
इस लोन उन लोगों को दिया जाता है जो अपना नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं ! सरकार शिशु लोन के तहत एक व्यक्ति को 50,000 तक का लोन देती है ! इस रकम से आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं ! यह रकम आपको 5 वर्ष तक चुकाना होता है ! इस पर आपको 10 से 12 परसेंट सालाना ब्याज दर देना होता है ! हालांकि भारत सरकार ने लॉक डाउन में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दर में छूट दी है !
क्या है किशोर लोन
किशोर लोग उन जरूरतमंद व्यक्तियों को दिया जाता है ! जिनका व्यापार पहले से शुरू हो चुका है ! लेकिन किसी कारण बस अभी तक वह स्थापित नहीं कर पाए हैं ! किशोर लोन में आप 50 000 से लेकर 5 लाख तक लोन ले सकते हैं ! इस पर ब्याज दर संस्था के आधार पर अलग-अलग होती है ! क्योंकि यह ब्याज पहले से चल रहे व्यापार को दिया जाता है, तो आपका क्रिकेट रिकॉर्ड देखकर ब्याज दर तय किया जाता है ! तथा उनकी भुगतान की अवधि भी बैंक के द्वारा ही देखी जाती है !
क्या है प्रधानमंत्री तरुण लोन
तरुण लोग उन लोगों के लिए है जिनका व्यापार स्थापित हो चुका है , और उसे वह बढ़ाना चाहते हैं ! लेकिन बढ़ाने के लिए उनके पास पर्याप्त धन नहीं है ! तो वह करो लोन के तहत 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं ! तरुण लोन की ब्याज दर भुगतान की अवधि व्यापारी के क्रेडिट रिकॉर्ड पर आधारित होती है जो कि बैंक तय करती है !
mudra loan subsidy/मुद्रा लोन सब्सिडी ?
- मुद्रा लोन सब्सिडी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत छोटे कारोबारियों के लिए स्टार्ट की गई है !
- इस स्कीम के तहत किसी भी प्रकार की सब्सिडी का प्रावधान नहीं है !लेकिन इसकी टर्म और
- कंडीशन बहुत ही सरल है ! जिससे कोई भी मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकता है !
- मुद्रा लोन सब्सिडी तीन रूप में मिलती है शिशु किशोर और तरुण
- मुद्रा लोन सब्सिडी योजना अधिकतम 5 साल के लिए है !
किस बैंक से ले प्रधानमंत्री मुद्रा लोन
सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए कई बैंकों को निर्धारित किया है ! जिसमें कि माइक्रो फाइनेंशियल संस्थान कई कमर्शियल पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक शामिल है ! साथ ही साथ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ,अनुसूचित सहकारी बैंक ,राज्य सहकारी बैंक भी लोन देने के लिए योग्य है ! वर्तमान में 27 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 27 पब्लिक सेक्टर बैंक 17 प्राइवेट सेक्टर के बैंक दो विदेशी बैंक और 25 माइक्रो फाइनेंस मुद्रा लोन दे सकते हैं !
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की विशेषताएं,pradhan mantri mudra loan Features
मुद्रा योजना से आप अधिकतम लोन राशि रु. 10 लाख रुँपये तक ले सकते हैं
1. शिशु के तहत रु. 50,000 तक का लोन !
2. किशोर के तहत रु. 50,001 से रु. 500,000 तक का लोन !
3. तरुण के अंतर्गत रु. 500,001 से रु. 10,00,000 तक का लोन !
प्रोसेसिंग शुल्क शिशु और किशोर लोन के लिए शून्य, तरुण लोन के लिए लोन राशि का 0.5% !
पात्रता मानदंड नई और मौजूदा यूनिट
पुनर्भुगतान अवधि 3 –5 वर्ष !
कौन ले सकता है मुद्रा लोन (kaun le sakta hain mudara loan)
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (pradhan mantri mudra loan) के तहत यदि आप कोई भी छोटा उद्योग शुरू करना चाहते हैं ! या किसी भी टाइप का छोटा-मोटा व्यापार करना चाहते हैं ! तो उसके लिए आप मुद्रा योजना से लोन ले सकते हैं ! मुद्रा योजना से यह लोग लोन ले सकते हैं
दुकानदार
व्यापारी
छोटे-मोटे विक्रेता
मैन्युफैक्चरर
छोटे उद्योगपति
किसान
यदि आप छोटा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं !
mudra loan intrest rate/मुद्रा लोन ब्याज दर ?
मुद्रा लोन सब्सिडी योजना में यदि ब्याज दर की बात करें ,तो विभिन्न बैंक अपना अलग-अलग ब्याज दर जोड़ते हैं ! इसका मुख्य कारण आपका बैंक का क्रेडिट स्कोर होता है ! यदि आपका बैंक में क्रेडिट स्कोर अच्छा है , तो आपको लोन पर कम ब्याज दर देना होगा ! वही यदि आप का क्रेडिट स्कोर खराब है , तो बैंक आपसे ज्यादा ब्याज दर लेती हैं ! मुद्रा लोन ब्याज दर विभिन्न प्रकार की बैंकों से 8.05% से लेकर 11.05% तक लेती है !
यह भी पढ़े : Apply for CSC center online 2020
MUDRA ऋण का उद्देश्य
मुद्रा ऋण विभिन्न उद्देश्यों के लिए बढ़ाया जाता है ! जिसके परिणामस्वरूप आय सृजन और रोजगार सृजन होता है! ऋण के लिए मुख्य रूप से बढ़ा रहे हैं:
1. विक्रेताओं, व्यापारियों, दुकानदारों और अन्य सेवा क्षेत्र की गतिविधियों के लिए व्यावसायिक ऋण !
2. MUDRA कार्ड के माध्यम से कार्यशील पूंजी ऋण !
3. सूक्ष्म इकाइयों के लिए उपकरण वित्त !
4. परिवहन वाहन ऋण – केवल व्यावसायिक उपयोग के लिए !
5. कृषि-संबद्ध गैर-कृषि आय सृजन गतिविधियों के लिए ऋण, उदा। मछली पालन। मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, आदि !
6. ट्रैक्टर, टिलर के साथ-साथ दो पहिया वाहन केवल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाते हैं !
pradhan mantri mudra loan आवश्यक दस्तावेज़
आवश्यक दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं:
1. पहचान का प्रमाण, पता, व्यापार का लाइसेंस !
2. आधार कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस, आदि !
3. आवेदक के हाल के पासपोर्ट साइज के 2 फोटो !
4. निवास का प्रमाण (आधार कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र/ पासपोर्ट/ टेलीफोन बिल/ बैंक स्टेटमेंट, आदि) !
5. एक विशेष श्रेणी जैसे SC, ST, OBC या अल्पसंख्यक समूह का हिस्सा होने का प्रमाण प्रस्तुत करना चाहिए !
6. व्यावसायिक उपयोग के लिए खरीदी जाने वाली वस्तुओं का कोटेशन !
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें,How to apply for pradhan mantri mudra loan
pmmy के तहत आप 29 बैंक में कही भी आवेदन कर सकते हैं
for oniline apply click here
1. अपने निकटतम कमर्शियलय प्राइवेट बैंक में जाएं !
2. आपका जो भी बिज़नस प्लान हो उसके बैंक के सामने रखें !
3. मुद्रा लोन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें !
4. जमा किए जाने वाले अतिरिक्त दस्तावेज- पहचान प्रमाण, कंपनी पहचान प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, पता प्रमाण, ! कंपनी का पता प्रमाण, बैलेंस शीट, टैक्सरिटर्न,और अन्य मशीनरी जानकारी !
5. बैंक द्वारा आगे की सभी औपचारिकताओं और प्रक्रियाओं को पूरा करें !
6. प्रस्तुत दस्तावेजों को वैरीफाई किया जाएगा !
7. जिसके बाद 30 दिन में लोन स्वीकृत हो जाएगा !
आपके द्वारा पूछे गए सवाल :
मुद्रा लोन क्या है ?
मुद्रा लोन सरकार के द्वारा दिए जाने वाला उद्योग शुरू करने के लिए एक प्रकार का लोन है
लोन कहां से ले सकते हैं ?
मुद्रा लोन के लिए भारत के लगभग सभी निजी और सार्वजनिक बैंकों से आवेदन कर सकते हैं
मुद्रा लोन से कितना लोन ले सकते हैं ?
लोन से आप 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं !
शिशु लोन कितने दिनों में पास हो जाता है ?
7 से 10 दिन
मुद्रा लोन ब्याज दर क्या है ?
आरबीआई के अनुसार मुद्रा लोन आवेदक की प्रोफाइल के आधार पर ब्याज दर तय करती है
Bairia po. Mehdi.jila Purnia Bihar pin code 854204
Buss
Can you Give loan
Can you give lone jila shitamadhi pin code 843320 mobile number 8207834995
सीतामढ़ी जिला विलेज परिगाम पिन कोड 843320 लोन चाहिए
Sir business chalu karne ke liye 2 lakh rupees chahiye
Long laga
Hi sir my new business start mudra loan she please help me sir
Emergency hai loan ki
There is a very bad situation in the house so need money please help
Hi