Awaas Yojana Gramin PMAYG

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण रजिस्ट्रेशन / आवेदन फॉर्म / पात्रता क्या है ?

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य सभी को घर देना है ! Awaas Yojana Gramin PMAYG के तहत हाउसिंग फॉर ऑल का विजन 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा ! मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सभी को पक्का घर देना है ! इस योजना का लाभ उन व्यक्तियों को दिया जाएगा ! जिनके पास घर नहीं है या जिनके पास कच्चा घर है ! PMAYG योजना में देश के सभी गरीब तबके के लोग शामिल किए जाएंगे !

आवास योजना ग्रामीण की विशेषताएं/Features of PMAYG Scheme

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के निम्न विशेषताएं हैं

  • Gramin Awas Yojana के तहत एक घर के लिए 60 परसेंट केंद्र सरकार तथा 40 परसेंट राज्य सरकार पैसे का वहन करेगी !
  • योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 1.20 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है !
  • लाभार्थी का चयन सोशल इकोनामिक एंड कास्ट सेंसस शेख 2011 के लिस्ट के अनुसार किया जाएगा !
  • ₹12000 का भुगतान स्वच्छ भारत अभियान के तहत टॉयलेट बनवाने के लिए भी दिए जाते हैं !
  • लाभार्थी को पैसे का भुगतान सीधे उसके बैंक अकाउंट में किया जाएगा !
  • PMAYG के तहत 1.30 लाख रुपए की सब्सिडी हिमालयन स्टेट नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट और यूनियन टेरिटरी जम्मू कश्मीर राज्य में दी जाती है !
  • Awaas Yojana Gramin PMAYG के तहत मनरेगा में काम करने वाले व्यक्तियों को 90 दिनों का रोजगार देना अनिवार्य है !

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए पात्रता/PMAYG Eligibility Requirements

इस योजना के तहत निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए

  • इसका लाभ उन परिवार को दिया जाएगा जिनके पास घर नहीं है !
  • इस योजना में उन अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा जिनके पास एक या दो रूम कच्चे दीवारों तथा कच्ची छत के साथ हो !
  • PM Awas Scheme Gramin में शामिल करने वाले व्यक्तियों परिवार में कोई भी 25 साल के ऊपर पढ़ा लिखा नहीं होना चाहिए !
  • परिवार में कोई भी वयस्क व्यक्ति 16 से 59 साल के बीच का न हो !
  • ऐसे परिवारों को शामिल किया जाएगा जिसमें कोई भी व्यक्ति कमाने वाला ना हो !
  • यदि आप भूमिहीन है हैं और आप मजदूरी करके अपनी भरण पोषण करते हैं तो भी आप को शामिल किया जाएगा !

नया आधार सेंटर कैसे खोले
मुद्रा लोन आवेदन
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना
सीएससी सेण्टर कैसे खोले

वह कारण से आपको ग्रामीण आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा

  • यदि आपके घर में टू व्हीलर, थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर या कृषि यंत्र है !
  • आपके पास ₹50000 से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट है !
  • यदि आपके घर में कोई भी व्यक्ति ₹10000 से ज्यादा कमाने वाला है !
  • आप इनकम टैक्स भरते हैं !
  • यदि आप सरकारी नौकरी करते हैं !

आवास योजना ग्रामीण के लिए आवश्यक दस्तावेज /Documents Required to Apply for PMAYG

  • आधार कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • स्वच्छ भारत मिशन (SBM) लाभार्थी की संख्या
  • बैंक खाता डिटेल
  • लाभार्थी की ओर से आधार का उपयोग करने के लिए सहमति पत्र

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन कैसे करें /Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin Registration

दोस्तों मैं आपको यह बताना चाहूंगा यदि आप एक आम नागरिक हैं ! तो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में खुद से आवेदन नहीं जा सकते हैं ! इसके लिए आपको अपने ब्लॉक स्तर पर विकास खंड अधिकारी से संपर्क करना होगा ! यदि आप आवास योजना के लिए पात्र हैं ,तो विकास खंड अधिकारी आपका ग्रामीण आवास योजना में आवेदन करेंगे ! गांव में प्रधान या मुखिया आपके नाम को विकास भवन या ब्लॉक स्तर पर भेजता है ! इसके बाद वहां से आप का फॉर्म भरा जाता है !
आवास योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए चार चीजों की आवश्यकता होती है
व्यक्तिगत जानकारी
बैंक खाता
अभिसरण विवरण
संबंधित कार्यालय से विवरण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट /Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin List

आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट देखने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा !
आवास योजना की लिस्ट देखने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा !

ग्रामीण आवास योजना में चयन कैसे होता है /Selection Process in Awaas Yojana Gramin

  • लाभार्थियों के चयन के लिए एक 2011 की जनगणना के आधार पर होता है !
  • लाभार्थियों को प्राथमिकता पहले दी जाती है !
  • इसके बाद ग्रामसभा को यह लिस्ट वेरीफाई करने के लिए भेजी जाती है !
  • जब इस लिस्ट में व्यक्तियों का सही चुनाव हो जाता है तो इसे पब्लिश कर दिया जाता है !

Some Official Details:

Official Website: pmayg.nic.in / iay.nic.in
Toll Free Number : 1800-11-6446 / 1800-11-8111

 

4 thoughts on “Awaas Yojana Gramin PMAYG”

  1. हमारा घर कच्चे मकान का है और हमको शख्त जरूरत है प्रधानमंत्री आवास का

    Reply
  2. Hello sir good morning Hamare ghar nahin mila hai meri Man ke naam per hai uska Photo lekar gaya ho gaya paath 6 Sal abhi tak Ghar nahin mila Kaise Labh uthaen

    Reply

Leave a Comment