Ghar Ghar Rozgar Yojana

Ghar Ghar Rozgar Yojana Job Portal PGRKAM Registration at pgrkam.com

घर घर रोजगार योजना पंजाब सरकार द्वारा बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए शुरू की गई है ! Ghar Ghar Rozgar Yojana के आवेदन के लिए सरकार ने pgrkam.com भी लॉन्च किया है ! इस योजना से पंजाब के युवाओं को रोजगार और कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा ! बेरोजगार युवा इस पोर्टल पर जाकर नौकरियों में आवेदन कर सकते हैं ! इस पोर्टल पर सरकारी और गैर सरकारी सभी प्रकार की नौकरियों की जानकारी दी रहती है !

Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana में आवेदन करना चाहता है , वह अपनी इच्छा अनुसार आवेदन कर सकता है ! पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है! जिससे पंजाब के युवा अपने जीवन को बेहतर बना सके ! PGRKAM से पंजाब सरकार का लक्ष्य साफ दिखता है ! वह अपने यहां के युवाओं को रोजगार देना चाहते हैं !

Ghar Ghar Rozgar Scheme Job Portal से रजिस्टर्ड युवा सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ! घर घर रोजगार पोर्टल पर लगभग 4500 कंपनीज रजिस्टर है ! इन कंपनियों में समय-समय पर वैकेंसी आती रहती है , जो आप रोजगार पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं ! युवा इसमें आवेदन करके नौकरी पा सकते हैं ! सबसे पहले आपको pgrkam.com पर खुद को रजिस्टर करना होता है ! इसके बाद आपको PGRKAM Portal पर सभी प्रकार की नौकरियों की जानकारी मिलती रहती है यदि राज्य सरकार कोई रोजगार मेला का आयोजन करती है ! तब भी आपको यहां पर उसकी जानकारी दी जाएगी ! जिससे पंजाब की युवा इसमें आवेदन कर सके और अपने जीवन को शुभम बना सकें !

PGRKAM-Portal
  PGRKAM-Portal

पंजाब घर घर रोजगार योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें/How to Registration Ghar Ghar Rozgar Yojana

यदि आप पंजाब रोजगार पोर्टल पर नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं ! तो आपको नीचे सभी स्टेप्स बताए गए हैं

  1. सबसे पहले आप रोजगार पोर्टल पर जाएं !
  2. होम पेज पर आपको रजिस्टर पर क्लिक करके जॉब्सीकर पर क्लिक करें !
  3. अब आपके सामने घर घर रोजगार स्कीम रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा ,जिसे आप को सावधानीपूर्वक भरना है !
Registration-Ghar-Ghar-Rozg
                                   Registration-Ghar-Ghar-Rozgar

3.पंजाब रोजगार रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवेदन करता ! अपनी एजुकेशन क्वालीफिकेशन ,मोबाइल नंबर, पर्सनल डिटेल ,ईमेल आईडी भरकर सबमिट करेगा !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

4.PGRKAM Portal पर रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होने के बाद आवेदन करता ! अपनी और अधिक जानकारी पोर्टल पर भर सकता है !

नया आधार सेंटर कैसे खोले
मुद्रा लोन आवेदन
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना
सीएससी सेण्टर कैसे खोले

रजिस्ट्रेशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रजिस्ट्रेशन मैनुअल देखें

घर घर रोजगार जॉब पोर्टल पर नौकरी के लिए कैसे आवेदन करें/How to apply for job at PGRKAM Portal

पंजाब रोजगार पोर्टल पर नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन करता को ! अपनी स्किल के हिसाब से नौकरी को ढूंढ कर आवेदन करना होता है ! इसके लिए सबसे पहले आवेदन करता सरकारी या गैर सरकारी नौकरी को ढूंढे ! इसके बाद अपने अकाउंट पर लॉगिन करके आसानी से आवेदन कर सकता है !

Click Here to Login:

घर घर नौकरी योजना में नौकरी कैसे खोजे /How to Search for Job at Punjab Ghar Ghar Rojgar Portal

यदि आप पंजाब रोजगार इस स्कीम के तहत नौकरी ढूंढ रहे हैं ! तो यहां पर आपको सरकारी तथा गैर सरकारी दोनों तरह की नौकरी के अवसर मिलते हैं ! आप अपनी योग्यता के अनुसार इन वैकेंसीज के लिए आवेदन कर सकते हैं !

सरकारी नौकरी ढूंढने के लिए
प्राइवेट नौकरी ढूंढने के लिए

How to contact at Punjab Rojgar portal

Ground Floor, Punjab Mandi Board Building, Sector 65A, SAS Nagar

01725011186, 01725011185, 01725011184

pgrkam.degt@gmail.com

आपके द्वारा पूछे गए सवाल

Q1.PGRKAM Portal पर कैसे रजिस्टर करें ?

रजिस्टर करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट (http://pgrkam.com/) पर जाएं

Q2. Job PGRKAM Portal रजिस्टर करने के लिए कौन पात्र है ?

पंजाब का कोई भी योग्य व्यक्ति इस पोर्टल पर आवेदन कर सकता है

Q3. पंजाब रोजगार पोर्टल पर आवेदन करने के लिए क्या जरूरत है ?

रोजगार पोर्टल में आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता के पास मोबाइल नंबर ,पर्सनल डिटेल ,ईमेल आईडी होना आवश्यक है

Q4. पंजाब रोजगार पोर्टल पर नौकरी कैसे ढूंढे ?

इस पोर्टल पर नौकरी ढूंढने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा

Q5. PGRKAM Portal से सरकारी नौकरी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ?

जी हां आप इस पोर्टल से सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं