Download PM Awas Yojana Gramin form

Download PM Awas Yojana Gramin form / Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Form

Download PM Awas Yojana Gramin form : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए नए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं ! यदि आप भी पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेना चाहते हैं ,तो आवेदन कर सकते हैं ! पीएम आवास योजना ग्रामीण का फॉर्म कैसे डाउनलोड करें

? इसके विषय में जानकारी दी है ! आवास योजना का फॉर्म कैसे भरना है और कहाँ जमा करना है इसके विषय में भी बताया है !

पीएम आवास योजना ग्रामीण 2023 नए आवेदन शुरू हो गए हैं ! यदि आप नया आवेदन करना चाहते हैं तो आज ही ग्रामीण आवास योजना के लिए नया रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! PM Awas Yojana Gramin Form Download कर के भर देना होता हैं ! प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं होते हैं ! इसके लिए आपको अपने ग्राम प्रधान व सचिव से सम्पर्क करना होता हैं !

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2023 के लिए नए आवेदन शुरू

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य सभी को घर देना है ! Awaas Yojana Gramin PMAYG के तहत हाउसिंग फॉर ऑल का विजन 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा ! मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सभी को पक्का घर देना है ! इस योजना का लाभ उन व्यक्तियों को दिया जाएगा ! जिनके पास घर नहीं है या जिनके पास कच्चा घर है ! PMAYG योजना में देश के सभी गरीब तबके के लोग शामिल किए जाएंगे !

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin के लिए पात्रता / PMAYG Eligibility Requirements 2023

इस योजना के तहत निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए

  • इसका लाभ उन परिवार को दिया जाएगा जिनके पास घर नहीं है !
  • इस योजना में उन अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा जिनके पास एक या दो रूम कच्चे दीवारों तथा कच्ची छत के साथ हो !
  • PM Awas Scheme Gramin में शामिल करने वाले व्यक्तियों परिवार में कोई भी 25 साल के ऊपर पढ़ा लिखा नहीं होना चाहिए !
  • परिवार में कोई भी वयस्क व्यक्ति 16 से 59 साल के बीच का न हो !
  • ऐसे परिवारों को शामिल किया जाएगा जिसमें कोई भी व्यक्ति कमाने वाला ना हो !
  • यदि आप भूमिहीन है और आप मजदूरी करके अपनी भरण पोषण करते हैं तो भी आप को शामिल किया जाएगा !

पीएम आवास योजना ग्रामीण की विशेषताएं / Features of PMAYG Scheme 2023

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के निम्न विशेषताएं हैं

  • Gramin Awas Yojana के तहत एक घर के लिए 60 परसेंट केंद्र सरकार तथा 40 परसेंट राज्य सरकार पैसे का वहन करेगी !
  • योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 1.20 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है !
  • लाभार्थी का चयन सोशल इकोनामिक एंड कास्ट सेंसस शेख 2011 के लिस्ट के अनुसार किया जाएगा !
  • ₹12000 का भुगतान स्वच्छ भारत अभियान के तहत टॉयलेट बनवाने के लिए भी दिए जाते हैं !
  • लाभार्थी को पैसे का भुगतान सीधे उसके बैंक अकाउंट में किया जाएगा !
  • PMAYG के तहत 1.30 लाख रुपए की सब्सिडी हिमालयन स्टेट नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट और यूनियन टेरिटरी जम्मू कश्मीर राज्य में दी जाती है !
  • Download PM Awas Yojana Gramin form के तहत मनरेगा में काम करने वाले व्यक्तियों को 90 दिनों का रोजगार देना अनिवार्य है !

वह कारण जिससे Download PM Awas Yojana Gramin form नहीं मिलेगा

  • यदि आपके घर में टू व्हीलर, थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर या कृषि यंत्र है !
  • आपके पास ₹50000 से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट है !
  • यदि आपके घर में कोई भी व्यक्ति ₹10000 से ज्यादा कमाने वाला है !
  • आप इनकम टैक्स भरते हैं !
  • यदि आप सरकारी नौकरी करते हैं !

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण न्यू लिस्ट /Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin New List 2023

  • आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट देखने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा !
  • आवास योजना की लिस्ट देखने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा !

Download PM Awas Yojana Gramin form के लिए आवश्यक दस्तावेज /Documents Required to Apply for PMAYG

  • आधार कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • स्वच्छ भारत मिशन (SBM) लाभार्थी की संख्या
  • बैंक खाता डिटेल
  • लाभार्थी की ओर से आधार का उपयोग करने के लिए सहमति पत्र

PMAYG 2023 New Registration / Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin 2023 Avedan

दोस्तों मैं आपको यह बताना चाहूंगा यदि आप एक आम नागरिक हैं ! तो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में खुद से आवेदन नहीं जा सकते हैं ! इसके लिए आपको अपने ब्लॉक स्तर पर विकास खंड अधिकारी से संपर्क करना होगा ! यदि आप आवास योजना के लिए पात्र हैं ,तो विकास खंड अधिकारी आपका ग्रामीण आवास योजना में आवेदन करेंगे ! गांव में प्रधान या मुखिया आपके नाम को विकास भवन या ब्लॉक स्तर पर भेजता है ! इसके बाद वहां से आप का फॉर्म भरा जाता है !
आवास योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए चार चीजों की आवश्यकता होती है
व्यक्तिगत जानकारी
बैंक खाता
अभिसरण विवरण
संबंधित कार्यालय से विवरण

ग्रामीण आवास योजना में चयन कैसे होता है /Selection Process in Awaas Yojana Gramin

  • लाभार्थियों के चयन के लिए एक 2011 की जनगणना के आधार पर होता है !
  • लाभार्थियों को प्राथमिकता पहले दी जाती है !
  • इसके बाद ग्रामसभा को यह लिस्ट वेरीफाई करने के लिए भेजी जाती है !
  • जब इस लिस्ट में व्यक्तियों का सही चुनाव हो जाता है तो इसे पब्लिश कर दिया जाता है !

Download PM Awas Yojana Gramin form

for download pm awas yojana gramin form click here

आवास योजना से नाम कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

श्रीमान कलेक्टर महोदय
जिला ………………………..( उ. प्र. )

आवेदक : ………………. पिता श्री ……………………..
निवासी वार्ड क्रमांक ……….
तहसील …………………… जिला …………………… प्रदेश ……………….
मोबाइल नंबर ……………………..

विषय :

नगर परिषद / नगर निगम / ग्राम पंचायत …………………………. द्वारा जारी प्रधानमंत्री आवास योजना की तृतीय सूची में ! आवेदक पात्र होते हुए भी अपात्र किए जाने के कारण पुनः जांच कर आवेदक को पात्र कर योजना का लाभ दिए जाने के संबंध में !

महोदय / महोदया

आपसे सविनय निवेदन है कि आवेदक उपरोक्त पते का स्थाई निवासी है ! तथा मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है !

आवेदक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान प्राप्त करने की इच्छा में ! विदित आवेदन पत्र भरकर नगर परिषद / नगर निगम / ग्राम पंचायत अधिकारी महोदय द्वारा नगर परिषद / नगर निगम / ग्राम पंचायत …………………………………..के समक्ष प्रस्तुत किया गया था ! आवेदक का नाम तृतीय सूची के …………क्रमांक में दर्ज है ! जिस पर आवेदक के पास पक्का मकान लिखकर अपात्र कर दिया गया !

यह कि आवेदक के पास कोई पक्का मकान नहीं है ! तथा मकान के अभाव में पिता के साथ उनके मकान में सपरिवार रहता है ! जिसे अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पक्का मकान बता कर अपात्र कर दिया गया है ! जबकि वास्तव में जो सक्षम व्यक्ति हैं , उन्हें योजना के लाभ से लाभान्वित किया गया है , जो पूर्णता गलत है ! यही कि नगर परिषद / नगर निगम / ग्राम पंचायत ………………………….. अधिकारियों द्वारा जारी सूची के निष्पक्ष जांच की जाती है ! तो वास्तव में योग्य या पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ होगा ! तथा भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के चेहरे सामने आ जाएंगे !

आवास योजना पार्थना पत्र

श्रीमान जी से सादर प्रार्थना है कि आवेदक द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र पर उचित कार्रवाई करते हुए ! संबंधित अधिकारी द्वारा जारी प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रति सूची की निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने की कृपा करें !

स्थान  …………………..

दिनांक   ………………………….                               आवेदक………………………

प्रतिलिपि

१. श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय ……………………………………..जिला …………………………….. और आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित !
२. श्रीमान मुख्य नगर परिषद / नगर निगम / ग्राम पंचायत ……………………………………… अधिकारी महोदय की ओर सूचनार्थ !

Some Official Details:

Official Website: pmayg.nic.in / iay.nic.in
Toll Free Number : 1800-11-6446 / 1800-11-8111

नया आधार सेंटर कैसे खोले
मुद्रा लोन आवेदन
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना
सीएससी सेण्टर कैसे खोले

3 thoughts on “Download PM Awas Yojana Gramin form”

Leave a Comment