PM Vishwakarma Yojana last date 2024 Apply Online

PM Vishwakarma Yojana last date 2024 Apply Online: भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय ने “PM Vishwakarma Yojana 2024” शुरू की है, जिसके तहत सभी छोटे शिल्पकारों और कारीगरों को सरकार से 3 लाख रुपये का लोन कम ब्याज पर दे रही है, जिसका उपयोग करके वे शिल्पकार और कारीगर अपना उद्योग और विकसित कर सकते है या कौशल और उनके उत्पादों का की मार्केटिंग कर सकते है।

यदि आपके पास कोई हुनर है या कारीगरी आती हैं तो आपको PM Vishwakarma Yojana 2024 online पंजीकरण करना चाहिए। PM Vishwakarma Yojana last date से पहले इस योजना में आवेदन कर दें ताकि योजना के तहत कम ब्याज में लोन ले पाए और ट्रेनिंग के साथ हर रोज ₹500, औजार खरीदने के लिए ₹15000 प्राप्त कर सकें।

PM Vishwakarma Yojana 2024 Registration

PM Vishwakarma Yojana 2024 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई है, इस योजना में उन लोगों की सहायता की जाती है जो छोटे व मध्यम प्रकार के उद्योग चला रहे हैं। वह अपने कौशल व कारीगरी के बलबूते पर अपना रोजगार को आगे बढ़ाना चाहते हैं। सरकार उन लोगों की इस योजना के माध्यम से मदद करना चाहती है। PM Vishwakarma Yojana laste date 2024 अभी announce नहीं हुई है। अभी भी आप इसके पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं और ट्रेनिंग के साथ हर रोज ₹500 वह औजार खरीदने के लिए ₹15000 की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

पीएम विश्वकर्म योजना 2024 के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आप जो भी कार्य करते हैं जैसे की लकड़ी का काम, मोची का काम, सिलाई का काम, कढ़ाई का काम, टोकरी व झाड़ू बनाना, लोहार हर प्रकार के छोटे वर्ग के काम को यहां पर शामिल किया गया है और यह योजना उन्हें छोटे लोगों के लिए बनाई गई है जो इस प्रकार का काम करते हैं।

इस योजना में इन सभी लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें बताया जाएगा कि कैसे वह अपने कार्य को आगे बढ़ा सकते हैं। व सरकार इन सभी छोटे मध्यम वर्ग के उद्योगपतियों को ₹300000 का कम ब्याज पर लोन भी देगी जिसे वह आसानी से भर पाएंगे और अपने उद्योग को आगे भी बढ़ा पाएंगे।

PM Vishwakarma Yojana 2024 Overview

योजना का नामPM Vishwakarma Yojana 2024
किसने शुरू करीPM Sh Narendra Modi
Nodal MinistryMinistry of Micro, Small & Medium Industries
कब शुरू हुईJanuary 2024
लाभार्थीसभी कारीगर, उद्यमी और कुशल श्रमिक
Vishwakarma Yojana Eligibility 2024कोई भी छोटा शिल्पकार और कारीगर
कितने प्रकार के छोटे उद्योग पात्र हैं18
PM Vishwakarma Yojana Benefits 2024उद्योग की ट्रेनिंग के साथ हर रोज ₹500 हुआ औजार खरीदने के लिए 15000 और अपना काम शुरू करने के लिए कम ब्याज पर ₹300000 लोन की सुविधा तथा मार्केटिंग के लिए सहायता
लोन अमाउंट₹3 Lakh @ 5% Interest
पंजीकरण कब शुरूJanuary 2024
PM Vishwakarma Yojana Last Date Not Announced
पीएम विश्वकर्म योजना के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिएआधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर ,डोमिसाइल, जाति प्रमाण पत्र, निवास स्थान प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर
आर्टिकल टाइपSarkari Yojana
PM Vishwakarma Portalpmvishwakarma.gov.in

PM Vishwakarma Yojana Online Apply Last Date

PM Vishwakarma Yojana Online Apply Last DateCheck Link
Pmvishwakarma.gov.inCheck Link

PM Vishwakarma Yojana 2024 Eligibility

  • आवेदक इन 18 व्यवसायों में एक कारीगर या शिल्पकार होना चाहिए।
  • लकड़ी बढ़ई, नाव निर्माता, कुम्हार, सोनार,लोहार, मुर्तिकार,ताला बनाने वाला, दरी व् झाड़ू बनाने वाला टोकरी बनाने वाला, नाइ, बर्तन बनाने वाले, खिलोने बनाने वाले, माला बनाने वाले, धोबी, दर्जी, मछली जाल बनाने वाले, आदि।
  • सुनार, बढ़ई, नाव बनाने वाला, ताला बनाने वाला और अन्य जैसे कई व्यवसाय हैं जो इस योजना के अंतर्गत आते हैं।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आपके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में नहीं होना चाहिए।
  • परिवार का केवल एक ही सदस्य योजना का लाभ पाने के लिए पात्र है।

pm vishwakarma yojana 2024 documents required

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ (बिजली का बिल, गैस की कॉपी, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक की कॉपी इत्यादि में से कोई एक)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Signature या अंगूठा, किया हुआ प्लेन पेपर फोटो
  • शैक्षणिक दस्तावेज (अगर हो तो)

pm vishwakarma yojana 2024 Benefits

  • PM Vishwakarma Certificate and ID Card(पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड)
  • Basic Training (बुनियादी प्रशिक्षण)
  • advance training(अग्रिम प्रशिक्षण)
  • training stipend(प्रशिक्षण वजीफा)
  • tool kit incentive(टूल किट प्रोत्साहन)
  • loan support(ऋण समर्थन)
  • Enterprise Development Loan(उद्यम विकास ऋण)
  • concessional interest and discount(रियायती ब्याज और छूट)
  • credit guarantee(क्रेडिट गारंटी)
  • Participating Financial Institutions(भाग लेने वाले वित्तीय संस्थान)
  • Incentives for digital transactions(डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन)
  • marketing support (विपणन समर्थन)

इन सभी सुविधाओं के साथ आपको ट्रेनिंग के दौरान हर रोज ₹500 की राशि व ट्रेनिंग खत्म होने के बाद औजार खरीदने के लिए ₹15000 दिए जाएंगे यदि आप अपने काम को और आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको सरकार की तरफ से पहले एक लाख रुपए का लोन कम ब्याज पर दिया जाएगा और उसके बाद आप ₹200000 के लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं इस प्रकार से आपको ₹300000 का लोन दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PM Vishwakarma Yojana last date 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

PM Vishwakarma Yojana last date से पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप सीएससी सेंटर से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

PM Vishwakarma Yojana last date

वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपके सामने login का बटन देखने को मिलेगा जिसमें आपको beneficiary login पर क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने mobile number से login होना है।

लोगों होने के बाद आपके सामने पंजीकरण करने का पेज खुल जाएगा यहां आपको अपनी सभी निजी जानकारी डाल देनी है

अपनी निजी जानकारी डालने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है अब आपको अपनी वेबसाइट से संबंधित सभी जानकारी भरनी है और दस्तावेज अपलोड करने हैं।

सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है और आपके द्वारा सभी भारी जानकारी को एक बार फिर से चेक करना है।

सभी जानकारी चेक करने के बाद आप सबमिट कर सकते हैं आपके सामने प्रिंट का ऑप्शन आएगा यहां से आपको अपना प्रिंट निकाल कर इसे अपने पास रख लेना है।

इस प्रकार से आप पीएम विश्वकर्म योजना में आवेदन ऑनलाइन कर पाएंगे।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल्स के माध्यम से हमने आपको PM Vishwakarma Yojana last date से पहले कैसे पंजीकरण करना है। उसके बारे में जानकारी दी है। यदि आपको ऑनलाइन पंजीकरण करने में कोई भी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं हम आपको जल्दी उसे परेशानी के बारे में उत्तर जरूर देंगे।

Also read,

2 thoughts on “PM Vishwakarma Yojana last date 2024 Apply Online”

Leave a Comment