Solar Rooftop Subsidy Yojana 2024 मुफ्त में लगवाए छत पर सोलर पैनल

यदि आप फ्री में बिजली का उपयोग करना चाहते हैं तो आप भारत सरकार के द्वारा चलाई गई Solar Rooftop Subsidy Yojana का हिस्सा बन सकते हैं और मुफ्त में बिजली का उपयोग कर सकते हैं। केंद्र सरकार लगातार सोलर पेनल को बढ़ावा देने के लिए कोई ना कोई योजना चलाती रहती है। इस बार केंद्र सरकार ने Solar Rooftop Subsidy Yojana का आयोजन करके सभी लोगों को फ्री में सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया है। यदि आप इस योजना में भाग लेना चाहते हैं और फ्री में बिजली का उपयोग करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं कि कैसे आप मुफ्त में सोलर पैनल लगाकरअपने घर का बिजली का बिल बचा सकते हैं।

Solar Rooftop Subsidy Yojana के अंतर्गत सिर्फ उन्हीं लोगों को सब्सिडी मिलेगी जो अपने घर की छत के ऊपर सोलर पैनल लगवाएंगे यदि आप किसी कमर्शियल ऑफिस या इंडस्ट्रियल बिल्डिंग की छत पर सोलर पैनल लगवाते हैं, तो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते। क्योंकि इंडस्ट्रियल या कमर्शियल बिल्डिंग के ऊपर सोलर पैनल लगाने के लिए आपको सब्सिडी नहीं दी जाएगी।

Solar Rooftop Subsidy Yojana उद्देश्य

Solar Rooftop Subsidy Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार में सोलर पैनल को हर घर तक पहुंचना है और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना है। सोलर पैनल लगने से उपभोक्ता और बिजली कंपनी दोनों को ही फायदा होगा। सोलर पैनल लगने से सभी घरों में उपभोक्ता फ्री में बिजली का उत्पादन करके बिजली के बल से मुक्त हो जाएंगे भारत सरकार का यह उद्देश्य है कि वह 2026 तक भारत को ग्रीन एनर्जी की मदद से मुफ्त में बिजली प्रदान करवाएंगे ।

Solar Rooftop Subsidy Yojana Eligibility

  • यदि आप रेजिडेंशियल बिल्डिंग की छत पर सोलर पैनल लगते हैं तो आपको सब्सिडी मिलेगी
  • सब्सिडी प्राप्त करने के लिए सोलर पैनल DISCOM द्वारा ही इंस्टॉल किया जाना चाहिए
  • यदि आप ऐसे किसी वेंडर से सोलर पैनल लगवा लेते हैं जो DISCOM में रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको सब्सिडी नहीं मिलेगी
  • आपकी छत पर Grid line वाला ही सोलर पैनल लगा होना चाहिए

Solar Rooftop Subsidy Yojana के अंतर्गत कितनी सब्सिडी मिलेगी

यदि कोई भी व्यक्ति 3 kW तक सोलर कैपेसिटी प्लांट लगता है और जनरल कैटेगरी में है तो व्यक्ति को Rs 14580 प्रति किलोवाट के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी और यदि कोई व्यक्ति special category state में आता है, तो उसे Rs 17662 प्रति kW के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी।

यदि आप 3kW से 10 kW तक कैपेसिटी प्लांट लगते हैं तो आपको पहले 3 kW कैपेसिटी प्लांट के लिए 14588 रुपए प्रति किलोवाट ही मिलेंगे, परंतु उसके बाद प्रति kW के ऊपर आपको ₹7294 मिलेंगे।

Special category state – North eastern state including Sikkim Uttarakhand Himachal Pradesh UT off Jammu and Kashmir Ladakh Lakshadweep aur Andaman Nicobar Island

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rojgar Sangam Bhatta Yojana Apply online हर महीने मिलेंगे ₹1500

Solar Rooftop Subsidy Yojana, Subsidy Calculation

Rooftop solar system capacity
( solar inverter capacity/approved by DISCOM)
Applicable Subsidy for general category statesApplicable Subsidy for
special category states
2.5kWRs. 14588/- X 2.5 kW
= Rs. 36,470/-
Rs. 17662 X 2.5 kW
= Rs. 44,155/-
3kWRs. 14588/- X 3 kW
= Rs. 43,764/-
Rs. 17662/- X 3 kW
= Rs. 52,986/-
4kWRs. 14588/- X 3 kW + Rs. 7294/- X 1 kW
= Rs. 51,058/-
Rs. 17662/- X 3 kW + Rs. 8831/- X 1 kW
= Rs. 51,058/-
6.5kWRs. 14588/- X 3 kW + Rs. 7294/- X 3.5 kW
= Rs. 69,293/-
Rs. 17662/- X 3 kW + Rs. 8831/- X 3.5 kW
= Rs. 69,293/-
10kWRs. 94,822/-Rs. 1,14,803/-
15kWRs. 94,822/-Rs. 1,14,803/-
Residential Welfare Association (RWA)/Group Housing society (GHS)Rs. 7294/- per kW
For common facilities up to 500 kW @ 10
kWp per house
Rs. 8831/- per kW
For common facilities up to 500 kW @ 10
kWp per house

Common facilities – Apartment or Group Housing society lift, Water motor, corridor light, parking area light, CCTV camera

Solar Rooftop Subsidy Yojana 2024 Apply online

Solar Rooftop Subsidy Yojana 2024 Apply online करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे जो नीचे image में दिखाए गए हैं वह आपको भर देने हैं जैसे कि आपका राज्य का नाम आपकी बिजली कंपनी का नाम और आपका उपभोक्ता नंबर यह आपके बिजली के बिल पर आपको मिल जाएगा।

Solar Rooftop Subsidy Yojana 2024

रजिस्ट्रेशन करने के 2nd step में आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालना है।

आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा मैं ओटीपी यहां डालने के बाद ईमेल आईडी देनी होगी उसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

Solar Rooftop Subsidy Yojana 2024

सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें लिखा होगा कि आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी बदली नहीं जा सकती यदि आप बदलना चाहते हैं तो इसे अभी बदल सकते हैं, इसके बाद आपको ok बटन पर क्लिक कर देना है ।

इसके बाद आपके Email id पर एक लिंक भेजा जाएगा जिससे आपको अपने अकाउंट को वेरीफाई करना होगा।

Email id में जाकर आप लिंक पर क्लिक करें और अपने अकाउंट को वेरीफाई करें इसके बाद ही आप login कर पाएंगे।

अब आपको वेबसाइट में जाकर दोबारा से Login बटन पर क्लिक करना है और सभी लोगों डिटेल डालकर लॉगिन हो जाना है।

अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा जिसमें आप सोलर रूफटॉप सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आपके यहां पर सभी जानकारी सही तरीके से भर देनी है।

सभी जानकारी भरने के बाद आपका फॉर्म सक्सेसफुली भर जाएगा और आप सोलर रूफटॉप सब्सिडी ले सकेंगे।

FAQ

क्या मैं किसी विक्रेता के माध्यम से छत पर सौर प्रणाली स्थापित कर सकता हूं और फिर भी सीएफए/सब्सिडी प्राप्त कर सकता हूं?

नहीं, रूफटॉप सोलर सिस्टम केवल CFA /Subsidy प्राप्त करने के लिए संबंधित DISCOM के किसी भी पंजीकृत विक्रेता के माध्यम से install किया जाना चाहिए।

क्या मैं अन्य DISCOM में Ragistered विक्रेता के माध्यम से रूफटॉप सौर install करा सकता हूं और फिर भी सीएफए/सब्सिडी का दावा कर सकता हूं?

नहीं, सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए, विक्रेता को केवल संबंधित डिस्कॉम में पंजीकृत होना होगा

Solar rooftop subsidy yojana 2024 last date

Solar rooftop subsidy yojana 2024 last date 31/01/2026

निष्कर्ष

Solar Rooftop Subsidy Yojana 2024 के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। सोलर रूफ टॉप लगवाने के बाद आपको कितने रुपए की सब्सिडी मिलेगी और आपको कैसे सोलर पैनल लगवाना है। यह सारी जानकारी हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुंचाई है यदि आपको अभी भी कोई परेशानी या कोई परेशान है तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।