Khad Beej Licence Kaise le | खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस बनवाना हुआ आसान

Khad Beej Licence Kaise le:  खाद बीज लाइसेंस बनवाने के लिए अब सरकार ने नियमों में काफी डील दे दी है ! हम सभी को पता है, अपना देश कृषि प्रधान देश है और इस समयअपने देश में उपज के मामले में बहुत बड़ी बढ़ोतरी हुई है ! तो इसको आप एक अवसर के रूप में ले सकते हैं ! खेती-बाड़ी के लिए Khad Beej Pesticide की लगातार आवश्यकता होती है ! हम आपको इस पोस्ट में खाद बीज लाइसेंस से कैसे ले इसके संबंध में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं ! यदि आप भी अपने गांव या शहर में Khad Beej licence online apply करना चाहते हैं ,तो इस पोस्ट पर बने रहें ! 

खाद बीज लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया प्रत्येक राज्य में अलग-अलग हो सकती है ! जब Fertilizer licence बनवाना चाहते हैं ,तो इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए की खाद और कीटनाशक लाइसेंस एक साथ बनता है ! लेकिन यदि आप बीज का भी काम करना चाहते हैं तो बीज लाइसेंस अलग से बनवाना होगा ! हम आपको इस पोस्ट में Khad Beej ka licence Kaise Milta Hai इसके संबंध में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं !

Table of Contents

खाद कीटनाशक लाइसेंस बनवाने के लिए योग्यता ?

Khad & Pesticide Licence बनवाने के लिए आपको BSC Agriculture या केमिस्ट्री से बीएससी करना आवश्यक है ! यदि आपके पास यह डिग्री नहीं है, तो इसके कोई समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है !  तभी आप खाद कीटनाशक लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे !

खाद कीटनाशक लाइसेंस आवश्यक डिग्री

  • BSC Agriculture
  • केमिस्ट्री से बीएससी
  • या कोई इसके समकक्ष डिग्री

Seed Licence आवश्यक योग्यता

यदि आप अपने गांव या शहर में बीज का लाइसेंस लेना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार ने किसी प्रकार की योग्यता निर्धारित नहीं की है ! आप आसानी से Seed लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करके लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं !

Khad Beej Licence Kaise le Overview

Post NameKhad Beej Licence Kaise le
Post TypeAgri Licence
Khad Beej Licence Fees1000 to 1200 Rs
Khad Beej Licence Time28 to 30 days
Khad Beej Licence Validity2 to 3 Year
Official Websiteupagriculture.com
Khad Beej Licence Kaise le online

आवश्यक दस्तावेज for Khad Beej Licence Kaise le

यदि आपके मन में भी Khad Bij ka licence Kaise banta hai यह सवाल है तो मैं आपको यहां पर संपूर्ण जानकारी दे रहा हूं ! Khad Beej Licence डॉक्यूमेंट कुछ इस प्रकार हैं !

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • पैन कार्ड
  • डिग्री
  • दुकान का नक्शा
  • यदि दुकान किराए पर है तो रेंट एग्रीमेंट 
  • NOC 
  • खाद्य लाइसेंस के लिए O फॉर्म (यह फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन कृषि कार्यालय से ले सकते हैं )

इन सभी दस्तावेजों के साथ आप Fertilizer licence apply कर सकते हैं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Khad Beej Licence Kaise le Fess (खाद बीज लाइसेंस बनवाने के लिए  फीस क्या है )

यदि आप खाद या बीज लाइसेंस के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करते हैं ! तो इस लाइसेंस की फीस क्या है  यह आपके मन में सवाल होगा ! तो मैं आपको बताना चाहता हूंयदि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खाद या कीटनाशक लाइसेंस के आवेदन करते हैं ! तो आपको 1250 रुपए की फीस सरकार को देनी होती है ! वहीं केवल बीज लाइसेंस लेने के लिए 1000 रुपए की फीस आपको भुगतान करना होगा !

  • खाद कीटनाशक लाइसेंस फीस 1250 रुपए
  • बीज लाइसेंसफीस 1000 रुपए

Khad Beej Licence Kaise le / खाद बीज लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया

यदि आप भी खाद बीज लाइसेंस बनाना चाहते हैं ,तो आपके यहां पर मैं आवेदन प्रक्रिया बताने वाले हैं ! वैसे तो खाद या बीज या कीटनाशक लाइसेंस लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों सेले सकते हैं ! 

खाद बीज लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर आवेदन करना होगा ! यह काम आप खुद से अप एग्रीकल्चर की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के कर सकते हैं !

online Khad Beej Licence Kaise le

खाद बीज लाइसेंसआप सीधे कृषि कार्यालय जाकर भी ऑफलाइन तरीके सेआवेदन कर सकते हैं !

Khad Beej/ Pesticide / Fertilizer Licence Validity (बाद बीज लाइसेंस कितने दिनों में रिन्यू कराना पड़ता है)

यदि आप खाद बीज या फर्टिलाइजर पेस्टिसाइड के लाइसेंस धारक हैं ! तो यह कितने दिनों के बाद रिन्यू कराना पता है यह आपके मन में सवाल हो सकता है ! 

खाद कीटनाशक लाइसेंस 3 साल के लिए सरकार जारी करती है ! इसके उपरांत आपको Khad/ Kitnashak Licence Renew कराना पड़ता है !

बीज लाइसेंस सरकार 2 साल के लिएजारी करती है ! इसके बाद आपको बीज Beej Licence renew कराना होता है !

Khad Beej licence status check / Fertilizer Licence Status Check

यदि आपने Khad Bij Licence के लिए आवेदन कर दिया है तो आपको Reference Number दिया जाता है ! यदि आप Online Khad Beej Licence Apply करेंगे तो आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा ! जिससे आप up एग्रीकल्चर की ऑफिशल वेबसाइट पर जा करके खाद बीज लाइसेंस स्टेटस चेक कर सकते हैं !

  • इसके लिए आपको upagriculture.com की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है ! 
  • अब आपको जनहित गारंटी पर क्लिक करना है !
  • नीचे जाने पर अब आपको Khad Beej licence status check ऑप्शन दिखाई देगा इसी पर क्लिक करना है !
  • यहां पर आपको Khad Beej Form Reference Number डालकर सबमिट करना है !
  • आपके सामने आपका Fertilizer Licence Status दिखाई दे जाएगा !

Khad Beej Licence Renew Kaise Kare (खाद कीटनाशक या बीज लाइसेंस से कैसे रिन्यू करें)

यदि आपके पास खाद बीज या कीटनाशक लाइसेंस है और आप Fertilizer licence renew करना चाहते हैं ,तो आपको नाम स्टेप्स को फॉलो करना होगा !

  • https://upagriculture.com/सबसे पहले आपको अप एग्रीकल्चर की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है !
  • अब आप जनहित गारंटी पर क्लिक करें 
  • Khad Beej Licence Renew पर क्लिक करें!
  • मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें!
  • खाद कीटनाशक या बीज लाइसेंस फीस का भुगतान करें ! 
  • अब आपका खाद बीज लाइसेंस रिन्यू हो जाएगा !

Khad Beej licence कितने दिनों में बन जाता है

खाद बीज लाइसेंस के लिए यदि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करते हैं ,तो इसमें लगभग 28 से 30 दोनों का समय लगता है ! यदि आपने सभी दस्तावेज सही अपलोड किए हैं या जमा की है, तो आपको एक महीने के अंदर खाद कीटनाशक लाइसेंस सरकार की तरफ से दे दिया जाता है !

Conclusion (निष्कर्ष)

इस पोस्ट में अपने जाना Khad Beej Licence Kaise le ! बाद बीज लाइसेंस लेने में 28 से 30 दोनों का समय व 1000 से 1200 रुपए की फीस लगती है ! याद कीटनाशक का लाइसेंस आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कृषि कार्यालय से बनवा सकते हैं ! Khad Beej Licence Status/Renew आप upagriculture.com की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं !

FAQ FOR Khad Beej Licence Kaise le

खाद बीज लाइसेंस कौन है ले सकता है ?

खाद बीज लाइसेंस लेने के लिए बीएससी एग्रीकल्चर या बीएससी केमिस्ट्री से करना अनिवार्य है, या इसके कोई समकक्ष डिग्री आपके पास है. तो आप खाद बीज लाइसेंस के लिए आवेदन कर कर ले सकते हैं ! 

खाद्य कीटनाशक लाइसेंस कितने दिनों में रिन्यू किया जाता है ?

खड़ी कीटनाशक लाइसेंस सरकार 3 साल के लिएजारी करती है ! इसको 3 साल बाद रिन्यू करना पड़ता है ! 

खाद बीज लाइसेंस बनवाने में कितना समय लगता है !

खाद बीज लाइसेंस बनवाने के लिए लगभग 28 से 30 दोनों का समय आपको लगेगा !

फर्टिलाइजर लाइसेंस से क्या ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ?

जी हां ! यदि आप फर्टिलाइजर लाइसेंस लेना चाहते हैं, तो आप इसके लिए UP एग्रीकल्चर के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं !

खाद बीज लाइसेंस बनवाने की फीस क्या है ?

इस लाइसेंस को बनवाने के लिए ₹1000 से लेकर ₹1200 की फीस का भुगतान आपको करना होगा !

यह भी पढ़ें 👇

Leave a Comment