EV Scooty Subsidy in up 2024 – यूपी इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने पर मिलेगी ₹5000 की सब्सिडी

EV Scooty Subsidy in up 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद परसब्सिडी देने का ऐलान कर दिया है ! up  इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी योजना के अंतर्गत इसे अगले 3 सालों के लिए और बढ़ाया गया है ! सरकार 2022 में इस स्कीम को शुरू करके इलेक्ट्रिक वाहनोंको प्रदेश भर में बढ़ावा देना चाहती है ! अब सरकार ने इलेक्ट्रिक स्कूटी ,इलेक्ट्रिक ई रिक्शा, इलेक्ट्रिक कर ,इलेक्ट्रिक बसों पर भी सब्सिडी देने का ऐलान किया है ! हम आज इस पोस्ट में जानेंगे कि आप EV Scooty Subsidy in up 2024 के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! 

ev subsidy in up


Electric Scooty subsidy in UP 2024 का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक पोर्टल upevsubsidy.in जाकर आवेदन करना होगा ! जिन लोगों ने 14 अक्टूबर 2022 के बादइलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदी है उन सभी को सरकार सब्सिडी प्रदान करने वाली है ! इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी इन उत्तर प्रदेश प्राप्त करने के लिए आपको चार स्तरीय वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा !

उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी कितनी प्रदान करती है ?

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने ev पर 2027 तक सब्सिडी देने का ऐलान किया है ! इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को बढ़ावा दे रही उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला लेते हुए दो पहिया वाहनों पर ₹5000 सब्सिडी प्रदान करने का ऐलान किया है ! यदि आप इलेक्ट्रिक Car खरीदने हैं तो आपको ₹100000 तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी ! उत्तर प्रदेश सरकार का मानना है कि उसे 2030 तक 100% सरकारी ev वाहन का इस्तेमाल करने वाला पहला राज्य बनाना है !

उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी पोर्टल ? –upevsubsidy.in

उत्तर प्रदेश सरकार ने EV Scooty Subsidy in up 2024 प्राप्त करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी पोर्टल भी स्टार्ट किया है ! इस पोर्टल पर जाकर के आप सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! upevsubsidy.in पर जितने भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीददार हैं ! वह अपने सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर यहां पर आवेदन करके सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं !

EV Scooty Subsidy in up 2024 Document ?

इलेक्ट्रिक स्कूटर या स्कूटी सब्सिडी 2024 में लेने के लिए आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • गाड़ी नंबर
  • चेचिस नंबर 
  • गाड़ी आरसी 
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इन सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ आप up इलेक्ट्रिक सब्सिडी पोर्टल पर जाकर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इलेक्ट्रिक वाहनों के क्रेताओं को क्रय सब्सिडी कुछ इस प्रकार है ?

इस सब्सिडी योजना के अन्तर्गत इलेक्ट्रिक वाहनों के क्रय पर क्रेताओं द्वारा आवेदन किये जाने पर प्रारम्भिक (अर्ली बर्ड) प्रोत्साहन के रूप में क्रय सब्सिडी प्रदान की जायेगी। क्रय सब्सिडी प्रोत्साहन प्रदान किये जाने हेतु पोर्टल “उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन क्रय सब्सिडी पोर्टल (upevsubsidy.in)” विकसित किया गया है।

  1. व्यक्तिगत क्रेताओं को यह क्रय सब्सिडी केवल एक ही 2 व्हीलर या 4 व्हीलर या ई-बस या ई-गुड्स कैरियर के क्रय पर अनुमन्य होगी !
  2. एग्रीग्रेटर्स (Aggregators)/फ्लीट आपरेटर क्रेताओं को यह क्रय सब्सिडी अधिकतम दस 2 व्हीलर या 4 व्हीलर के क्रय पर तथा अधिकतम पांच ई-बस या ई-गुड्स कैरियर के क्रय पर अनुमन्य होगी !
  3. इस योजना के अन्तर्गत क्रय सब्सिडी किसी भी क्रेता को इस योजना के प्रभावी अवधि में एक ही बार अनुमन्य होगी !
  4. अनुमन्य ‘‘क्रय सब्सिडी’’ प्रतिपूर्ति के रूप में प्रदान की जायेगी, जिसे क्रेता को डीलर से सत्यापन के उपरान्त सीधे ट्रांसफर किया जायेगा !
  5. यदि किसी स्थिति में क्रेता द्वारा बिना बैट्री के वाहन का क्रय किया जाता है तो उस पर अनुमन्य “क्रय सब्सिडी” का केवल 50 प्रतिशत ही प्रदान किया जाएगा !
  6. इस नीति के अन्तर्गत प्रोत्साहन प्राप्त करने वाली परियोजनाएं राज्य सरकार की अन्य किसी नीति के अन्तर्गत प्रोत्साहन प्राप्त करने हेतु पात्र नहीं होगी ! इस नीति के अन्तर्गत उल्लिखित प्रोत्साहन, भारत सरकार की योजना/नीति में उपलब्ध प्रोत्साहनों के अतिरिक्त अनुमन्य होंगे !
  7. अर्ह आवेदक को क्रय सब्सिडी प्रदान करने हेतु वेब पोर्टल upevsubsidy.in पर आवेदन प्रस्तुत करना होगा !

क्रेताओं को पंजीकरण शुल्क एवं रोड टैक्स से छूट

  1. प्रदेश राज्य में क्रय एवं पंजीकृत किये गये इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के क्रय एवं पंजीकरण पर 100 प्रतिशत की दर से !
  2. नीति की प्रभावी अवधि के चौथे एवं पांचवे वर्ष में उत्तर प्रदेश में विनिर्मित, क्रय किये गये एवं पंजीकृत इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर 100 प्रतिशत की दर से।

उपरोक्त छूट हेतु वाहन-4.0 साफ्टवेयर में आवश्यक प्राविधान किये जा चुके हैं ! यह छूट पंजीयन के समय डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से प्रदत्त होगी !

How to Apply for EV Scooty Subsidy in up 2024

इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सब्सिडी लेने के लिए आपको उत्तर प्रदेशमें 14 अक्टूबर 2022 के बादवाहन खरीद होना चाहिए ! इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न चरणों कोफॉलो करना होगा !

up ev subsidy portal
  • पोर्टल के होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है ! 
  • Vehicle Registration Number ,Last 5 Digit of Registered Vehicle Chassis Number, Mobile Number डाल करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें !
subsidy apply for ev portal up
  • ओटीपी डालकर आपको अपना आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना है !
  • आईडी पासवर्ड बनने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करना है !
  • लोगों करते ही आपकी आरसी के आधार पर डिटेलआ जाएगी !
  • अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल, व्हीकल डिटेल और बैंक डिटेलसबमिट करनी है !
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पोर्टल उत्तर प्रदेश पर जानकारी दर्ज करने के बाद फाइनल सबमिट कर देना है !
  • अब आपके द्वारा दर्ज किए गए फॉर्म की चार स्तरीयजांच की जाएगी !
  • यदि आपकी सभी जानकारी सही पाई जाती है, तो आपको सब्सिडी आपके अकाउंट में भेज दी जाएगी !

निष्कर्ष 👍

EV Scooty Subsidy in up 2024 : 14 अक्टूबर 2022 के उपरांत खरीदे गए इलेक्ट्रिक वाहनों पर यूपी सरकार 1 लाख रुपए तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है ! जिसके लिए आप उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पोर्टल पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !

FAQ-EV Scooty Subsidy in up 2024

क्या उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सब्सिडी प्रदान की जाती है ?

जी हां उत्तर प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटी पर ₹5000 तक की सब्सिडी देती है जिसके लिए आपकोइलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पोर्टल उत्तर प्रदेश पर आवेदन करना होगा !

EV स्कूटी सब्सिडी इन अप 2024 आखिरी तारीख क्या है !

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी योजना को 2027 तक बढ़ा दिया है ! EV Scooty Subsidy in up 2024 Last date 2027 कर दिया है !

इलेक्ट्रिक स्कूटी पर उत्तर प्रदेश मैं कितनी सब्सिडी दी जाती है ?

उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने पर ₹5000 तक की सब्सिडी देने का ऐलान किया है जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! 

उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश के द्वारा शुरू किया गया इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी पोर्टल upevsubsidy.in पर जाकरऑनलाइन आवेदन करना होगा !

उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर कितनी सब्सिडी है ?

इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर उत्तर प्रदेश सरकार 1 लख रुपए तक की सब्सिडी प्रदान करती है !

दो पहिया वाहनों पर यूपी में कितनी सब्सिडी मिलती है ?

यूपी में दो पहिया वाहनों पर ₹5000 की सब्सिडी सरकार प्रदान करती है !

Read Also :

9 thoughts on “EV Scooty Subsidy in up 2024 – यूपी इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने पर मिलेगी ₹5000 की सब्सिडी”

Leave a Comment