CSC Silai Machine training Registration | सीससी सिलाई मशीन ट्रेनिंग कमिशन 207 रु

यदि आप एक सीएससी केंद्र संचालक हैं तो आपके लिए बहुत ही खुशखबरी है CSC Silai Machine training Registration स्टार्ट हो चुके हैं ! जिसके तहत आप किसी भी ग्राहक का CSC Usha sewing training courses के अंदर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! जिसमें Usha sewing training सेंटर की तरफ से उस व्यक्ति को सिलाई की ट्रेनिंग दी जाएगी ! CSC VLE को ग्राहकों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए CSC Usha Sewing Training Commission 207 रुपए प्रति रजिस्ट्रेशन दिया जाएगा !

CSC Silai Machine training Registration Process

जिसमें आप अपने ग्राम या शहर की महिलाओं या पुरुषों के लिए सिलाई ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! यह ट्रेनिंग Skill India Program स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत लोगों को दी जा रही है ! जिससे वह सिलाई का काम सीख कर करें अपने रोजगार को बढ़ा सके ! यदि आप भी अपने ग्राहकों को CSC Silai Machine training Registration करना चाहते हैं ,तो इस पोस्ट में आपको सभी जानकारी मिल जाएगी !

CSC Silai Machine training Registration Program क्या है ?

VLE अपने ग्राहकों को जो सिलाई का काम सीखने का इच्छुक हो उसे CSC Usha sewing training courses के अंदर रजिस्टर कर सकता है ! इस कोर्स में उषा की तरफ से ग्राहकों को ऑनलाइन सिलाई का काम सिखाया जाएगा ! CSC Usha sewing training कंप्लीट करने के उपरांत CSC SPV & USHA की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा ! यह ट्रेनिंग ऑनलाइन 800 घंटे की होगी ! आवेदन करता बाद में भी इन ट्रेनिंग क्लास की रिकॉर्ड वीडियो देख सकता है !

CSC Sewing courses training

CSC Silai Machine training Registration Details

Post NameCSC Silai Machine training Registration
Post TypeTraining (Skill India)
CSC USHA Sewing Training VLE Commission207 Rs
CSC USHA Sewing Training Registration Fess499 Rs
Registration ModeOnline
Training Durations800 H

CSC Silai Machine training Registration Features

CSC Usha sewing training courses फीचर्स कुछ इस प्रकार है !

  • 800 घंटे की आपको ऑनलाइन ट्रेनिंग मिलेगी !
  • यह ट्रेनिंग 12 भाषाओं में उपलब्ध है !
  • आप इन ट्रेनिंग के वीडियो को कभी भी ऑफलाइन मोड में देख सकते हैं !
  • ट्रेनिंग कंप्लीट करने के बाद उषा और सीसीएसपीपी के तरफ से आपको सर्टिफिकेट दिया जाएगा !
  • Online Sewing Courses with Certificate on Usha Silai Machine Mobile app पर उपलब्ध होगी !

CSC Silai Machine training Registration | CSC Usha sewing training courses

CSC Silai Machine training Registration करने के लिए आपको निम्न चरणों को फॉलो करना है

  • CSC VLE  डिजिटल सेवा पोर्टल पर Login करेगा !
  • Search वाले बॉक्स पर Sewing and Tailoring Course सर्च करना है !
  • आपके सामने CSC Usha sewing training Registration फार्म खुलकर आएगा !
  • फार्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी बहुत ही सावधानी पूर्वक भर देनी है !
  • अब आपको 499 का अपने सीएससी वॉलेट से फीस का भुगतान करना होगा !
  • लेकिन फीस भुगतान करते समय आपके वालिद से केवल 261 रुपए का ही भुगतान होगा !  बाकी का आपका कमीशन बच जाएगा !
csc sewing machine training program

Usha Silai Machine Mobile app कैसे इस्तेमाल करें ?

CSC Usha sewing training Registration करने के उपरांत अब आपको Usha Silai Machine Mobile app इस्तेमाल करना सीखना होगा जो की बेहद ही आसान है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • सबसे पहले आपको Usha Silai Machine Mobile app डाउनलोड करना है !
  • मोबाइल ऐप पर कंटेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है !
  • वहां पर आपको आपके Assessment  दिखाई देंगे, जिन्हें आपको धीरे-धीरे सभी कंप्लीट कर लेने हैं !
  • उषा सिलाई मशीन कोर्स असेसमेंट कंप्लीट करने के बाद आपको सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा !

CSC Silai Machine training Registration VLE Commission ?

जब आप अपने ग्राहकों का CSC Usha Silai Machine training Registration करते हैं तो वाली को एक हैंडसम कमीशन मिलता है ! CSC Silai Machine training Registration VLE Commission 207 रुपए आपके वॉलेट में जमा हो जाता है !

CSC Usha Silai Machine training Registration Fees?

सीएससी से उषा सिलाई मशीन ट्रेनिंग लेने के लिए फीस समय-समय पर बदलती रहती है ! यदि हम अभी की बात करें तो कस सिलाई मशीन ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन फीस ₹499 निर्धारित की गई हैजो आप अपनेआवेदन करने वाले ग्राहकों से ले सकते हैं !

Conclusion (निष्कर्ष)

हमने आपको इस पोस्ट में CSC Silai Machine training Registration प्रक्रिया को भली भांति बताया है ! CSC Usha Sewing Course Registration करने के लिए आपको डिजिटल सेवा पोर्टल पर जा करके Sewing and Tailoring Course सर्च करकेआवेदन कर देना है !

FAQ For CSC Silai Machine training Registration

CSC Silai Machine training Registration कैसे करना है ?

इसके VLE को डिजिटल सेवा पोर्टल पर लॉगिन करके सर्च बॉक्स पर Sewing and Tailoring Course सर्च करके रजिस्ट्रेशन कर देना है ! 

CSC Usha Sewing training Registration फीस क्या है 

इसके लिए ग्राहकों को 499 की फीस का भुगतान करना होता है !

CSC Usha Sewing Courses VLE Commission ?

इस कोर्स के लिए CSC VLE को 207 रुपए का कमीशन निर्धारित किया गया है !

यह भी पढ़ें 👇

Leave a Comment