2 बेटियों में एक बेटी की फीस माफी

निजी स्कूल में दो बहनों के पढ़ने पर एक बहन की फीस भरेगी उत्तर प्रदेश सरकार—: Cm योगी आदित्यनाथ

2 बेटियों में एक बेटी की फीस माफी : यदि निजी अर्थात प्राइवेट स्कूल में दो बहने एक साथ पढ़ रही हैं! तो दो बहनों में से एक बहन की शिक्षा का खर्चा उत्तर प्रदेश सरकार वाहन करेगी
इसके विषय में पूर्व में गांधी जयंती के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा था! अब जैसा कि आप लोग जानते हैं, आगामी फरवरी महीने में विधानसभा सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश के लिए नया बजट योगी आदित्यनाथ जी की सरकार पेश करेगी ! 
जिसके लिए मुख्यमंत्री जी ने पुनः इस विषय पर बयान दिया है! कि दो बहनों में से बहन की शिक्षा का शुल्क उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी! जिसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है! और सिर्फ मोहर लगना बाकी है! जो आप लोग बजट में देखेंगे।
 बेटियों की शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह बहुत ही सराहनीय कदम है! जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को जो दो या तीन बेटियां होने के कारण उनकी शिक्षा ठीक से पूरी नहीं करवा पाते !क्योंकि जिस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्रों में साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी इस प्रकार की भ्रांति समाज के बीच में बन गई है ! कि सरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य ठीक से नहीं होता और आर्थिक रूप से मजबूत ना हो पाने के कारण वे लोग अपनी बेटियों को निजी स्कूलों  में तो भेजते हैं! परंतु निजी स्कूलों की फीस अधिक होने के कारण उनके परिवार का खर्च ठीक से नहीं चल पाता! 
 जिसके अंतर्गत इन समस्याओं को मद्दे नजर रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार का यह कदम मील का पत्थर साबित होगा
! अब हम इस विषय पर विस्तृत चर्चा करेंगे!

उत्तर प्रदेश सरकार 2 बहनों में एक बहन की शिक्षा का खर्च कैसे वहन करेगी

 2 बहनों में एक बहन की शिक्षा का प्रस्ताव अगले साल के बजट में शामिल करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग( BSA ) ने प्रस्ताव भेज दिया है। शासन के सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए 1 करोड़ रुपये के टोकन राशि की व्यवस्था की जाएगी। जैसे-जैसे मांग बढ़ेगी, वैसे-वैसे और राशि विभाग को दी जाएगी। टोकन राशि दिए जाने से वित्तीय नियमों के मद्देनजर खुल जाएगा। इससे आवश्यकता के अनुसार बजट आवंटन में कोई दिक्कत नहीं आएगी। 
 सरकार बिना रुकावट यह कार्य सुचारू रूप से करेगी! 
 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की इस पहल से बेटियों की शिक्षा में बहुत मदद मिलेगी. Cm योगी ने कहा कि फीस माफी के लिए विभाग को पहल करनी चाहिए! Cm योगी ने इस पहल के लिए जिला स्तर पर Nodle Officer बनाए जाने के निर्देश दिए! इसके साथ ही Up के Cm ने Women Educationको बढ़ावा दिए जाने का समर्थन किया!

4000 Carore रुपए बच्चों को दी जा रही  Scholarship

इस दौरान Cm योगी ने कहा कि यूपी सरकार अब तक 4000 Carore  रुपये  के लिए दे रही है. पहले की सरकारें  पर 1800 करोड़ का खर्चा करती थीं! लेकिन इस सरCaroreकार में इसे बढ़ाकर 4000 करोड़ कर दिया गया है! लखनऊ के लोक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी और राज्यपाल ने मिलकर 1,51,215 स्टूडेंट्स को 177.35 करोड़ रुपये की  राशि  पर बात की!
Help In Hindi Telegram channel
Help In Hindi Telegram channel

2 बेटियों में एक बेटी की फीस माफी हेतु पात्रता /  Eligiblity of Daughter Scholarship

1: दोनों बहने एक ही विद्यालय की छात्रा हो!
2: दोनों ही बहने निजी स्कूल में अध्ययनरत हो!
3: अभिभावक सरकारी नौकरी ना करते हो!
4: परिवार की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 42000 से अधिक ना हो!

योजना का लाभ लेने हेतु मुख्य दस्तावेज / Daughter Scholarship Documents

  1. छात्राओं का आधार कार्ड
  2. अभिभावक का आधार कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. राशन कार्ड
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. विद्यालय की फीस रसीद
Help In Hindi Telegram channel
Help In Hindi Telegram channel
  # FAQ  अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न #
1 —:इस योजना का लाभ किसे मिलेगा?
Ans: यदि दो या दो से अधिक बहने हैं, तो योजना का लाभ मिलेगा!
2—: इस योजना का लाभ किन कक्षाओं में मिलेगा?
Ans: प्रथम से स्नातक स्तर तक इस योजना का लाभ मिलेगा!
3—: क्या इस योजना का लाभ सभी परिवारों को मिलेगा?
Ans: नहीं,, जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर रहे अर्थात जिनकी वार्षिक आय सभी स्रोतों से 42000 तक है! वही परिवार इस योजना के पात्र होंगे!
Facebook PageClick Here
Telegram ChannelClick Here
Whats’app GroupClick Here
InstagramClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here
4—: इस योजना का लाभ कब से मिलेगा?
Ans: आगामी सत्र 2023 में इस योजना का लाभ
 मिलेगा!
उम्मीद है कि आप लोग दी गई जानकारी से संतुष्ट होंगे इसी प्रकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए https://jhagdenews.com/ के साथ बने रहे! हमारी Website पर Notification Allow करें
दी गई जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें!
 धन्यवाद!
   
    By: Pawan Jhagde

Leave a Comment