UPPCL OTS Registration Online 2023 – बिजली बिल माफी का लाभ कैसे लें ?

UPPCL OTS Registration Online 2023: उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए OTS रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2023 शुरू कर दिया है ! ग्रामीण व शहरी बिजली बिल उपभोक्ता अब उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफी योजना का लाभ उठा सकते हैं ! UPPCL OTS Registration Online 2023 करने के लिए आपको यूपीपीसीएल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं ! 

हम आपको इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले हैं कि आप एक मुफ्त समाधान योजना का लाभ कैसे ले पाएंगे ! सरकार में बिजली बिल माफी योजना 8 नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक चालू कर दी है ! इस दौरान आप ots registration 2023 करके इसका लाभ ले पाएंगे !

OTS Registration 2023 kaise kare ?

One Time Settlement (OTS) Registration 2023 करने के लिए आपकोबताए गए नीचे प्रक्रिया के अनुसार चलना है ?

ots registration website
  • “OTS पंजीकरण सामान्य प्रकरण” पर क्लिक करें !
ots registraton online 2023
  • अब आपको अपना जिला चुनना होगा !
  • अपना 10 अंकों का बिजली बिल नंबर डाल करके सर्च करना है !
uppcl ots registration
  • यदि आप बिजली बिल माफी योजना के लिए एलिजिबल है, तो आपको एक मैसेज दिखाई देगा !
  • up ots registration 2023 करने के लिए Proceed पर क्लिक करें !
  • अब आप बिजली बिल अकाउंट नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें !
  • यदि आपने अपना यूपीपीसीएल पर अपना अकाउंट नहीं क्रिएट किया है तो पहलेक्रिएट कर ले ! 
  • अकाउंट क्रिएट होने के बाद पुना लॉगिन करें !
  • अब आपका बिजली बिल और जितना भी छूट मिल रही होगी वह दिखाई देगा !
  • आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहले एक साथ बिल जमा करने का दूसरा किस्तों के साथ बिल जमा करने का !
  • अपने सुविधा अनुसार आप दोनों ऑप्शन में से एक को चुन लें !
  • एक मुफ्त समाधान योजनाओट्स फीसआपको ऑनलाइन जमा करनी होगी !
  • इसके बाद आप अपना पूर्ण बिजली बिल छूट के साथ जमा कर सकते हैं !

UPPCL OTS Registration Online 2023 सामान्य दिशा निर्देश ?

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के द्वारा शुरू की गई एक मौसम आधार योजना में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको कुछ जानकारी रखनी होगी !

  • इस योजना के अंतर्गत केवल उत्तर प्रदेश के नागरिक ही आवेदन कर सकेंगे !
  • एक मुफ्त समाधान योजना तीन चरणों में लागू की गई है !
  • प्रथम चरण 8 नवंबर से30 नवंबर तक जारी रहेगा !
  • दूसरा चरण 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चालू रहेगा !
  • बिजली बिल माफी का तीसरा चरण 16 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक निर्धारित किया गया है !
  • योजना 8 नवंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक चालू रहेगी !
  • ots registration last date 31 दिसंबर 2023 रखी गई है 
  • UP बिजली बिल माफी योजना में निजी नलकूप को भी सम्मिलित किया गया है !
  • बिजली बिल माफी योजना में चोरी के प्रकरणों में अपराधी व्यक्तियों को भी राहत दी गई है !
  • बिजली उपभोक्ता अपना बिजली बिल आसान किस्तों में भी जमा कर पाएगा !

यह भी पढ़े :

मुख्यमंत्री बाल विकाश योजना बच्चो को 5 रु प्रतिमाह
गोधन न्याय योजना
फ्री शौचालय आवेदन 12 हजार रु आर्थिक सहायता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UPPCL OTS Registration Online 2023 – FAQ

यूपी में बिजली बिल पर कितनी छूट है?

उत्तर प्रदेश बिजली माफी योजना के अंतर्गत यदिआप पहले चरण 8 नवंबर से 30 नवंबर तक ओटीएस स्कीम में रजिस्ट्रेशन करते हैं , तो आपको 100% सर चार्ज माफी का लाभ दिया जाएगा !

यूपी बिजली बिल माफी योजना क्या है?

यूपी बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर लगे ब्याज को 100 प्रतिशत माफ किया जाता है

बिजली बिल किस्त ना जमा करने पर क्या होगा ?

एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत यदि आप किस्तों में अपना बिजली बिल जमा करने का ऑप्शन चुनते हैं ! इसके बाद आप लगातार दो किस्ते नहीं जमा करते हैं ,तो आपको ओटीएस स्कीम 2023 के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा !

1 thought on “UPPCL OTS Registration Online 2023 – बिजली बिल माफी का लाभ कैसे लें ?”

Leave a Comment