Table of Contents
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन| | UP Vivah Anudan Yojana
( UP Vivah Anudan Yojana ) उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन | शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश 2020 | मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आवेदन फॉर्म
uttar pradesh vivah anudan yojana का शुभारम्भ राज्य सरकार द्वारा किया गया है | इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए 51000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | इस योजना के तहत राज्य के केवल अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग ,अल्पसंख्यक ,सामान्य वर्ग के परिवारों की बेटियों को ही शामिल किया जायेगा | प्यारे दोस्तों आज हम आपने इस आर्टिकल के माध्यम से UP Shadi Anudan से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि आपके साथ साझा करने जा रहे है |
UP Vivah Anudan Yojana ke bare me jante hai 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ जी प्रदेश के आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार की लड़कियों की शादी के लिए इस योजना का संचालन कर रहे है | इस UP Vivah Anudan Yojana के अंतर्गत विवाह हेतु किये जाने वाले आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और वर की आयु शादी के समय 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए | इस योजना के तहत एक परिवार से अधिकतम 2 लड़कियों हेतु अनुदान अनुमन्य होगा |
।कन्या सुमंगला योजना
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान अप्लाई ऑनलाइन कैसे करे |
उत्तर प्रदेश का जो लाभार्थी शादी के लिए राज्य सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त करना चाहते है उनके परिवार की वार्षिक आय गरीबी की सीमा के अंतर्गत होनी चाहिए जैसे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो की वार्षिक इस योजना के तहत 46080 रूपये होनी चाहिए और शहरी क्षेत्रो के लोगो की वार्षिक आय 56460 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |जो इच्छुक लाभार्थी इस Uttar Pradesh Vivah Anudan Scheme 2020 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वह योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
यूपी विवाह अनुदान योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है
उत्तर प्रदेश के गरीब लोग को आर्थिक रूप से कमज़ोर है पैसे न होने की वजह से अपनी बेटी की शादी नहीं कर पाते |इस बात पर ध्यान देते हुए राज्य सकरार ने उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2020 (UP Vivah Anudan Yojana) को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जातिजन जाति ,अल्पसंख्यक ,आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग ,अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवारों की लड़कियों की शादी के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना |इस योजना के ज़रिये लड़कियों को लेकर लोगो की नकारात्मक सोच को बदलना |
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना मुख्य तथ्य चलिए जानते है |
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना |
आरम्भ की गयी | मुख्यमंत्री आदित्य नाथ जी के द्वारा |
सहायता धनराशि | 51,000 रूपये |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश की कन्याये |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://shadianudan.upsdc.gov.in/ |
यूपी विवाह अनुदान योजना 2020
UP Vivah Anudan Yojana 2020 के अंतर्गत लड़कियों की शादी के लिए दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में पंहुचा दी जाएगी इसलिए आवेदक के पास अपना बैंक अकॉउंट होना चाहिए और बैंक अकॉउंट केवल राष्ट्रीयबैंक में होना चाहिए | सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि आवेदन तभी निकल सकता है जब उसकी बेटी की शादी हो |इस यूपी विवाह अनुदान योजना 2020 के तहत आवेदन केवल शादी के 90 दिन पहले अथवा 90 दिन बाद तक ही स्वीकार्य है | इस योजना के अंतर्गत लड़कियों को अनुदान के साथ चिकित्सा सुविधा भी प्रदान की जाएगी |
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2020 की पात्रता के बारे में जानते है
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,अल्पसंख्यक ,पिछड़ा वर्ग ,आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य आदि वर्ग के लोग पात्र होंगे |
- उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2020 के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के लाभार्थी के परिवार की आय 46080 रूपये होनी चाहिए और शहरी क्षेत्रो के लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 56460 रूपये होनी चाहिए |
इस योजना के अंतर्गत शादी के समय लड़की की आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए और लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए |
यूपी विवाह अनुदान योजना 2020 दस्तावेज़ के बारे में जानते है
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का पहचान पत्र
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- आवेदक का शादी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके का पालन करे |
- सर्वप्रथम आवेदक को योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपका होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको नया पंजीकरण का विकल्प दिखाई देना इस विकल्प के नीचे आपको अपनी जाति के अनुसार नीचे दिए गए विकल्प में से एक विकल्प को चुनना होगा | फिर उस पर आपको क्लिक करना होगा |
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा | इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम ,आवेदक का आधार नंबर ,बेटी की शादी की तिथि आदि भरना होगा
विवाह अनुदान योजना 2020 के लाभ (UP Vivah anudan yojana)
- इस योजना का लाभ गरीब परिवार की बेटियों को प्रदान किया जायेगा ।
- विवाह अनुदान योजना 2020 के अंतर्गत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जातिजन जाति ,अल्पसंख्यक ,आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग ,अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवारों की लड़कियों की शादी के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना ।
- इस योजना के ज़रिये लड़कियों को लेकर लोगो की नकारात्मक सोच को बदलना |
- इस योजना के तहत अपनी बेटी की शादी में लिए सरकार द्वारा धनराशि प्राप्त करना चाहते है तो आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा
बिहार शादी अनुदान आवेदन प्रक्रिया
- बिहार कन्या विवाह योजना के वेबसाइट पर जाए।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र खोलने के लिए अप्लाई फॉर सर्विस ऑनलाइन ऑप्शन चुने।
- मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करे।
- ओटीपी डाले और कॅप्टचा कोड डालकर शादी अनुदान आवेदन पत्र भरना शुरू करे।
- आवेदन पत्र में शादी की जानकारी और आवेदक की डिटेल लिखे।
- जरुरी कागजात जमा करे और फॉर्म जमा कर दे।
इसके बाद आप बिहार शादी अनुदान आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।
बिहार विवाह अनुदान हेतु आवेदन की स्थिति देखे
- बिहार शादी अनुदान स्थिति देखने के लिए SSPMIS के वेबसाइट पर जाएँ।
- अपना शादी अनुदान बेनेफिशरी आईडी या लाभार्थी क्रमांक लिखें।
- अपने RTPS आईडी का का उपयोग भी कर सकते हैं।
- उसके बाद अपना शादी अनुदान अकाउंट खोजे।
- डैशबोर्ड में शादी अनुदान आवेदन की स्थिति देखें।
विवाह अनुदान की स्थिति देखें – https://grievance.sspmis.in/ ESUV/ CheckKanyaVivahBenStatus.aspx
यूपी विवाह अनुदान Application and Status Check
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शादी हेतु अनुदान या विवाह अनुदान दिया जाता है। इसके लिए http://www.shadianudan.upsdc.gov.in नाम से ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है
यह भी पढ़े :यूपी एग्रीकल्चर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
उत्तर प्रदेश विवाह हेतु अनुदान आवेदन प्रक्रिया जान लेते
- सबसे पहले http://www.shadianudan.upsdc.gov.in/ पर जाएँ।
- वहां नया पंजीकरण ऑप्शन में अपनी श्रेणी चुने।
- उसके बाद विवाह हेतु अनुदान-के अन्तर्गत आर्थिक सहायता (अनुदान) स्वीकृत के लिए आवेदन पत्र भरे।
- जरुरी जानकारी डाले जैसे धर्म , जाती , फोटो , विवाह की जानकारी , पुत्र पुत्री की जानकारी इत्यादि।
- आवेदन फॉर्म डॉक्यूमेंट अपलोड करके जमा कर दें।
इसके पश्चात आपको उत्तर प्रदेश शादी अनुदान की रशीद दे दी जाएगी
यह भी पढ़े :बिहार लेबर कार्ड योजना
आइये जानते उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान आवेदन की स्थिति कैसे देखे
- यूपी विवाह अनुदान आवेदन की स्थिति देखने के लिए shadi anudan upsdc gov in पर जाएँ।
- उसके बाद वहां अनुदान स्थिति देखने के लिए लॉगिन करे
- एप्लीकेशन नंबर , बैंक अकाउंट नंबर और पासवर्ड डालें।
- वेरिफिकेशन कोड डालकर शादी अनुदान आवेदन की स्थिति देख ले।
विवाह अनुदान हेतु महत्व जानकारी जान लेते है
1. इस योजना में वृद्धावस्था ,विकलांग ,विधवा लाभार्थियों हेतु आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है ! इन योजनाओं के लाभार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना अनिवार्य है !
2. आवेदन केवल शादी के दिनांक से 90 दिन पहले ,अथवा 90 दिन बाद तक ही स्वीकार किए जाएंगे !
3. विवाह अनुदान हेतु आवेदन करने के लिए पुत्री की आई 18 साल ! तथा पुत्र की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
4. एक परिवार से अधिकतम दो पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान अनुमन्य होगा !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
vivah Anudan Helpline Details
सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग संपर्क सूत्र
श्री नरेन्द्र कुमार (ऑफिस असिस्टेंट) = 9452817708
Tollfree Number = 18004190001
अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र
Deputy Director = 0522-2288861
Tollfree Number = 18001805131
अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र
Deputy Director = 0522-2286199
यहा पर हमने आपको Shadi Anudan 2018-2019 योजना के बारे मे जरूरी जानकारी से अवगत कराने का प्रयास किया है। अगर आपको इस योजना से जुड़ी ओर जानकारी चाहिए या इस योजना के संदर्भ मे कोई प्रश्न हो तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है।
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना सूची 2020
- यूपी विवाह अनुदान योजना 2020 सूची देखने के लिए वेबसाइट पर क्लिक करें|
- इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको विवाह अनुदान योजना लिस्ट 2020 यूपी का लिंग दिखाई देगा|
- उस लिंक पर क्लिक करें|
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन के सामने उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना लिस्ट 2020 स्क्रीन के सामने होगी|
शादी का विवरण (Marriage details)
- 1 वर का नाम:
- 2 वर का पूरा पता:
- 3 पु़त्री की जन्मतिथि:*
- 4 पु़त्री की आयु (वर्षो में):*
- 5 पु़त्री की उम्र सत्यापित करने के लिए प्रमाण पत्र की फ़ोटोकॉपी को अपलोड करे:*
- 6 शादी के सत्यापन प्रमाण पत्र:* 27. वर की आयु (वर्षो में):*
- 7 शादी के प्रमाण पत्र/कार्ड की फ़ोटोकॉपी को अपलोड करे:*
वार्षिक आय का विवरण (Annual Income Statement)
- आवेदक पेंशनर:*
बैंक का विवरण (Bank Details)
- 1 बैंक का नाम:*
- 2 बैंक शाखा:
- 3 आई0एफ0एस0 कोड:*
- 4 खाता संख्या:*
- 5 बैंक पासबुक की फ़ोटोकॉपी को अपलोड करे:*
- 6 ऊपर लिखा गया कोड टाइप करें :*
अब आपको दाहिनी ओर लिखा ‘जमा करे’ पर क्लिक करना है, आवेदन के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा इसके बाद आप अपने आवेदन का प्रिंट आउट भी निकाल सकते है |
इस प्रकार आप विवाह अनुदान योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
आवेदन करने के उपरांत आप इसका स्टेट्स भी इस लिंक http://www.shadianudan.upsdc.gov.in/Search_Pensioner_oap_new.aspx पर जाकर चेक कर सकते है |
I need this money due to lack of money in my marriage