Pradhan Mantri Unauthorized Colonies yojana Delhi

Pradhan Mantri Unauthorized Colonies yojana Delhi/Apply Online for PM UDAY Yojana ,Delhi Unauthorized Colony Houses Online Registry Application Form 2020

प्रधानमंत्री अवैध कालोनी योजना दिल्लीवासियों के लिए शुरू की गई है ! Pradhan Mantri Unauthorized Colonies yojana Delhi से लगभग 40 लाख लोगों को जो अभी फुटपाथ पर अवैध तरीके से कब्जा करके रहते हैं ! उनको अपना मालिकाना हक मिल जाएगा ! PM UDAY Yojana Delhi के लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट कर दिए हैं ! जब आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर देंगे ! आपको आप का मालिकाना हक दे दिया जाएगा ! Delhi Awas Adhikar Yojana के लिए आपको बहुत ही कम फीस जमा करनी होगी ! जिससे आप उस जगह के मालिक बन जाएंगे !

PM UDAY Yojana Delhi
PM UDAY Yojana Delhi

PM UDAY Yojana Delhi-Registry for Houses/Flats in Unauthorized Colonies

मिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने 14 फरवरी 2019 तक का डाटा इस प्रकार दिया है

  • लगभग 2.15 लाख आवेदन कर्ताओं के आवेदन फॉर्म अभी तक आ चुके हैं !
  • जिससे लगभग 20% लोगों के आवेदन फॉर्म है !
  • अब तक लगभग 50% लोगों की रजिस्ट्री हो चुकी है !

Documents to be attached along with Application under PradhanMantri Unauthorized Colonies yojana Delhi

  • बेचने का समझौता
  • भुगतान दस्तावेज़
  • सीरियल क्रम में दस्तावेजों की पिछली श्रृंखला !
  • इच्छापत्र
  • 01.01.2015 से पहले निर्माण का दस्तावेजी प्रमाण (निर्मित संपत्तियों के मामले में) !
  • बिजली का बिल
  • स्वामित्व का कोई अन्य दस्तावेज
  • संपत्ति कर उत्परिवर्तन दस्तावेज़, यदि कोई हो !
  • कब्ज़ा दस्तावेज़ !

Apply Online for PM UDAY Yojana ,Delhi Unauthorized Colony Houses Online Registry Application Form 2020

Pradhan Mantri Unauthorized Colonies yojana Delhi में ऑनलाइन आवेदन के लिए स्टेप बाय स्टेप बताया है

नया आधार सेंटर कैसे खोले
मुद्रा लोन आवेदन
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना
सीएससी सेण्टर कैसे खोले

Step 1:

PradhanMantri Unauthorized Colonies yojana Delhi Registration

दिल्ली आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले रजिस्टर्ड करना होता है ! इस form में आवेदक को अपनी कम्युनिकेशन डिटेल तथा प्रॉपर्टी की डिटेल भरनी होती है ! रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद जब उसको सबमिट किया जाता है ! तो आप एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट मिल जाती है जिसे प्रिंट करके रखना है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

How to Apply Online for PM UDAY Yojana

जब आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं ! अब आपको लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है ! Login करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Login पर क्लिक करना होता है !

  • आवेदक संपत्ति के भू-समन्वय को ठीक करने के लिए तीन Empaneled GIS एजेंसी में से किसी को कॉल करेगा !
  • एजेंसी संपत्ति का दौरा करेगी और जियो-कोऑर्डिनेट्स को ठीक करेगी और डीडीए पोर्टल में अपलोड करेगी !
  • डीडीए पोर्टल में जीआईएस एजेंसी द्वारा भू-निर्देशांक अपलोड किए जाने के बाद ! आवेदक को पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक विशिष्ट “जीआईएस आईडी” प्राप्त होगी !

STEP – III

पंजीकरण के दौरान प्रदान किए गए मोबाइल नंबर दर्ज करके आवेदक पीएम-यूडीएवाई पोर्टल पर लॉग इन करेगा !आवेदक के मोबाइल पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा ! ओटीपी दर्ज करके, आवेदक पोर्टल में प्रवेश करेगा ! आवेदक का होम पेज खुल जाएगा, जिसमें अंतर-आलिया में एक फ़ाइल एप्लिकेशन विकल्प शामिल होगा ! फ़ाइल एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद, एक विस्तृत आवेदन पत्र खुल जाएगा !

 Contact Detail Click Here

Leave a Comment