UP Anganwadi 2024 Online Apply & Last date – उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

UP Anganwadi 2024 Online Apply: उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2024 की भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक महिलाएं आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन कर सकती है। उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के बारे में पूरी जानकारी जैसे अंतिम तिथि, जरुरी दस्तावेज, पात्रता, उम्र और किस किस जिले से महिलाये ऑनलाइन आवेदन कर सकती है जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ सकते है। अंत में आपको उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए एक ऑनलाइन आवेदन करके भी दिखाएंगे जिसकी सहायता से आप अपना भी ऑनलाइन फार्म भर सकती है।

Anganwadi vacancy 2024 in UP Last date

DistrictLast date
MUZAFFARNAGAR01-04-2024
SHAMLI02-04-2024
ETAH01-04-2024
CHITRAKOOT12-04-2024
BAGHPAT02-04-2024

Anganwadi vacancy 2024 in up last date apply online

StateUttar Pradesh
Type of RecruitmentUP Anganwadi Recruitment 2024
Article NameAnganwadi Worker
Total Post23753
EligibilityAll Women, 12th pass
Application Start DateStarted
Application Last Date12 April 2024 (District Wise varies)
Mode of ApplicationOnline
Official Websitewww.upanganwadibharti.in

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज और सभी प्रमाण पत्र होने अनिवार्य है अन्यथा आवेदन करते समय उनका आवेदन बीच में ही रुक जाएगा इसीलिए पहले से ही इन सभी दस्तावेजों को अपने साथ रखें।

  • ग्राम पंचायत या वार्ड का नाम
  • आंगनबाड़ी केंद्र का नाम
  • आवेदक का नाम
  • आवेदक के माता पिता का नाम
  • आवेदक के पति का नाम (शादीशुदा हो तो )
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का जन्म तिथि
  • निवास स्थान प्रमाण
  • पत्रजाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • अगर दिव्यांग है तो प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • आवेदक की फोटो
  • आवेदक के हस्ताक्षर के फोटो

UP Anganwadi Eligibility & Qualification

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी में भर्ती होने या फिर आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए आवेदक की पढ़ाई कम से कम 12वीं होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी में सिर्फ उत्तर प्रदेश की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं और महिलाएं जो कि जिस जिले या वार्ड में रहती हैं उसी वार्ड के लिए आंगनबाड़ी का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Solar bijli kaise beche: सोलर बिजली कैसे बेचे, 15000 Free बिजली बेचकर घर बैठे पैसे कमाएं

UP Anganwadi 2024 Online Apply

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी 2024 की वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महिलाओं को https://www.upanganwadibharti.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

UP Anganwadi 2024 Online Apply

आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको Login या फिर Registration बटन पर क्लिक करना होगा। यदि आपने कभी पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप सीधा रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें। यदि आपने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो लॉगिन करें इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा जो कि नीचे दिखाया गया है।

फार्म खुलने के बाद सबसे पहले आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी जैसे कि आपका नाम पिता का नाम माता का नाम आदि।

UP Anganwadi 2024 Online Apply

अगले चरण में आपको अपने सभी दस्तावेज जैसे की निवास स्थान प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र आदि सभी के क्रमांक फार्म में भरने होंगे।

सभी जानकारी भरने के बाद आपको “अगला” बटन पर क्लिक करना होगा।

UP Anganwadi 2024 Online Apply

इसके बाद आपको अगला बटन पर क्लिक कर देना है और आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी शैक्षिक योग्यता का विवरण देना होगा।

UP Anganwadi 2024 Online Apply

शैक्षणिक योग्यता में अपने जितने भी पढ़ाई की है उन सभी के डॉक्यूमेंट और आपके द्वारा प्राप्त अंक यहां पर डालने होंगे साथ में आपको सभी डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे। डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको “अगला” बटन पर क्लिक कर देना है

UP Anganwadi 2024  vacancy

इसके बाद आपको आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी जिसका साइज 180 पिक्सल होना चाहिए।

आवेदक की फोटो अपलोड करने के बाद आवेदक के हस्ताक्षर के फोटो भी अपलोड करने होंगे।

सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको अगला बटन पर क्लिक कर देना है और आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके द्वारा भारी सभी जानकारी दिखाई गई होगी।

UP Anganwadi 2024 eligibility

सभी जानकारी को आप चेक कर सकते हैं यदि कोई भी बदलाव करना है तो आप पिछला बटन पर क्लिक करके उसे बदल सकते हैं। यदि सभी जानकारी सही है तो अगला बटन पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक नया पेज पॉप खुलेगा जिसमें आपको सहमति देनी होगी कि सभी जानकारी सही है यदि आप गलत जानकारी भर देते हैं तो आपका फॉर्म दोबारा से सही नहीं हो पाएगा इसलिए पहले ही चेक कर ले ।

कंफर्म बटन पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा सभी दस्तावेज सबमिट हो जाएंगे और आपका ऑनलाइन आवेदन भी संपूर्ण हो जाएगा।

इस प्रकार आप UP Anganwadi 2024 Online Apply कर पाएंगे और अपने जिले या वार्ड में ई भारती के लिए आंगनबाड़ी खोल पाएंगे।

FAQ

यूपी में कौन-कौन से जिले में आंगनवाड़ी भर्ती निकली है 2024

मुजफ्फरनगर, शामली, एटा, चित्रकूट, बागपत में आंगनबाड़ी की भर्ती निकली है।

Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 in UP

यूपी में सभी के लिएआंगनवाड़ी में भर्ती निकली है महिला सुपरवाइजर आंगनवाड़ी के लिए आवेदन किया जा सकता है।

बाल विकास परियोजना आंगनबाड़ी भर्ती

बाल विकास परियोजना आंगनबाड़ी भर्ती की नोटिफिकेशन आ चुकी है इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2024 है।

Anganwadi District wise Vacancy Notification 2024 in UP

DistrictOfficial Link
MUZAFFARNAGAR VacancyNotification Link
SHAMLI VacancyNotification Link
ETAH VacancyNotification Link
CHITRAKOOT VacancyNotification Link
BAGHPAT VacancyNotification Link

UP Anganwadi District Wise Vacancy Details

MUZAFFARNAGARNo. Of Vacancy
बघरा20
बुढ़ाना29
चरथावल15
जानसठ67
खतौली20
मोरना32
पुरकाजी55
मुजफ्फरनगर शहर11
मुजफ्फरनगर सदर28
शाहपुर10
SHAMLI——
कैराना16
कांधला15
शामली13
थानाभवन22
ऊन39
ETAH——
अलीगंज15
अवागड5
जैधरा17
जलेसर38
मारहरा15
निधौलीकलां16
सकीट11
शीतलपुर14
एटा शहर17
CHITRAKOOT——
कर्वी89
रामनगर32
मानिकपुर45
शहर5
मऊ26
पहाड़ी32
BAGHPAT
बागपत शहर17
बागपत गांव22
खेकड़ा28
बड़ौत34
बिनोली38
छपरौला24
पिलाना28
Total960

Also Read,

1 thought on “UP Anganwadi 2024 Online Apply & Last date – उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें”

Leave a Comment