दिव्यांगता प्रमाण पत्र कैसे बनाये | UDID card apply online 2024 All India | Disability certificate apply online

UDID card apply online 2024: यदि आप अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है, या फिर आप कोई ऑनलाइन तरीका ढूंढ रहे है जिससे आप Disability certificate को online apply कर सके जिससे आपका UDID card या दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनकर आपको मिल जाये तो आज के इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

यदि आप एक दिव्यांग व्यक्ति हैं और अपना Disability certificate बनवाना चाहते हैं, जिसके माध्यम से आप आपके राज्य और पूरे भारत में चल रही सरकारी योजनाओं या फिर विकलांगता पेंशन सकते हैं तो आपके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। आज आप अपने घर बैठे ऑनलाइन तरीके से दिव्यंका प्रमाण पत्र आसानी से बनवा पाएंगे। आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको UDID card मिलेगा, जिसे दिव्यांग प्रमाण पत्र भी कहा जाता है और उसे किसी भी जगह पर प्रयोग कर पाएंगे।

UDID card apply online 2024 All India Over View

Name of ArticleUDID card Apply online
Type of ArticleDisability certificate
Who Can Apply?Disable Person of India
Mode of ApplicationOnline
People from which state can applyAll over India
DepartmentDepartment of empowerment of persons with Disabilities Ministry Social justice and Empowerment Government of India
Details Info.Full Article

UDID card या Disability certificate के फायदे MP

डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट बनने से आपको विकलांग घोषित करने का एक सर्टिफिकेट मिल जाएगा जिसे आप किसी भी सरकारी योजना या सरकारी नौकरी में आरक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इस UDID कार्ड को बनवाने के बाद आप हर प्रकार की सुविधाओं का प्रयोग ले सकते हैं जहां पर भी आरक्षण दिया जाता है। यदि आपके पास विकलांग सर्टिफिकेट है तो आप सरकार के द्वारा चलाई गई विकलांग पेंशन योजना के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

जिसमें आपको हर महीने 3000 से लेकर ₹5000 तक की राशि दी जाती है जो भी विकलांग व्यक्ति कमाने लायक नहीं है सरकार उन सभी के लिए योजनाएं चलाती है। जिसके माध्यम से वे अपने खर्च की राशि प्राप्त कर सकते हैं परंतु योजनाओं में आवेदन करने के लिए उनके पास एक विकलांग सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है, तो आप इस विकलांग सर्टिफिकेट को बनवाकर योजना का इस तरीके से फायदा भी ले सकते हैं।

UDID Card Disability certificate apply online Documents

  • आवेदक की निजी जानकारी
  • ईमेल आई डी
  • मोबाइल नंबर
  • जाति
  • ब्लड ग्रुप
  • ध्यान रखने वाले का नाम
  • ध्यान रखने वाले का नाम फ़ोन नंबर
  • आवेदक का फोटो
  • आवेदक का हस्ताक्षर
  • एक आई डी पहचान के लिए (फोटो ) ( लाइसेंस ,जाति प्रमाण पत्र , पैन , वोटर कार्ड आदि कोई भी )
  • आधार कार्ड
  • पत्राचार के लिए पता
  • विकलांगता विवरण

Disability certificate apply online 2024

 UDID card apply online 2024 All India
  • डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहां पर हमने डायरेक्ट लिख दिया है इस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट आवेदन फार्म पर पहुंच जाएंगे।
  • आवेदन करने के लिए आपको अपनी किसी भी भाषामें अपना नाम लिखना है और साथ में आपको इंग्लिश में भी लिखना होगा।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक का पूरा नाम, उसके पिता का नाम, माता का नाम, व जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल, नंबर और लिंग भी भरना होगा।
  • आवेदक को अपनी पूरी निजी जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद आवेदक को उसके अभिभावक का नाम भरना होगा और उनका संपर्क नंबर भी देना होगा।
  • उसके बाद आवेदक को अपना फोटोहस्ताक्षर अपलोड करना होगा
  • यदि विकलांग आवेदक कहीं नौकरी करता तो उसकी जानकारी भी दे सकते हैं या खली भी छोड़ सकते है और पढ़ाई लिखाई की बारे में भी बता सकते है।

Id Proof Card

  • इसके बाद आवेदक को अपनी पहचान बताने के लिए कोई अलग से दस्तावेज अपलोड करना होगा ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड, किशन कार्ड, रासन कार्ड आदि
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा कीजिए और अपना एड्रेस प्रूफ देना होगा जो डॉक्यूमेंट में है।

Disability Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • अब आपको अपनी विकलांगता के बारे में बताना होगा, आपको किस प्रकार विकलांगता है।
  • आपको यह भी बताना होगा कि ये बचपन से है या बीच में हुआ है।
  • इसके बाद आपको चुनना होगा कि किस हॉस्पिटल में आपका चेकप किया जाये, उपस्थित हॉस्पिटल चुने।
  • अंत में कॅप्टचा भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करें

इस प्रकार से आप Disability certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपना सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।

यदि मेरा विकलांगता प्रमाणपत्र खो जाए तो क्या होगा?

यदि आपका विकलांगता प्रमाणपत्र खो जाता है तो आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दोबारा से डाउनलोड कर सकते हैं और दोबारा से विकलांगता प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं। आपका अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपने राज्य का नाम चुनना होगा, उसके बाद अपने जिले का नाम चुनना होगा। इसके बाद आप beneficiary number या आधार कार्ड संख्या चुन सकते हैं।

अपना आधार कार्ड संख्या डालना होगा, अब खराब सबमिट बटनपर क्लिक करेंगे तो आपका विकलांगता प्रमाण पत्र आपको मिल जाएगा जिसे से आप प्रिंट भी कर सकते हैं।

Also read,