Labour card renewal kaise karen : दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं , Shramik card renew के संबंध में ! Majdur Card 1 साल से अधिक बने हो गया है , तो आपको पता होना चाहिए कि लेबर कार्ड को प्रत्येक साल Renew करना पड़ता है ! जिसके लिए आपको उत्तर प्रदेश की श्रमिक कल्याण विभाग
UP Labour Card Renew करने के बाद आप इसका स्टेटस भी देख सकते हैं ! आज हम आपको बताने वाले हैं , कि आप लेबर कार्ड उत्तर प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट चेक कैसे कर सकते हैं ! यदि आप ऑनलाइन काम करना नहीं जानते हैं , तो आप Labour card renewal csc के माध्यम से भी करा सकते हैं !
Table of Contents
UP Labour Card Renewal Process
- सबसे पहले आप यूपी श्रमिक विभाग की ऑफिशल वेबसाइट (https://upbocw.in/) पर जाएं !
- अब आप Under Shramik “Labour” Section पर जाएं !
- Click On Renewal & Status !
- आपको अपना Labour Shramik Registration Number डालना होगा !
- Click On Search !
- After Details Search Click on Renewal !
- आपका बैंक खाता सही है तो आपको आगे बढ़ना है !
- अब आपको लेबर कार्ड अंशदान जमा करना है !
- यूपी लेबर कार्ड रिन्यूअल सक्सेसफुली होता है !
90% सब्सिडी के साथ लगवाएं कूलर पैनल
लेबर / मजदूर / श्रम कार्ड क्या है ?
लेबर / मजदूर / श्रम कार्ड नागरिकों के काम को पहचानने का एक वैध दस्तावेज है ! जिसके द्वारा श्रमिक सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकता है ! मजदूर कार्ड यह प्रमाणित करता है ,कि वह श्रमिक किस कार्य क्षेत्र में कुशल है ! मजदूर कार्ड श्रमिक की कार्यकुशलता का एक वेद प्रमाण है ! इस कार्ड से यह साबित होता है कि वह मजदूर किस क्षेत्र में कुशल कारीगर है ! लेबर कार्ड बनवाने के उपरांत , Labour Card Renewal प्रत्येक साल करना पड़ता है !
Labour card renewal csc से कैसे करें ?
लेबर कार्ड बनवाने के बाद Labour card renewal kaise karen यह सवाल श्रमिकों मन में जरूर होता है ! हम आपको आज csc labour card renew करने का पूरा प्रोसेस नीचे बताने वाले हैं !
- आपको उत्तर प्रदेश श्रमिक वेबसाइट पर जाना होगा ! अब CSC Login पर क्लिक करें !
- आपको “श्रमिक नवीनीकरण” पर क्लिक करना है !
- मजदूर का श्रमिक Registration Number डांगर के सर्च बटन पर क्लिक करना है !
- आपकी लेबर कार्ड की सभी आवश्यक जानकारी दिखाई जाएगी ! जिसे आप को सफलतापूर्वक जांच लेनी है !
- आप एक 2 या 3 साल के लिए श्रमिक कार्ड का अंशदान जमा कर सकते हैं !
- अब आपको स्वप्रमाणित घोषणा पत्र अपलोड करना होगा !
- आपके द्वारा क्लिक किए गए समय के अनुसार अंशदान भुगतान करना होगा !
- आपका मजदूर कार्ड अंशदान सफलतापूर्वक जमा हो चुका है !
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 200000 तक का लोन
Labour card renewal up Benefits – श्रमिक कार्ड के फायदे
यदि आपने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बनाए जा रहे , Shramik Card के लिए आवेदन किया है ! तो यूपी सरकार आपको व आपके परिवार को विभिन्न प्रकार की कई सरकारी योजनाओं का लाभ देती है ! लेबर कार्ड के फायदे क्या है ? यह मैंने आपको नीचे बताया है ! लेबर कार्ड सरकारी योजनाओं की लिस्ट निम्न प्रकार है !
- कन्या विवाह अनुदान योजना
- मेधावी छात्रा पुरस्कार योजना
- चिकित्सा सुविधा योजना
- शौचालय सहायता योजना
- सौर ऊर्जा सहायता योजना
- महात्मा गाँधी सहायता योजना
- आवासीय विद्यालय योजना
Free Labour / Shramik / Mazdoor Card Documents – श्रमिक कार्ड अंशदान दस्तावेज
- Free Labour Card हेतु आवेदन के लिए श्रमिक का आधार कार्ड,
- श्रमिक का पैन कार्ड,
- बैंक खाता पासबुक,
- राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र,
- श्रमिक का आय प्रमाण पत्र,
- जाति प्रमाण पत्र,
- पासपोर्ट साइज फोटो,
- श्रमिक का राशन कार्ड
Labour card renewal Time – लेबर कार्ड रिन्यू करने की समय सीमा
अपने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बनाए जा रहे ,Shramik Card Online Registration किया है ! तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए ,कि Labour card renewal online कब किया जाता है ! क्योंकि सरकार के द्वारा केवल 1 साल के लिए ही लेबर कार्ड बनाया जाता है ! यदि आप इसे अंशदान का भुगतान नहीं करते हैं, तो आपका लेबर श्रमिक कार्ड खराब हो जाता है ! लेबर कार्ड रिन्यू करने की समय सीमा सरकार ने 1 साल रखी है ! मजदूर कार्ड को 1 साल के अंदर आपको अपने मन मुताबिक समय सीमा के अंतराल में अंशदान जमा कर सकते हैं ! आप अधिकतम लेबर कार्ड 3 साल के लिए Renew कर सकते हैं !
Labour card renewal fees 2023 – श्रमिक कार्ड अंशदान
यूपी सरकार के द्वारा अपने नागरिकों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन की स्कीम चलाई जाती है ! इसी योजना के अंतर्गत प्रत्येक उत्तर प्रदेश श्रमिक ,अपना एक कार्ड बनवा सकता है ! इस कार्ड का नाम यूपी सरकार ने लेबर कार्ड (Labour card) दिया है ! इसमें विभिन्न प्रकार के आपको समय-समय पर लाभ भी सरकार के द्वारा प्रदान किए जाते हैं ! जैसे कि cowid period की बात करें ! श्रमिकों के खाते में ₹1000 की मासिक किस्त भेजी गई थी !
उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड अंशदान ₹20 प्रति साल के हिसाब से जमा किया जाता है ! यदि आप 1 साल के अंतर्गत स्थित को नहीं जमा कर पाते हैं ! तो आपको लेट फीस देनी पड़ती है ! इसलिए आप समय से अपने यूपी लेबर कार्ड अंशदान को जमा करते रहें !
Labour Card Renewal – FAQ
लेबर कार्ड बनवाने के फायदे ?
लेबर कार्ड में कितने पैसे मिलते हैं
उत्तर प्रदेश सरकार ने लेबर कार्ड धारकों को कोविड-19 ₹1000 की मासिक भुगतान किया था ! श्रमिक कार्ड धारकों को यूपी सरकार विभिन्न प्रकार के अन्य फायदे देती रहती है !
श्रमिक कार्ड कितने दिनों में बनता है
यदि आपने भी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन किया था ! तो आपका यह कार्ड 45 दिनों के भीतर वेरीफाई करके बना दिया जाता है !
मजदूर कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है ?
यदि आप उत्तर प्रदेश के एक नागरिक हैं और आपकी उम्र 18 साल से अधिक है ! तो आप लेबर कार्ड ऑनलाइन घर बैठे बनवा सकते हैं !
श्रमिक कार्ड बनवाने में कितना पैसा लगता है ?
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अपने नागरिकों के लिए फ्री में बनाया जाता है ! लेबर कार्ड रिन्यू करने के लिए ₹20 प्रति साल का अंशदान जमा करना होता है !
श्रम कार्ड वा ई श्रम कार्ड में क्या अंतर है ?
श्रम कार्ड प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली अपने नागरिकों के लिए एक महत्वाकांक्षी की स्कीम है ! जबकि ई श्रम कार्ड केंद्र सरकार के द्वारा पूरे भारत के सभी श्रमिकों के लिए चलाई जाने वाली एक फायदेमंद योजना है !
Read This ….
Labour card renew ke liye aavedan karne ke kitne din baad card renewal ho jata hai.