Labour card renewal kaise karen – लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें 

Labour card renewal kaise karen : दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं , Shramik card renew के संबंध में ! Majdur Card 1 साल से अधिक बने हो गया है , तो आपको पता होना चाहिए कि लेबर कार्ड को प्रत्येक साल Renew करना पड़ता है ! जिसके लिए आपको उत्तर प्रदेश की श्रमिक कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा ! अब आपको Labour card renewal form ऑनलाइन ही भरना है ! जिसमें आपको  Labour card renewal fees 2023 का भुगतान करना होगा ! 

UP Labour Card Renew करने के बाद आप इसका स्टेटस भी देख सकते हैं ! आज हम आपको बताने वाले हैं , कि आप लेबर कार्ड उत्तर प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट चेक कैसे कर सकते हैं ! यदि आप ऑनलाइन काम करना नहीं जानते हैं , तो आप Labour card renewal csc के माध्यम से भी करा सकते हैं  !

UP Labour Card Renewal Process 

  • सबसे पहले आप यूपी श्रमिक विभाग की ऑफिशल वेबसाइट (https://upbocw.in/) पर जाएं !
  • अब आप Under Shramik “Labour” Section पर जाएं !
  • Click On Renewal & Status !
  • आपको अपना Labour Shramik Registration Number डालना होगा !
  • Click On Search !
  • After Details Search Click on Renewal !
  •  आपका बैंक खाता सही है तो आपको आगे बढ़ना है !
  • अब आपको लेबर कार्ड अंशदान जमा करना है  ! 
  • यूपी लेबर कार्ड रिन्यूअल सक्सेसफुली होता है !

90% सब्सिडी के साथ लगवाएं कूलर पैनल

लेबर /  मजदूर / श्रम कार्ड क्या है ?

लेबर /  मजदूर / श्रम कार्ड नागरिकों के काम को पहचानने का एक वैध दस्तावेज है ! जिसके द्वारा श्रमिक सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकता है ! मजदूर कार्ड यह प्रमाणित करता है ,कि वह श्रमिक किस कार्य क्षेत्र में कुशल है ! मजदूर कार्ड श्रमिक की कार्यकुशलता का एक वेद प्रमाण है ! इस कार्ड से यह साबित होता है कि वह मजदूर किस क्षेत्र में कुशल कारीगर है ! लेबर कार्ड बनवाने के उपरांत , Labour Card Renewal प्रत्येक साल करना पड़ता है !

Labour card renewal csc से कैसे करें ?

लेबर कार्ड बनवाने के बाद Labour card renewal kaise karen यह सवाल श्रमिकों मन में जरूर होता है ! हम आपको आज csc labour card renew करने का पूरा प्रोसेस नीचे बताने वाले हैं !

  1. आपको उत्तर प्रदेश श्रमिक वेबसाइट पर जाना होगा ! अब CSC Login पर क्लिक करें ! 
  2. आपको “श्रमिक नवीनीकरण” पर क्लिक करना है ! 
  3. मजदूर का श्रमिक Registration Number डांगर के सर्च बटन पर क्लिक करना है ! 
  4. आपकी लेबर कार्ड की सभी आवश्यक जानकारी दिखाई जाएगी ! जिसे आप को सफलतापूर्वक जांच लेनी है !
  5. आप एक 2 या 3 साल के लिए श्रमिक कार्ड का अंशदान जमा कर सकते हैं ! 
  6. अब आपको स्वप्रमाणित घोषणा पत्र अपलोड करना होगा ! 
  7. आपके द्वारा क्लिक किए गए समय के अनुसार अंशदान भुगतान करना होगा ! 
  8. आपका मजदूर कार्ड अंशदान सफलतापूर्वक जमा हो चुका है !

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 200000 तक का लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Labour card renewal up Benefits – श्रमिक कार्ड के फायदे

यदि आपने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बनाए जा रहे , Shramik Card के लिए आवेदन किया है ! तो यूपी सरकार आपको व आपके परिवार को विभिन्न प्रकार की कई सरकारी योजनाओं का लाभ देती है ! लेबर कार्ड के फायदे क्या है ? यह मैंने आपको नीचे बताया है ! लेबर कार्ड सरकारी योजनाओं की लिस्ट निम्न प्रकार है !

  1. कन्या विवाह अनुदान योजना
  2. मेधावी छात्रा पुरस्कार योजना
  3. चिकित्सा सुविधा योजना
  4. शौचालय सहायता योजना
  5. सौर ऊर्जा सहायता योजना
  6. महात्मा गाँधी सहायता योजना
  7. आवासीय विद्यालय योजना

Free Labour / Shramik / Mazdoor Card Documents – श्रमिक कार्ड अंशदान दस्तावेज 

  • Free Labour Card हेतु आवेदन के लिए श्रमिक का आधार कार्ड,
  • श्रमिक का पैन कार्ड,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • श्रमिक का आय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • श्रमिक का राशन कार्ड

Labour card renewal Time – लेबर कार्ड रिन्यू करने की समय सीमा

अपने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बनाए जा रहे ,Shramik Card Online Registration किया है ! तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए ,कि Labour card renewal online कब किया जाता है ! क्योंकि सरकार के द्वारा केवल 1 साल के लिए ही लेबर कार्ड बनाया जाता है ! यदि आप इसे अंशदान का भुगतान नहीं करते हैं, तो आपका लेबर श्रमिक कार्ड खराब हो जाता है ! लेबर कार्ड रिन्यू करने की समय सीमा सरकार ने 1 साल रखी है ! मजदूर कार्ड को 1 साल के अंदर आपको अपने मन मुताबिक समय सीमा के अंतराल में अंशदान जमा कर सकते हैं ! आप अधिकतम लेबर कार्ड 3 साल के लिए Renew कर सकते हैं !

Labour card renewal fees 2023 – श्रमिक कार्ड अंशदान 

यूपी सरकार के द्वारा अपने नागरिकों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन की स्कीम चलाई जाती है ! इसी योजना के अंतर्गत प्रत्येक उत्तर प्रदेश श्रमिक ,अपना एक कार्ड बनवा सकता है ! इस कार्ड का नाम यूपी सरकार ने लेबर कार्ड (Labour card) दिया है ! इसमें विभिन्न प्रकार के आपको समय-समय पर लाभ भी सरकार के द्वारा प्रदान किए जाते हैं ! जैसे कि cowid period की बात करें ! श्रमिकों के खाते में ₹1000 की मासिक किस्त भेजी गई थी ! 

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड अंशदान ₹20 प्रति साल के हिसाब से जमा किया जाता है ! यदि आप 1 साल के अंतर्गत स्थित को नहीं जमा कर पाते हैं ! तो आपको लेट फीस देनी पड़ती है ! इसलिए आप समय से अपने यूपी लेबर कार्ड अंशदान को जमा करते रहें !

Labour Card Renewal – FAQ

लेबर कार्ड बनवाने के फायदे ?

कन्या विवाह अनुदान योजना
मेधावी छात्रा पुरस्कार योजना
चिकित्सा सुविधा योजना
शौचालय सहायता योजना
सौर ऊर्जा सहायता योजना
महात्मा गाँधी सहायता योजना
आवासीय विद्यालय योजना

लेबर कार्ड में कितने पैसे मिलते हैं

उत्तर प्रदेश सरकार ने लेबर कार्ड धारकों को कोविड-19 ₹1000 की मासिक भुगतान किया था ! श्रमिक कार्ड धारकों को यूपी सरकार विभिन्न प्रकार के अन्य फायदे देती रहती है !

श्रमिक कार्ड कितने दिनों में बनता है

यदि आपने भी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन किया था ! तो आपका यह कार्ड 45 दिनों के भीतर वेरीफाई करके बना दिया जाता है !

मजदूर कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है ?

यदि आप उत्तर प्रदेश के एक नागरिक हैं और आपकी उम्र 18 साल से अधिक है ! तो आप लेबर कार्ड ऑनलाइन घर बैठे बनवा सकते हैं !

श्रमिक कार्ड बनवाने में कितना पैसा लगता है ?

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अपने नागरिकों के लिए फ्री में बनाया जाता है ! लेबर कार्ड रिन्यू करने के लिए ₹20 प्रति साल का अंशदान जमा करना होता है !

श्रम कार्ड वा ई श्रम कार्ड में क्या अंतर है ?

श्रम कार्ड प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली अपने नागरिकों के लिए एक महत्वाकांक्षी की स्कीम है ! जबकि ई श्रम कार्ड केंद्र सरकार के द्वारा पूरे भारत के सभी श्रमिकों के लिए चलाई जाने वाली एक फायदेमंद योजना है !

Read This ….

2 thoughts on “Labour card renewal kaise karen – लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें ”

Leave a Comment