Table of Contents
kusum yojana online registration :
कुसुम योजना के अंतर्गत सब्सिडी पर सोलर पंप कनेक्शन लेने के लिए आवेदम पत्र भरें!
केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना स्टार्ट की है ! जिसका नाम कुसुम योजना है ! इस योजना के तहत भारत के किसान को सोलर वाटर पंप सब्सिडी में दिए जाएंगे ! कुसुम योजना 2019 के तहत भारत के किसानों को लगभग 3 करोड़ सोलर वाटर पंप सब्सिडी में दिए जाएंगे ! अगर आप भी कुसुम योजना ( kusum yojana online registration ) का लाभ लेना चाहते हैं ! आपको पहले इस योजना की पात्रता , नियम और शर्तें जाना अति आवश्यक है ! जिससे आप ऑनलाइन ( kusum yojana online registration ) आवेदन करके कुसुम योजना का लाभ उठा सकें ! केंद्र सरकार ने कुसुम योजना में ऑनलाइन पंजीकरण स्टार्ट कर दिया है ! वित्त वर्ष 2022 तक की सुरक्षा अभियान योजना के तहत किसानों को 3 करोड़ सौर पंप प्रदान करेगा ! किसानों को सौर पंप सब्सिडी दिए जाएंगे ! ये सौर कृषि पंप वर्तमान में बिजली और डीजल से चलने वाले कृषि पंपों की जगह लेंगे !
कुसुम सोलर पंप वितरण योजना क्या है :
कुसुम योजना के तहत भारत सरकार किसानों को 60% सब्सिडी के साथ सोलर पंप प्रदान करेगी ! यह योजना हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा चालू की गई है ! kusum yojana online registration 2019 स्टार्ट हो चुके हैं ! इस योजना के तहत सरकार डीजल से चलने वाले इंजन व बिजली से चलने वाले पंप को सोलर पंप में बदलने वाली है ! कुसुम योजना के तहत जो सोलर पंप लगाए जाएंगे , पूर्णता सोलर से चलेंगे ! इसके लिए केंद्र सरकार 60% सब्सिडी देगी ! यदि किसान बैंक से लोन लेना चाहता है , तो वह 30% लोन भी ले सकता है ! लेकिन किसान को अपने जेब से लगाना होगा !
यह भी पढ़े : How to Apply Driving Licence Online
kusum yojana online registration important point :
1. केंद्र सरकार की कुसुम योजना के तहत 2022 तक 3 करोड़ पंपों को बिजली या डीजल की जगह सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा !
2. कुसुम योजना सोलर पंप वितरण स्कीम ( kusum yojana online registration )पर लगभग 1.4 लाख करोड़ों रुपए की लागत आएगी !
3. इसमें केंद्र सरकार 48,000 करोड़ों रुपए का योगदान करेगी ! जबकि इतना ही राज्य सरकार योगदान देगी !
4. किसानों को केंद्र सरकार कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान देगी !
5. पहले चरण में उन को शामिल किया जाएगा , जो डीजल से चल रहे हैं ! जिससे कि देश में डीजल की खपत कब होगी !
6. कुसुम सोलर पंप स्कीम किसानों को दोहरा लाभ पहुंचाएगी ! एक तो उन्हें मुक्त में सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी ! दूसरा अगर वह अतिरिक्त बिजली बनाकर ग्रेड को भेजते हैं , तो उसके बदले उनको अच्छी खासी कीमत भी मिलेगी !
kusum yojana online registration benifit :
1. किसानों को कुसुम योजना सोलर वितरण स्कीम ( kusum yojana online registrationkusum yojana online registration ) के तहत सिर्फ 10 % का अग्रिम भुगतान करना पड़ेगा !
2. केंद्र सरकार किसानों को उनके बैंक खाते में सब्सिडी प्रदान करेगी !
3. इस योजना से बंजर भूमि का उपयोग होगा !
4. सोलर पंप वितरण योजना से सौर ऊर्जा को अधिक बढ़ावा मिलेगा !
5. सरकार किसानों को सोलर पंप वितरण योजना के तहत 60% हिस्सा प्रदान करेगी !
6. बैंक किसानों को ऋण के रूप में कुल व्यय का 30 % हिस्सा प्रदान करेगी !
यह भी पढ़े : फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
kusum yojana solar pump scheme Eligibility:
कुसुम सोलर पंप वितरण स्कीम ( kusum yojana online registration) की योग्यता निम्न प्रकार है !
1. आवेदन कर्ता किसान होना चाहिए !
2. आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है !
3. किसान के पास बैंक अकाउंट नंबर होना अति आवश्यक है !
kusum yojana online registration process :
1. आवेदन के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं !
2. होम पेज पर आवेदन करें पर क्लिक करें या सीधे यहां क्लिक करें !
3. अब आपके सामने कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा !
4. आवेदन कर्ता को इस फॉर्म में अपनी सही जानकारी भरनी होगी ! जैसे कि मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी आदि डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें ! अब आपका आवेदन सक्सेसफुल हो जाएगा !
5. आवेदन सक्सेसफुल होने के बाद आपको कुसुम योजना होम पेज पर लॉगइन होना है ! अब आपको सोलर एग्रीकल्चर पंप सेट सब्सिडी स्कीम 2018 19 पर क्लिक करना हैं !
6. अब आपको अपना कुसुम सोलर पंप स्कीम का फॉर्म भर के सबमिट कर देना है ! अब आपका आवेदन हो जाता है ! यदि आप इसके पात्र पाए जाते हैं , तो आपको इस स्कीम का फायदा दिया जाएगा !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- How to apply marriage certificate
- How to Re dispatch PAN card
- Fertilizer Seed & Pesticides License,खाद बीज व कीटनाशक लाइसेंस
- uttar pradesh kisan uday pump yojana application registrat
सोलर पंप
Solar pump ke bare main gaon main sahi jankari nahi hai krapya village main seminar lagaker jagruk karen
Sir Mp mai kusum yojana solar pump vendor registration ke jankari batai ki kaha se ragistration hoga puri deteal bataiye.
सोलर पंप
maharashtra chandrapur dist rajura
Solar pump
Yes
Gharm kumbhi post kumbhi distic likhimpur khri utter pardesh