How to Download Aadhar without Register Mobile no.

आधार कार्ड बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के कैसे डाउनलोड करें /How to Download Aadhar without Register Mobile no.

 

क्या आपका आधार कार्ड खो गया है  ! अपना आधार कार्ड दोबारा से कैसे डाउनलोड कर (How to Download Aadhar without Register Mobile no.) सकते हैं ! यदि आपका आधार कार्ड फट गया है! तो आप अपना आधार कार्ड दोबारा से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ! यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं रजिस्टर है ? तो आप अपना आधार कार्ड दोबारा से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ? इन सभी सवालों के जवाब आप इस पोस्ट में पढ़ पाएंगे !

यदि आपको उपर दी गई किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ! तो आप उस समस्या का समाधान इस पोस्ट में आ सकते हैं ! मैं आपको आज बताने वाला हूं , कि आप अपना आधार कार्ड बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ( sarkari yojana ) !

 

How to Download Adhar card without Mobile No 2019
How to Download Adhar card without Mobile No 2019

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 2019 ( How to Download Aadhar without Register Mobile no.2019 ):

 

दोस्तों जब आधार कार्ड सरकार ने बनवाना स्टार्ट किया तो उसका यूज़ बहुत ही कम था ! लेकिन आज आधार कार्ड का यूज बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है! यदि आप मोबाइल सिम खरीदना चाहे या कोई और काम करना चाहे! तो आपको आधार कार्ड की बहुत ही ज्यादा जरूरत पड़ती है ! स्टार्टिंग में आधार कार्ड सभी के पास थे , आज भी है ! काफी लोगों के आधार कार्ड खो गए हैं ! और वह सोचते हैं कि उनका आधार दोबारा से कैसे उनको मिलेगा !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

या किसी का आधार कार्ड फट गया है खराब हो गया है ! तो वह अपना आधार कार्ड कैसे पा सकते हैं ! इसी समस्या को देखते हुए आधार कार्ड संस्था ने आधार री प्रिंटिंग का काम स्टार्ट कर दिया है ! यदि आपका आधार कार्ड खो गया है , फट गया हैं या खराब हो गया है! तो आप आधार कार्ड दोबारा से री प्रिंट करवा सकते हैं ! जो कि आपके पास पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेजा जायेगा ( sarkari yojana ) !

खाद बीज व कीटनाशक लाइसेंस ,Fertilizer Seed & Pesticides License :

 

आधार कार्ड री प्रिंटिंग चार्ज ( How to Download Aadhar without Register Mobile no.):

 

यदि आप अपना ओरिजिनल आधार कार्ड दोबारा से मगवाना चाहते हैं ! तो आपको 50rs ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से जमा करने होंगे ! जिसमें आधार प्रिंटिंग का काम और पोस्टर चार्ज शामिल है !

आधार कार्ड री प्रिंटिंग नियम व शर्ते ( Rules to Download Aadhar without Register Mobile no.):

 

1: आधार रिप्रिंट का आपको चार्ज देना होगा !
2: आधार रिप्रिंट का 50 रूपये शुल्क जमा करना होगा !
3: आधार रिप्रिंट आप अपने आधार नंबर यह वर्चुअल आईडेंटिफिकेशन नंबर से कर सकते हैं !
4: रिप्रिंट आधार आपको पोस्ट ऑफिस के द्वारा 5 से 6 दिन के अंदर भेजा जाएगा !

ओटीपी के माध्यम से सत्यापन (Validation through OTP ):

Download Adhar update form : Click Here

How to Register mobile no in adhar : Click Here

1: यदि आपका मोबाइल नंबर नहीं रजिस्टर हैं ! तो आप किसी अन्य नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं !
2: डाउनलोड करते समय यदि आपका नंबर रजिस्टर नहीं था ! तो आपको आधार की कॉपी देखने को नहीं मिलेगी !
3: यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है , तो आपके पास ओटीपी जाएगा !
4: यदि आप टीओटीपी उपयोग करना चाहते हैं , तो आपको आधार कार्ड के एप्लीकेशन को उपयोग करना पड़ेगा !

 

बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ( How to Download Aadhar without Register Mobile no.):

 

यदि आप बिना रजिस्टर मोबाइल के आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं ! तो नीचे दिए गए इंस्ट्रक्शन का उपयोग करें !

1: सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर आपको जाना होगा !
2: आधार ऑनलाइन सर्विसेज में जाकर , आपको आधार इनरोलमेंट वाले कॉलम के सबसे नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा “Order Aadhaar Reprint” !
3: “Order Aadhaar Reprint” पर क्लिक करना होगा !
4: आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा ! जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर यह वर्चुअल आईडी डालनी होगी !

 

5: इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालना होगा !

6: नीचे आपको यह पूछेगा कि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है या नहीं ! यदि रजिस्टर्ड है , तो आप अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें ( sarkari yojana ) !

किसान उदय पंप वितरण योजना -ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

7:मोबाइल नंबर नहीं रजिस्टर है, तो Request OTP पर क्लिक करके अपना कोई भी मोबाइल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें !
8: अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा जो आपको भरना होगा !
9:इसके बाद आपको 50 रूपये पेमेंट करना होगा ! जो कि आप ऑनलाइन कर सकते हैं !
10: आपका आधार कार्ड 5 से 6 दिन में स्पीड पोस्ट के द्वारा आपके रजिस्टर्ड ऐड्रेस पर पहुंच जाएगा ( sarkari yojana ) !

 

यदि आपको फिर भी कोई समस्या हो रही है ! अपने आधार कार्ड को डाउनलोड ( How to Download Aadhar without Register Mobile no.) करने में ,तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं ! मैं आपकी पूरी मदद करूंगा ! दोस्तों यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो, तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ! क्योंकि एक शेयर से किसी का आधार कार्ड मिल सकता है ! या कोई आपको और परेशानी है तो आप मेरे फेसबुक पेज से जुड़ सकते हैं ! मैं आपको वहां पर सभी सवालों के जवाब लगातार देता रहता हूं !

5 thoughts on “How to Download Aadhar without Register Mobile no.”

Leave a Comment