Health Id Card Kaise Banaye

Digital Health Id Card कैसे बनाए / Health Id Card उद्देश्य ,लाभ ,पात्रता ,दस्तावेज ,विशेषताएं, आवेदन प्रक्रिया की भी जानकारी

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत Health Id Card कार्ड बनाए जा रहे हैं ! डिजिटल इंडिया के तहत सरकार प्रत्येक क्षेत्र की चीजों को डिजिटलीकरन कर रही है ! सरकार द्वारा हेल्थ सेक्टर को भीडिजिटलीकरन करने का निर्णय लिया गया है ! आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत प्रत्येक व्यक्ति का डाटा डिजिटल किया जाएगा ! प्रदेश भर में जितने भी व्यक्ति हैं ,उन सभी का डाटा ऑनलाइन करके उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाता है ! PM Modi Health Id Card बनाने की शुरुआत हो चुकी है ! आप को Health Id Card Kaise Banaye इसका जवाब आपको इस आर्टिकल में दिया जाएगा !

साथ ही साथ हेल्थ आईडी कार्ड के उद्देश्य ,लाभ ,पात्रता ,दस्तावेज ,विशेषताएं, आवेदन प्रक्रिया की भी जानकारी दी जाएगी ! आप इन सभी जानकारी के लिए आर्टिकल पर बने रहें ! जिससे आपको सही और सटीक जानकारी हमारे द्वारा मिल सके !

Digital Health Id Card In Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त 2020 को Ayushman Bharat Digital Mission (ABDM) की शुरुआत की गई थी ! इस योजना के तहत है देश के प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य कार्ड का डाटा तैयार किया जाना है ! डाटा तैयार होने के बाद प्रत्येक नागरिक को हेल्थ आईडी कार्ड प्रदान किया जाएगा ! शुरुआत में देश के छह केंद्रों पर इस स्कीम को चालू किया गया ! जिसके तहत डिस्टल मोड से स्वास्थ्य रिकॉर्ड तैयार किया जाता है !

swam sahayata samuh kaise banaye

  • डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड, Aadhaar कार्ड जैसा ही एक यूनिक आईडी कार्ड है ! इसके जरिए यूजर्स अपना हेल्थ रिकॉर्ड मेंटेन कर पाएंगे ! इसमें यूजर्स की सभी निजी जानकारियां शामिल होंगी !
  • नागरिक आधार कार्ड या अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके हेल्थ आईडी बना सकते हैं ! और हेल्थ रिकॉर्ड बरकरार रखने के लिए एक आईडेंटिफायर के तौर पर काम कर सकते हैं ! इसमें डेमोग्राफिक, लोकेशन, फैमिली, रिलेशनशिप और संपर्क समेत कई जानकारियां एकत्र होंगी !
  • नागरिक से सहमति के बाद उस जानकारी को हेल्थ आईडी से लिंक किया जाएगा !
    डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड में 4 जरूरी ब्लॉक यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी, प्रोफेशनल रजिस्ट्री, हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड शामिल है !
  • Digital Health Id में मरीज की मेडिकल और ट्रीटमेंट हिस्ट्री दी गई होती है !

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड के कॉम्पोनेन्ट

Digital Health Mission के मुख्य चार कंपोनेंट है ! इन कंपोनेंट को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक नागरिक को हेल्थ आईडी कार्ड प्रदान की जाएगी ! आयुष्मान भारत रजिस्ट्रेशन के तहत नागरिकों का डिजिटल आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा ! जिसमें व्यक्ति की पूरे जीवन पर्यंत की मेडिकल हिस्ट्री सुरक्षित होगी !आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के मुख्य चार कंपोनेंट है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हेल्थ आईडी

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक को एक हेल्थ आईडी कार्ड दिया जाएगा ! इस आईडी कार्ड में उस व्यक्ति की जीवन पर्यंत की मेडिकल हिस्ट्री सुरक्षित की जाएगी ! जैसे कि उसे शुरुआत में कौन सी बीमारी थी ,उसके कौन-कौन से टेस्ट किए गए इत्यादि ! Health Id Card Kaise Banaye इसके लिए नागरिकों कुछ बुनियादी विवरण एकत्रित किए जाएंगे !

हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी हेल्थ प्रोफेशनल को पंजीकृत किया जाएगा ! जिससे कि उनका डेटाबेस तैयार किया जा सके ! इस प्रक्रिया से हेल्थ प्रोफेशनल्स भारत के डिजिटल हेल्थ इको सिस्टम से जुड़ सकेंगे !

CSC UAN eShram CARD

हेल्थ फैसिलिटी रजिस्टर

Digital Health Mission के तहत हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री के कंपोनेंट के अंतर्गत सभी अस्पतालों, क्लिनिको प्रयोगशालाओं ,फार्मेसी इमेजिंग केंद्रों आदि को पंजीकृत किया जाएगा ! जिससे कि सभी हेल्थ फैसिलिटी को भारत की डिस्टल स्वास्थ्य परिस्थितिकी तंत्र से जोड़ा जा सके !

हेल्थ रिकॉर्ड्स

इस कंपोनेंट के माध्यम से सभी नागरिकों के हेल्थ रिकॉर्ड का डाटाबेस तैयार किया जाएगा ! इस रिकॉर्ड को नागरिक जब चाहे जहां चाहे इस्तेमाल कर सकता है ! रिकॉर्ड में मरीज की चिकित्सा से संबंधित सभी जानकारी स्टोर की जाएगी जैसे कि टेस्ट ,रिपोर्ट,परामर्श, ट्रीटमेंट आदि !

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य

  • स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान में नेशनल पोटेबिलिटी सुरक्षित करना !
  • Health Record के आदान-प्रदान के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा विकसित करना !
  • स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता सुनिश्चित करना !
  • आधुनिक डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली स्थापित करना फोर डिजिट अस्वास्थ्य डाटा का प्रबंधन करना !
  • परिभाषित मानकों के अनुसार भारत डिजिटल मिशन के साथ एकीकरण सुनिश्चित कर के मौजूदा
  • स्वास्थ्य सूचना प्रणाली को मौजूद करना !
  • सभी स्तरों पर शासन की दक्षता एवं प्रभावशीलता बढ़ाना !
  • स्वास्थ्य विभाग का बेहतर प्रबंधन करना !
  • जिससे कि स्वास्थ्य डेटा का विश्लेषण और चिकित्सा अनुसंधान किया जा सके !
  • अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड की एक प्रणाली बनाना !
  • जिससे कि स्वास्थ्य पर्यावरण एवं सेवा प्रदाताओं को मरीज से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके !
  • नैदानिक निर्णय समर्थन प्रणाली को उपयोग को बढ़ावा देना !
  • सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य धारकों द्वारा मांगों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना !

Why create a Health ID?

हेल्थ आईडी का उपयोग करना आपके और आपके परिवार के लिए सुरक्षित और कुशल डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाने की दिशा में पहला कदम है ! आप डिजिटल रूप से सुरक्षित स्वास्थ्य आईडी बनाने के लिए ऑप्ट-इन कर सकते हैं ! जो आपको भाग लेने वाले स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और भुगतानकर्ताओं के साथ अपनी सहमति से ! अपने स्वास्थ्य डेटा तक पहुंचने और साझा करने की अनुमति देता है !

pradhanmantri Ujjwala yojana 2.0

Health ID Card की प्रमुख विशेषताये

Digital Health Records

प्रवेश से लेकर उपचार और छुट्टी तक कागज रहित तरीके से अपनी जानकारी प्राप्त करें !

Personal Health Records (PHR)

अनुदैर्ध्य स्वास्थ्य इतिहास बनाने के लिए अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड (पीएचआर) को स्वास्थ्य आईडी के साथ एक्सेस और लिंक करें !

Access to doctors

देश भर में सत्यापित डॉक्टरों तक पहुंच को सक्षम बनाता है !

Child Health ID/बाल स्वास्थ्य आईडी

अपने बच्चे के लिए एक स्वास्थ्य आईडी बनाएं और इस प्रकार जन्म से ही डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाएं !

 

Health Id Card Kaise Banaye / यूनिक डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने की प्रक्रिया

1. सबसे पहले आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट ndhm.gov.in पर जाना होगा !

digital healt id card portal
2. अब आपको Create Health id Card पर क्लिक करना होगा !digital healt id card portal 3. उसके बाद आपसे आधार कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी !

Create Health ID by Aadhar
4. आधार कार्ड नंबर डालकर otp डालकर सत्यापित करना होगा !
5. आप आधार की जानकारी बिना दिए भी हेल्थ आईडी कार्ड बनवा सकते हैं !
6. केवल मोबाइल नंबर के जरिए भी डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जा सकता है !
7. जब आप मोबाइल नंबर देंगे तो उसके बाद आपको ओटीपी के जरिए सत्यापित करना होगा !
8. अब आप अपनी प्रोफाइल के लिए तस्वीर डेट ऑफ बर्थ एड्रेस समेत कई महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होंगी !
9. आपके सामने एक फॉर्म नजर आएगा जिसमें आपको जानकारी दर्ज करनी होगी ! जब आप सभी जानकारी दर्ज कर लेते हैं इसके बाद अब आपके सामने एक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड दिखेगा ! इस डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड में आपका फोटो qr-code आदि शामिल होगा !

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत Health Id के लाभ

  • Health Id बनाना
  • हेल्थ रिकॉर्ड को हेल्थ आईडी से लिंक करना
  • Health रिकॉर्ड को देखना
  • कौनसेंट मैनेजमेंट करना
  • हेल्थ इनफॉरमेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त करना
  • जीवन पर्यंत मेडिकल टेस्ट को सुरक्षित करना
  • जीवन पर्यंत की बीमारियों का डिजिटल डेटाबेस तैयार करना
  • हेल्थ आईडी को कहीं पर भी किसी भी टाइम एक्सिस करना !

हेल्थ आईडी कार्ड 2021 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Digital Health id / Ayushman Bharat Digital Mission (ABDM) helpline

Email Id- ndhm@nha.gov.in
Toll-Free Number- 1800114477
Address – National Health Authority 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110 001

डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत महत्वपुर सवालों के जवाब

Q1. What is ABDM ?

The Ayushman Bharat Digital Mission (ABDM) aims to develop the backbone necessary to support the integrated digital health infrastructure of the country. It aims to bridge the existing gap amongst different stakeholders of healthcare ecosystem through digital highways.

Q2. What is a Health ID ?
Anyone who wishes to participate in ABDM and have their health records available digitally must start by creating a Health ID. Health ID is a randomly generated 14 digit number used for the purposes of uniquely identifying persons, authenticating them, and threading their health records (only with their informed consent) across multiple systems and stakeholders.

Q3.What is a PHR Address ?

PHR (Personal Health Records) Address is a self declared username that is required to sign into a Health Information Exchange & Consent Manager (HIE-CM). Each Health ID will require linkage to a consent manager to enable data sharing. Currently, all Health ID users can generate their own PHR Address during Health ID sign up.

Q4. What is HIE – CM ?

Health Information Exchange & Consent Manager (HIE-CM) refers to consent manager that enables consent management, and sharing & linking of personal health records for a user. ABDM has rolled out its own HIE-CM (Health Records Application). You can use your Health ID to sign up on the HIE-CM (Health Records Application). Multiple consent managers are likely to be available for patients to choose from in the near future.

16 thoughts on “Health Id Card Kaise Banaye”

Leave a Comment