eshram card khud kaise banaye: ई श्रम कार्ड खुद मोबाइल से कैसे बनाएं

eshram card khud kaise banaye

ई श्रम धारको को सरकार ₹500 प्रति माह की दर से दे रही है ! अब आपकी ई श्रम कार्ड खुद से भी बना सकते हैं ! eshram card khud kaise banaye यह जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ! मैं आपको आज बताने वाला हूं , कि श्रम कार्ड बनवा कर आप सरकार के द्वारा ₹500 प्रतिमाह दिए जाने की जो घोषणा हुई है ! उसका कैसे लाभ उठा सकते हैं ! जब से सरकार ने ₹500 प्रतिमा श्रम कार्ड धारकों को देने का ऐलान किया है ! तब से ही श्रम कार्ड बनाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़ गई है ! जिससे कि श्रम पोर्टल पर भारी ट्रैफिक आ जाता है ! जिससे श्रम कार्ड बनाने में बहुत सी प्रॉब्लम्स देखने में आ रही है !

eshram card Registration through CSC Center

अभी तक की eshram card आप सीएससी के माध्यम से बनवा सकते थे ! सरकार ने कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को eshram card बनाने का कार्य दिया था ! लेकिन eshram portal पर अधिक ट्रैफिक आने के कारण ! यह काम आप अब खुद से भी कर सकते हैं ! सरकार ने ही श्रम कार्ड खुद से बनाने का ऑप्शन चालू कर दिया है ! यदि आपके आधार में मोबाइल रजिस्टर्ड है , तो आप खुद से ही श्रम कार्ड बना सकते हैं ! आप के पास कोई भी फिंगरप्रिंट डिवाइस है , तब भी आप ही श्रम कार्ड बहुत ही आसानी से बना सकते हैं ! आज मैं आपको बताऊंगा eshram card khud kaise banaye !

eshram ke bare me / ई श्रम कार्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी

भारत सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को ई श्रम कार्ड बनाया जा रहा है ! इसे सरकार के पास असंगठित क्षेत्र में जितने भी कामगार होंगे , उनका सही डाटा पहुंच जाएगा ! किसी भी प्रकार की योजना को सरकार को श्रम को तक पहुंचाना है तो आसानी से पहुंचा पाएंगे ! श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको श्रमिक पोर्टल से आवेदन करना होता है ! उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में यह घोषणा की है ! कि लेबर कार्ड हुआ ई श्रम कार्ड धारकों को ₹500 प्रतिमा का भरण-पोषण भत्ता दिया जाएगा ! यदि आप एक मजदूर हैं, और श्रमिक का कार्य करते हैं तो आप ही श्रम कार्ड अवश्य बनवा लें !

eshram card khud kaise banaye dacuments / ई श्रम कार्ड दस्तावेज

  • ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक प्रमुख दस्तावेज है
  • यदि आप एजुकेटेड है तो आपके लिए एजुकेशनल सर्टिफिकेट भी दे सकते हैं

eshram card 500 rs per month kab se milega / ई श्रम कार्ड धारकों को 500₹ महीना कब से मिलेगा

सरकार ने बताया है कि श्रम पोर्टल पर लगभग 2.5 करोड़ श्रमिकों का पंजीकरण होना है ! उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि जिन्होंने भी श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कराया है ! उन्हें भरण-पोषण भत्ता स्कीम में शामिल किया जाएगा ! eshram card 500 rs per month की दर से दिसंबर से मार्च तक दिया जाएगा ! सरकार इन 4 महीनों में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों को ₹2000 भरण-पोषण भत्ता देगी ! जिन श्रमिकों के Labour Card 500 rs per month की दर से भरण-पोषण भत्ता दिया जाएगा !

किन ई श्रम कार्ड धारकों को 500₹ प्रतिमाह दिया जाएगा

यदि आपने ही eshram portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा है ! तो आप भरण-पोषण भत्ता स्कीम के हकदार हैं ! सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया है , कि क्या eshram card 500 rs per month पाने के लिए उन्हें आवेदन करना होगा ! सरकार ने बताया है कि जितने भी ehsram card dhark हैं सभी को भरण-पोषण भत्ता दिया जाएगा ! तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ! यदि आपने ही eshram card बनवाया है तो आपको ₹500 प्रतिमाह दिया जाएगा !

                      

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ई श्रम कार्ड धारक 500 ₹ प्रतिमा पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भरण पोषण भत्ते की शुरुआत की है ! भरण पोषण भत्ते के तहत लेबर श्रमिक मजदूर को 500₹ प्रतिमाह दिया जाएगा ! भरण पोषण बातें स्कीम का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है ! यदि आपका लेबर /श्रमिक/ मजदूर कार्ड बना है ! तो आपको सीधा डीबीटी के माध्यम से इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा !

सरकारी योजनायेआवेदन कैसे करे
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनायेClick Here
स्वम सहायता समूह कैसे बनायेClick Here
फ्री गैस सिलिंडर योजनाClick Here
यूपी बाल सेवा योजनाClick Here

किनका बनेगा CSC UAN eShram CARD ?

भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि असंगठित क्षेत्र में जितने भी कामगार आते हैं ,उन सभी का यूएएन कार्ड बनाया जाएगा ! असंगठित क्षेत्र में कामगार आने वाले निम्न लोग हैं

  • छोटे और सीमांत किसान
  • एकृषि मजदूरों
  • शेयर प्रॉपर
  • मछुआरों
  • पशुपालन में लगे लोग
  • बीड़ी बनाने वाले लोग
  • लेबलिंग और पैकेजिंग
  • भवन और निर्माण श्रमिक
  • चमड़े के कार्य
  • बुनकरों
  • बढ़ई
  • नमक का कार्य
  • ईट बट्टू और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
  • आरा मिलों में काम करने वाले मजदूर इत्यादि !
CSC UAN Labour CARD बनवाने की पात्रता ?
  • NDUW के तहत पंजीकरण के लिए नमक को निम्न पात्रता होनी चाहिए
  • 16 से 59 वर्ष आयु !
  • आयकर दाता नहीं होना चाहिए !
  • ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए !
  • असंगठित श्रमिक सरियों में काम करना चाहिए !

eshram card khud kaise banaye / ई श्रम कार्ड खुद से कैसे आवेदन कर सकते हैं

यदि आप अपनाeshram card khud से बनाना चाहते हैं ! तो इसके लिए सरकार ने यह ऑप्शन दे दिया है ! आपके आधार में यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है , तो आप ही श्रम पोर्टल पर ऑनलाइन मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! अब सरकार ने फिंगरप्रिंट के माध्यम से भी श्रम कार्ड खुद से बनाने का ऑप्शन चालू कर दिया है ! श्रम कार्ड खुद से कैसे बनाएंगे यह , आपको मैंने नीचे बताया है !

  • सबसे पहले आपको e Shram Portal पर जाना होगा
  • e shram card registration portal
    e shram card registration portal
  • अब Self Registration for eshram card के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • registration of e shram card
    registration of e shram card
  • हम आपको मोबाइल नंबर और कैप्चर डालकर send otp पर क्लिक करना है
  • अब आप अपना आधार कार्ड नंबर डाल दे
  • ऑथेंटिकेशन के लिए अब आप Fingerprint / IRIS / OTP सेलेक्ट कर ले
  • eshram card website
                                                 eshram card website
  • बारी बारी से अपनी सभी जानकारी भर दें !
  • आपकी व्यक्तिगत जानकारी आपके आधार से ले ली जाएगी !
  • आपको अपने बैंक की डिटेल आदि भरनी होगी !
  • जिसे भरकर आप सबमिट कर दें !
  • अब आपका आश्रम कार्ड जनरेट कर दिया जाएगा !

 

21 thoughts on “eshram card khud kaise banaye: ई श्रम कार्ड खुद मोबाइल से कैसे बनाएं”

Leave a Comment