CSC UIDAI Aadhar Exam | आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर एग्जाम | Aadhaar Supervisor Operator Certificate | CSC Aadhar Exam Registration | UIDAI Aadhar Exam | NSEIT Adhar Exam | Aadhar Supervisor Exam Question Answer
Table of Contents
CSC UIDAI Aadhar Exam / Aadhaar Supervisor Operator Certificate Exam / आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर एग्जाम
सीएससी से आधार सेंटर खोलने के लिए आपको CSC UIDAI Aadhar Exam पास करना होता है ! इसके लिए आपको NSEIT Adhar Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है ! यदि आधार सेंटर खोलने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले Aadhaar Supervisor Operator Certificate होना आवश्यक है ! CSC Adhar Center खोलने के लिए भी आपको इन दोनों सर्टिफिकेट की आवश्यकता है ! सीएससी से आधार सेंटर खोलने के लिए आपको इनमें से एक सर्टिफिकेट होने की आवश्यकता है ! आधार सुपरवाइजर एक्जाम या आधार ऑपरेटर एग्जाम एक ही होता है ! केवल आपके एग्जाम के नंबरों के आधार पर या तो आपको आधार सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट मिलता है ! अन्यथा यदि आपके एग्जाम में कम नंबर आते हैं, तो आपको आधार ऑपरेटर का सर्टिफिकेट दे दिया जाता है !
आधार सेंटर खोलने के लिए इनमें से एक सर्टिफिकेट होना अत्यंत आवश्यक है ! आपके पास आधार सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट है ! तो आप आधार सेंटर खोल कर New Aadhar Enrollment or Aadhar Correction कर सकते हैं ! यदि आपके पास आधार ऑपरेटर एग्जाम का सर्टिफिकेट है ,तो आप आधार सेंटर खोल कर Aadhar Update or Aadhar Child Enrollment का काम कर सकते हैं ! सीएससी से आधार सेंटर खोले जा रहे हैं, आप आधार सुपरवाइजर ऑपरेटर एग्जाम पास कर ले ! आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप आधार सुपरवाइजर ऑपरेटर एग्जाम कैसे पास करेंगे !
What is Aadhar Supervisor Exam Certificate / आधार सुपरवाइजर एग्जाम सर्टिफिकेट क्या है ?
यदि आप csc या कहीं अन्य जगह भी Aadhar Enrollment Center or Aadhar Update Center खोलना चाहते हैं ! तो आपको एक एग्जाम से गुजर ना होता है ! CSC UIDAI Aadhar Exam में आपके सामने आधार एनरोलमेंट ,आधार करेक्शन, आधार अपडेट के बारे में सवाल पूछे जाते हैं ! जिसके आपको सही-सही आंसर दे कर यह एग्जाम पास करना होता है ! एग्जाम के लिए आप ऑनलाइन घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं ! और दी गई डेट पर जाकर एग्जाम देकर तुरंत ही आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं ! आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको 75% से अधिक अंक लाने होंगे
आधार सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको अधिक सवालों के जवाब देने होते हैं ! यदि आपके एग्जाम में अच्छे नंबर आते हैं ,तो आपको आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट दिया जाता है ! यदि वही आप कम सवालों के उत्तर दे पाते हैं , तो आपको आधार ऑपरेटर का सर्टिफिकेट दिया जाता है !
What is Aadhar Operator Certificate Exam / आधार ऑपरेटर एग्जाम क्या है ?
जब आप NSEIT Adhar Exam देते हैं , और एग्जाम में अच्छे नंबर आते हैं ! तो आपको सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट दिया जाता है ! यदि आप एग्जाम में अच्छे अंक नहीं ला पते हैं, तो आपको आधार ऑपरेटर का सर्टिफिकेट दे दिया जाता है ! आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट से आप चाइल्ड इनरोलमेंट आधार करेक्शन का ही काम कर सकते हैं ! सीएससी आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट पाने के लिए आपको 66% अंको से अधिक नंबर लाने होंगे !
Aadhar Exam Important Links
CSC UIDAI Aadhar Exam Official Website | Click Here |
Aadhar Exam Login Link | Click Here |
Supervisor Adhar New User Create | Click Here |
Create adhar XML File | Click Here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |
Join FaceBook Page | Click Here |
Subscribe YouTube Channel | Click Here |
Diffirence Between Aahdar Supervisor or Aadhar Operator Certificate / आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट में क्या अंतर है ?
यह दोनों सर्टिफिकेट ही आधार सेंटर खोलने के लिए उपयोग में आते हैं ! लेकिन मूल्यता इन दोनों सर्टिफिकेट में अंतर है ! Aadhar Supervisor Certificate आपके पास है, तो आप आधार से जुड़े सभी काम कर सकते हैं ! इस सर्टिफिकेट के माध्यम से आप आधार सेंटर पर आधार इनरोलमेंट ,आधार अपडेट, बच्चों के आधार ,आधार करेक्शन कर सकते हैं ! वहीं यदि आपके पास आधार ऑपरेटर का सर्टिफिकेट होता है ! तो आप नया आधार कार्ड नहीं बना सकते हैं ! आधार करेक्शन आधार अपडेट या चाइल्ड का ही काम कर सकते हैं !
Aadhaar Supervisor Operator Exam Importane Dacuments / सीएससी आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर एग्जाम के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
सुपरवाइजर या ऑपरेटर का एग्जाम देना चाहते हैं ! या आप Aadhaar Supervisor Operator Exam Registration करना चाहते हैं ! तो आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए !
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- Aadhaar Paperless Offline e-KYC or Adhar XML File
- ईमेल आईडी
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी !
सरकारी योजनाये | आवेदन कैसे करे |
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाये | Click Here |
स्वम सहायता समूह कैसे बनाये | Click Here |
फ्री गैस सिलिंडर योजना | Click Here |
यूपी बाल सेवा योजना | Click Here |
CSC UIDAI Aadhar Exam Syllabus / सीएससी यूआईडी आधार एक्जाम सिलेबस ?
UIDAI Aadhar Exam के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको ऑनलाइन एग्जाम देना होता है ! क्योंकि आधार सुपरवाइजर ऑपरेटर का सर्टिफिकेट पाने के लिए आपको ऑनलाइन एग्जाम से गुजर ना ही पड़ेगा ! एग्जाम में काफी अधिक सिलेबस आता है ,एग्जाम देने जाते हैं तो आपको लगभग 110 Question पूछे जाते हैं ! जो कि 110 Number होते हैं !
एग्जाम में 55% से अधिक अंक लाते हैं , तो आपको आधार ऑपरेटर का सर्टिफिकेट दिया जाता है ! वही एग्जाम में 70 परसेंट से ऊपर नंबर लाते हैं , तो आपको आधार सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट दिया जाता है ! यदि आप के 55 पर आते हैं तो आपको मेल कर दिया जाता है ! Aadhar Supervisor Exam Question Answer or Syllabus का विवरण नीचे दिया है !
CSC UIDAI Aadhar Exam Registration / सीएससी यूआईडी आधार एक्जाम रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
यदि आप Aadhar supervisor or Operator Exam Registrationi करना चाहते हैं ! तो आपको सबसे पहले निम्न स्टेट को फॉलो करना होगा !
- UIDAI /NSEIT Aadhar Exam ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं !
- Create New user पर क्लिक करें !
- अब आपसे XML File / Aadhaar Paperless Offline e-KYC मांगी जाएगी !
- Adhar XML file पहले से बना कर रखें ,जिससे आप तुरंत अपलोड कर सकें !
- आपने जो अपना Secrit Pin बनाया है उसे इंटर करके आगे बढ़े !
- अब आपके सामने Aadhar Exam Application Form खोलकर आएगा !
- फॉर्म भरने के बाद अब आपको ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी !
- इसके बाद अपने सुविधानुसार आप एग्जाम की डेट व समय बुक करके आगे बढ़ेंगे !
- आपका आधार एग्जाम एडमिट कार्ड बना दिया जाएगा !
- Aadhar Exam Admit Card डाउनलोड करके आप दिए गए समय और सेंटर पर जाकर आधार एक्जाम दे सकते हैं !
How to Create Aadhar Exam XML File / आधार एग्जाम एक्सेल फाइल कैसे बनाएं ?
आधार का एग्जाम दे जा रहे हैं , तो Aadhar Exam XML File या Aadhaar Paperless Offline e-KYC की आवश्यकता होती है ! इसे बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे –
- सबसे पहले आप आधार पेपरलेस ऑफलाइन e-kyc की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं !
- यहां पर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर देना होगा !
- इसके बाद आपको एक पासवर्ड सेट करना होता है ,जो आपको बाद में एक्सेल फाइल ओपन करने के लिए काम आता है !21
- अब आपको Captcha Code डाल कर Send OTP पर क्लिक कर देना होता है !
- आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा ! जिसे डालकर वैलिडेट करना होगा !
- अब आपका आधार एक्सेल फाइल जनरेट हो जाता है जिसे आप सेव करके रख ले !
NSEIT Aadhar Exam Registration Important Point / यूआइडीएआइ एनसीआरटी एग्जाम महत्वपूर्ण बिंदु ?
- आधार एग्जाम की समय सीमा 110 मिनट निर्धारित की गई है !
- Aadhar में 110 सवाल पूछे जाते हैं !
- यदि आप 70 या उससे अधिक अंक पाते हैं , तो आपको आधार सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट दिया जाता है !
- एग्जाम में यदि आप 61 से 77 के बीच में नंबर पाते हैं , तो आपको आधार ऑपरेटर का सर्टिफिकेट दिया जाएगा !
- वहीं यदि आप 61 अंक से कम नंबर पाते हैं , तो आप यूआईडीएआई के एग्जाम में फेल कर दिए जाते हैं ! और आपको पुनः एग्जाम देना होता है !
- यदि आपको फेल या ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिलता है ,और आप सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट लेना चाहते हैं ! तो आपको फिर से नया आवेदन करना होता है !
Aadhar Supervisor Operator Exam Prepration / आधार सुपरवाइजर ऑपरेटर एग्जाम की तैयारी कैसे करें
आधार सुपरवाइजर ऑपरेटर एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको सारे सिलेबस माड्यूल्स आपकी प्रोफाइल में ही मिल जाते हैं ! जब आप इसके लिए आवेदन /रजिस्ट्रेशन करते हैं ! तो आप अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाएं और वहां पर सारे मॉड्यूल आपको मिल जाएंगे ! जिसे आप बारी-बारी से पढ़ कर प्रैक्टिस सेट भी दे सकते हैं !
आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट कितने अंकों पर मिलता है
आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको 75% से अधिक अंक लाने होंगे
Q1 : ऑपरेटर सर्टिफिकेट कितने अंकों पर मिलता है
सीएससी आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट पाने के लिए आपको 66% अंको से अधिक नंबर लाने होंगे
Q2 : आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट एक्जाम फीस
सीएससी आधार एग्जाम की फीस लगभग ₹700 निर्धारित की गई है
Q3 : आधार एक्जाम में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं
आधार या यूआईडी एग्जाम में आपसे 110 प्रश्न पूछे जाते हैं
Q4 : एक्सेल फाइल कैसे बनाएं
आधार एक्सेल फाइल कैसे बनाएं इसके लिए आप यूआइडीएआइ ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं !
I passed out aadhar supervisor exam. Pls guide me how I open aadhar center. Pla guid and share any link go through.
ok
Hi, can you tell me about uidai exam for pass out because i want to open aadhar center
I am interested exam ine Aadhar new Aadhar supervisor from
Apply for CSC UIDAI Aadhar Exam
Hame Kahin ek mahine bad yah id block Na Ho Jaaye tab Ham Kya Karen
block kyu ho gi ?
Sir cirtificate milne ke bad aage ka process kya h
Aadhar operator Mati
Aadhar operator Mati
हाँ मैं। समझ गया की मैं स्upervisore इसnsइIटी पAस् हो ग6या। तो आधाr id ka kVa proceeds है।
Sir mera old certificate kese download hoga kiyoki mera certificate number ni h or user id bhi ni h