Table of Contents
How to check hdfc bank current account opening status :
यदि आप किसी गांव में रहकर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) चला रहे हैं ! तो आपके पास एचडीएफसी (HDFC) बैंक का बैंकिंग कॉरस्पोंडेंट बनने का मौका है ! दरअसल गांव में बैंकिंगको बढ़ावा देने के लिए एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) ने सीएससी (CSC) के साथ समझौता किया है ! देश में लगभग 3,00,000 सीएससी सेंटर है ! जिसमें की 2.10 गांव में कॉमनसर्विस सेंटर खोले गए हैं ! गांव में आप का सीएससी सेंटर है , तो आप एचडीएफसी बैंक का बीसी प्वाइंट (HDFC BC POINT) खोल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं ! आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे , कि यदि आपने एचडीएफसी बैंक का करंट अकाउंट ओपन किया था ! तो उसका स्टेटस आप कैसे (hdfc bank account status ) देख सकते हैं , कि आपका करंट अकाउंट किस प्रोसेस तक पहुंचा है !
यह भी पढ़े : प्रति महीना मिलेगा 3500 रु बेरोजगारी भत्ता
How to open current account in hdfc bank vle
दोस्तों यदि आप एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK)में अपना करंट अकाउंट खोलना चाहते हैं ! उसके लिए आपको सबसे पहले अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से मिलना पड़ेगा ! क्योंकि एचडीएफसी बैंक में करंट अकाउंट खोलने की अथॉरिटी सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को ही है ! क्योंकि सीएससी और एचडीएफसी बैंक के साथ एक समझौता हुआ है ! जिसके तहत एचडीएफसी बैंक प्रत्येक सीएससी सेंटर को अपना बीसी प्वाइंट (HDFC BANK BC POINT) बनाने जा रही है ! उसके लिए एचडीएफसी बैंक प्रत्येक सीएसई का एक 0 अमाउंट पर करंट अकाउंट खुलवा रही है ! How to check hdfc current account opening status !
यह भी पढ़े : sbi घर बनवाने के लिए दे रहा हैं 2.67 लाख की सब्सिडी
Required document for hdfc bank current account opening
यदि आप एचडीएफसी बैंक करंट अकाउंट खुलवाना (hdfc bank account status) चाहते हैं ! तो आपको अपने साथ अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के पास जाना होगा ! जैसे आप अपने डिस्टिक मैनेजर के पास जाएंगे ! तो वह आपका एचडीएफसी करंट अकाउंट के लिए अप्लाई कर देंगे !और आपके मोबाइल पर एचडीएफसी बैंक का मैसेज आएगा ! जिसमें आपको अकाउंट ओपनिंग की ट्रैकिंग आईडी दी होगी ! जिसके माध्यम से आप अपने अकाउंट का स्टेटस (hdfc bank account status)लगातार चेक कर सकते हैं !
How to check hdfc bank account status
यदि आप एचडीएफसी (HDFC BANK)के करंट अकाउंट ओपनिंग का स्टेटस (hdfc bank account status )देखना चाहते हैं ! तो आप उसके लिए एचडीएफसी का स्मार्ट अकाउंट को की एप्लीकेशन डाउनलोड करके देख सकते हैं ! सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक आ स्मार्ट अकाउंट ओपनिंग एप्लीकेशन (hdfc smart account opening App)डाउनलोड करना होगा ! इसके बाद ट्रेक एप्लीकेशन पर क्लिक करके आपको ट्रैकिंग आईडी डालनी होगी ! जैसे ही आप ट्रैकिंग आईडी डालकर सबमिट करेंगे,आपका करंट अकाउंट ओपनिंग का स्टेटस दिखा देगा !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
How to Download hdfc smart account opening Application
आपको अपने करंट अकाउंट ओपनिंग का स्टेटस जानने के लिए ! सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक के स्मार्ट अकाउंट ओपनिंग ऐप (hdfc smart account opening App)को डाउनलोड करना होगा ! उसका Link मैंने आपको नीचे दिया है ! स्मार्ट अकाउंट ओपनिंग एप्लीकेशन डाउनलोड (hdfc smart account opening App) करके ,आपको इस फाइल को एक्सट्रैक्ट करना है ! डॉट एपीके फाइल को अपने मोबाइल फोन पर इंस्टॉल कर लेना हैं !
इसके बाद आप अपने करंट अकाउंट ओपनिंग का स्टेटस जान सकेगे ! जब आप एचडीएफसी स्मार्ट अकाउंट ओपनिंग एप इंस्टॉल कर रहे होंगे ,तो आपसे यह एक पासवर्ड मांगेगा ! यह पासवर्ड जानने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं ! इसमें आपको बताया गया है , कि आप स्मार्ट अकाउंट ओपनिंग एप को कैसे इनस्टॉल कर सकते हैं ! आपको इस पर पासवर्ड भी बताया गया है !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
- किसान सम्मान निधि योजना,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे
- फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
- श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन
Sir updated version upload kijiye.
HDFC SMART ACCOUNT OPENING APP INSTALL KAR LIYE HAI TO USER NAME AND PASSWORD MANG RAHA HAI TO KYA DALAYGA USME
HDFC SMART ACCOUNT OPENING APP INSTALL KAR LIYE HAI TO USER NAME AND PASSWORD MANG RAHA HAI TO KYA DALAYGA USME
and update version khan se dounlod kre??????
user name passwrd kahase milega
Username and pasword kaha se milenga..?
User name
Paswoard
upgrade app bata raha hai sir kyaa karen
username&password kyaa hai sir