How to open/Reactivate/start CSC ID:
दोस्तों यदि आप अपनी सीएससी आईडी चालू करवाना चाहते हैं ! तो आप बहुत ही आसानी से अपनी सीएसई आईडी चालू करवा सकते हैं ! उसके लिए आपको मैं आज स्टेप बाय स्टेप गाइड करने वाला हूं (start csc id again)! कि कैसे आप अपनी सीएसई आईडी बहुत ही आसान तरीके से चालू करवा सकते हैं ! क्योंकि बहुत लोगों ने मुझसे यह सवाल किया ! कि सर आप मुझे एक ऐसा मेथड बताएं जिससे मैं अपनी Digitalseva portal सीएससी आईडी चालू करवा सकूं !
यह भी पढ़े : खोले पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी
What is CSC ( सीएससी क्या है ) :
CSC का पूरा नाम Common Service Center हैं ! CSC (सीएससी ) को आप एक कंप्यूटर सेंटर भी कह सकते हैं ! आपको पता होगा कंप्यूटर सेंटर में बहुत सारी सेवाएं आपको मिलती है ! उसी तरह Common Service Centerddigit में आपको बहुत सारी सर्विसेज दी जाती है ! जैसे गवर्नमेंट स्कीम ,स्वास्थ्य स्कीम, इंश्योरेंस , बैंकिंग , ट्रैवलिंग आदि !
यह भी पढ़े : प्रति महीना मिलेगा 3500 रु बेरोजगारी भत्ता
Mandatory documents required for start csc id again:
आप उसे सीआईडी बंद करवाते (start csc id again) समय कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे जिन की सूची निम्नलिखित है !
1.Copy of PAN card !
2. Copy of Aadhaar card !
3. Copy of Voter ID !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
How to start csc id again :
दोस्तों यदि आप अपना सीएससी आईडी दोबारा से चालू कराना चाहते हैं ! तो आप को एक मेल लिखना पड़ेगा ! आपको किस तरह से लिखना है यह मैंने आपको यहां पर नीचे बताया है ! इस मेल को सीएससी हेल्पडेस्क और अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को सेंड कर देना ! इस मेल में क्या लिखना है , यह मैंने एक सैंपल नीचे दिखाया ! आप अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के नंबर और उनका ईमेल आईडी कैसे निकाल सकते हैं ! यह भी मैंने नीचे बताया है ! नंबर और ईमेल आईडी निकालने के लिए सबसे पहले आपको csc.gov.in के पोर्टल पर जाना होगा ! यहां पर आपको District manager under 2.0 पर क्लिक करना होगा ! इसके बाद आपको एक एक्सेल डाउनलोड हो जाएगी ! यहाँ आप डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी निकाल पाएंगे !
District manager के नम्बर एंड ईमेल आप डायरेक्ट यंहा से भी Download कर सकते हैं !
csc help desk email: [email protected]
csc help toll free no :1800-3000-3468
start csc id again Email formate
Subject : Acitvate csc id
Dear sir/Madam
my csc id not logged in. wheen we are login our csc id its show your csc id and password wrong please enter the correct csc id and password. Due to this reson i do not work in digital seva portal. so please my request activate my csc id.
Name:
csc id :
Mobile no:
Email:
Address:
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
- किसान सम्मान निधि योजना,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे
- फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
- श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन