Table of Contents
sbi घर बनवाने के लिए दे रहा हैं 2.67 लाख की सब्सिडी :
दोस्तों घर बनाना किसका सपना नहीं होता है ! आज के दौर में घर बनाना बहुत ही मुश्किल काम है ,लेकिन घर बनाने के लिए सरकार लगातार गरीब लोगों की मदद करती है ! जैसे कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन गरीब लोगों की मदद करती है ! जो घर बनवाने में सक्षम नहीं है ! देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (sbi home loan subsidy)ने भी घर बनाने के लिए , 2.67 लाख की सब्सिडी देने का एक नया प्लान निकाला है ! जिसके तहत यदि आप एसबीआई से होम लोन लेते ! तो आपको जो भी होम लोन की रकम बनेगी ,ब्याज जोड़ने के बाद ! उसमें आपको 2.67 लाख रुपए बैंक को वापस नहीं करने होंगे ! आज हम उसी के बारे में बात करेंगे , कि आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं !
यह भी पढ़े : खोले पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी
sbi home loan subsidy scheme 2019 :
यदि हम एसबीआई होम लोन (sbi home loan subsidy)की बात करें , तो वैसे एसबीआई होम लोन पर 8.6 फ़ीसदी सालाना ब्याज लेता है ! यदि आप एसबीआई से कितना भी अमाउंट का होम लोन लेंगे , तो आपको 8.6 फीसदी सालाना ब्याज दर देना पड़ेगा ! लेकिन एसबीआई एक बहुत बड़ा ऑफर लेकर आई है ! यदि आप पहली बार अपना घर लेने की सोच रहे हैं ! तो एसबीआई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आपको 2.67 लाख की सब्सिडी देगी ! यदि आपका होम लोन 8 लाख का बनता है ,तो उसमें आपको एसबीआई 2.67 लाख रुपए की छूट देगी !
यह भी पढ़े : प्रति महीना मिलेगा 3500 रु बेरोजगारी भत्ता
sbi प्रीपेमेंट पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेगा :
SBI अपने ग्राहकों को जल्द लोन निपटाने के लिए प्रीपेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है ! इसके तहत आपको किसी भी प्रकार की पैनल्टी नहीं देनी है ! प्रीपेमेंट के जरिए आप ब्याज के भुगतान में बचत कर सकते हैं !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
sbi home loan subsidy plans:
यदि आप sbi के साथ और लोन लेना चाहते हैं तो उसके और भी प्लान्स मजूद हैं ! आप SBI के ब्रिज होम लोन लेकर अपने पुराने घर का सुंदरीकरण करा सकते हैं ! साथ ही आप अपनी दूसरी जरूरतें पूरी करने के लिए अपने होम लोन पर टॉप अप लोन भी ले सकते हैं !
यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
घर बनाने पर सरकारी सब्सिडी :
यदि आप घर बनवाना चाहते है तो इसके सरकार आपकी मदद करेगी ! 6.5 फीसदी की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी सिर्फ 6 लाख रुपये तक के लोन पर उपलब्ध है ! 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई वाले लोग, 9 लाख रुपये तक के लोन पर 4 फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे ! इसी तरह 18 लाख रुपये तक की सालाना कमाई वाले लोग ,12 लाख रुपये तक के लोन पर 3 फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे ! इस रकम के अलावा लिया गया कोई भी लोन आम लोन की तरह ट्रीट किया जाएगा और उस पर साधारण तरीके से ब्याज देना होगा !
How to Apply for sbi home loan subsidy:
भारतीय स्टेट बैंक होम लोन सब्सिडी (sbi home loan subsidy) के लिए अप्लाई करने के लिए आपको एसबीआई होम लोन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ! इसके बाद सभी टर्म्स एंड कंडीशन को फॉलो करने के बाद आपको अप्लाई पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा ! यहां पर आपको तीन step दिए गए हैं ! जो कि आपको सही सही भरने है ! ज्यादा जानकारी के लिए आप इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर विजिट करें !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
- किसान सम्मान निधि योजना,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे
- फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
- श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन
Can I get loan really sir
Lone liyaye SBI me subsidiary na bolate he
SBI branch 60245
SBI is not ripsnorter
Hoom lone Lena hai
Humko makan karne ke liye loan chahie kaise milega trkip kya hai