E-Mandi portal

E-Mandi portal उत्तर प्रदेश सरकार का एक पोर्टल है । जिसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शुरू किया गया है । उत्तर प्रदेश की मंडी कोटा पोर्टल के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 251 मंडी समितियों  को ई-मंडी पोर्टल के माध्यम से जोड़ा गया है !

Uttar Pradesh E-Mandi portal 2023  के तहत 251 मंडी समितियों मैं से 220 मंडी समितियां जो कि निर्मित है ! उन्हें इसके माध्यम से चलाया जाएगा  ! इसके तहत किसानों को उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए सभी अनाज एवं सब्जी मंडियों को ईमंडी के  तहत बनाया जाएगा !

UPI के तहत ऑनलाइन पेमेंट करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर अब ऑनलाइन पेमेंट करने पर देना होगा चार्ज जानने के लिए :- यहां क्लिक करें !

Facebook PageClick Here
Telegram ChannelClick Here
Whats’app GroupClick Here
InstagramClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

उत्तर प्रदेश ईमंडी पोर्टल क्या है( what is the uttar pradesh E-mandi portal )

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा यह E-mandi portal के तहत सभी मंडियों  को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है ! इसके तहत कुल 220 मंडियों को जोड़ा गया है ! ईमंडी पोर्टल से किसानों को अपने उत्पादों को बेचने में सही मूल्य प्राप्त होगा ! जिससे किसानों की आय को बढ़ाया जा सकता है !

 जब किसान किसी भी मंडी स्थल में अपना  उत्पाद लेकर जाएगा ! तो  प्रवेश द्वार पर उसे निर्धारित प्रवेश पर्ची प्रदान की जाएगी ! जिस पर्ची में किसान का नाम पता वाहन का विवरण आदि सूचनाएं अंकित होंगी !

उत्तर प्रदेश ईमंडी पोर्टल 2023 के माध्यम से किसान अपना उत्पाद नीलामी के माध्यम से भी भेज सकता है ! या सीधे तौर से भी संपर्क कर व्यापारी को दे सकता  है! इस सौदे को प्रपत्र संख्या 6 में दर्ज करते हुए व्यापारी के द्वारा तीन प्रतियां बनाई जाती हैं ! जिनमें से एक प्रति किसान को और एक मंडी समिति के कार्यालय को प्रदान की जाती है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ईमंडी पोर्टल की भूमिका

E-Mandi portal उत्तर प्रदेश सरकार का एक पोर्टल है ! इस पोर्टल के माध्यम से सभी मंडियों को एक पोर्टल से लिंक किया गया है ! उत्तर प्रदेश की मंडी पोर्टल के निम्न नियम है !

  1. ईमंडी पोर्टल पर प्रत्येक मंडी का एक login Id आईडी बनाया गया ! जिससे मंडी के क्रियाकलापों  का डैशबोर्ड बनाया गया है !
  2. E-mandi portal की डैशबोर्ड पर लाइसेंस आवेदन की स्थिति ,लाइसेंस की स्थित, व्यापारियों के द्वारा काटे गए प्रपत्र-6 और गेट पास की स्थिति का विवरण होता है !
  3. आप ईमंडी पोर्टल के माध्यम से लाइसेंस लिंक पर जाकर लाइसेंस हेतु आवेदन का  अवलोकन करके ही लाइसेंस की प्रक्रिया को कर सकते हैं !
  4. मंडी समितियों द्वारा प्रपत्र-6  और प्रपत्र-9 फार्म का अवलोकन करके उसका प्रिंट भी आसानी से निकाल सकते हैं !

अब आपकी सभी शिकायतों का होगा तुरंत समाधान, समाधान पोर्टल के माध्यम से किस तरह करें शिकायत ! जान जानने के लिए :- यहां क्लिक करें

Benefits of UP E-Mandi portal ( यूपी ई-मंडी पोर्टल के लाभ )

  1.  यूपी ईमंडी पोर्टल के अनेक लाभ हैं जिसका लाभ उत्तर प्रदेश की सभी किसान प्राप्त कर सकते है !
  2.  ईमंडी पोर्टल से मंडी में किसानों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रवेश द्वार पर कंप्यूटराइज एंट्री स्लिप की व्यवस्था की गई है ! 
  3.  जो भी व्यक्ति व्यापार करना चाहता है ! उसके लिए ईमंडी पोर्टल पर ऑनलाइन लाइसेंस  प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की गई !
  4. जिन व्यापारियों ने ईमंडी पोर्टल के माध्यम से लाइसेंस प्राप्त किया है ! वही कृषि उत्पादों का क्रय विक्रय  कर सकते हैं !
  5.  किसानों के कृषि उत्पाद को खरीद कर व्यापारी दूसरे राज्य देश के किसी की मंडी समिति में इसे भेज सकता है !
  6. इस पोर्टल को पूरी तरह से ऑनलाइन किया गया जिसे आसानी से प्रयोग किया जा सके !
Help In Hindi Telegram channel
Help In Hindi Telegram channel

व्यापारी ईमंडी पोर्टल में लॉगिन कैसे करें

  1.  सर्वप्रथम व्यापारी को उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट emandi.up.gov.in  पर जाना होगा !
  2. फिर साइन अप करने के लिए पैन नंबर लाइसेंस नंबर पासवर्ड भरकर साइन अप करना होगा !
  3. Sign up करने के बाद आपको एक ईमेल तथा पासवर्ड प्राप्त होगा !
  4.  उसके बाद आपको  करने के Log In लिए इन्हीं ईमेल और पासवर्ड को भरना होगा !
  5. इसके बाद डैशबोर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा  जिसमें प्रपत्र-6 और प्रपत्र-9 दिखाई देगा !
  6.  आपको प्रपत्र-6  पर क्लिक करना होगा !
  7.  इसके बाद आपसे मंडी क्षेत्र का नाम विक्रेता का नाम मोबाइल नंबर आदि भरने होंगे और सेव करना होगा !
  8.  फिर आपको  प्रपत्र-9 जारी करने के लिए पर क्लिक करना होगा !
  9. फिर आपसे कुछ डिटेल जैसे मंडी क्षेत्र का नाम क्रेता का नाम आदि को भरकर सेव करना होगा !
  10.  आपको प्रपत्र-9 जारी हो जा जाएगा इसका आप प्रिंट भी निकाल सकते हैं !
  11.  फिर आप गेट पास काटने के लिए गेट पास के लिंक पर क्लिक करना होगा !
  12.  इसमें भी आपसे कुछ जानकारी जैसे कि दिनांक गंतव्य की दूरी आदि को भरना होगा !
  13.  फिर आप मंडी समिति के द्वारा गेट पास आवेदन शुक्र खो जाने के बाद गेट पास का प्रिंट भी निकाल सकते !

ईमंडी उत्तर प्रदेश 2023

ईमंडी उत्तर प्रदेश सरकार की एक पहल जिससे वह राज्य  की सभी 75 जिलों के किसानों को E-Mandi portal के  माध्यम से जोड़ना चाहती है  ! जिससे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के किसानों को ऑनलाइन तरीके से बेच सकेंगे ! ई पोर्टल के माध्यम से किसान और व्यापारी एक साथ फसलों को खरीद या बेच सकेंगे !

इसके लिए सरकार के द्वारा ईमंडी उत्तर प्रदेश पोर्टल 2023 में पंजीकरण भी कराना होता है !  इसके तहत उत्तर प्रदेश की सभी 251 मछलियों को इसके तहत जोड़ा गया है ! अब इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी फसलों के लाभ प्राप्त कर सकते हैं ! जिससे किसानों की आय को भी बढ़ाया जा सकता है ! 

किस तरह करें  क्लेम जल्द मिल सकेगा सहारा इंडिया का पैसा जाने के लिए :- यहां क्लिक करें

e लाइसेंस हेतु आवेदन कैसे करें

 ई – लाइसेंस हेतु आवेदन करने के लिए आपको सरकार की ऑफिशल वेबसाइट emandi.up.gov.in  पर जाना होगा !

  1.  फिर आपके सामने होम पेज खुलेगा जिसमें एक विकल्प नया लाइसेंस आवेदन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें पर क्लिक करना होगा !
  2.  जैसे ही आप नया लाइसेंस आवेदन हेतु इस पर क्लिक करें पर क्लिक करेंगे
  3. आपके सामने कुछ नियम व शर्तें दिखाई देंगे उन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ लेना होगा फिर आप को सबसे नीचे संरक्षित करें पर क्लिक करना होगा
  4. आपके सामने एक फार्म खुलेगा जिसे आप सावधानीपूर्वक भरना होगा 
  5. फिर संरक्षित करें पर क्लिक करें
  6. इसके बाद आपको आपका आवेदन संख्या प्रदान की जाएगी जिसे आपको लिख लेना होगा ! 
  7. आप से कुछ दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाएगा जिन्हें अपलोड करना होगा
  8. इसके बाद फार्म संरक्षित  करें पर क्लिक करना होगा
  9. इसके बाद आपको आवेदन का शुल्क जमा करना होगा 
  10. फिर से एक फार्म खुलेगा जिसमें आपको आवेदन संख्या नाम मोबाइल नंबर आदि को भरकर संरक्षित करें पर क्लिक करना होगा !
  11. इसके बाद फिर से आपको कुछ डिटेल भरनी होगी और संरक्षित करें पर क्लिक करना होगा
  12. आपके सामने आवेदन फॉर्म का विवरण दिखाई देगा
  13. इस आवेदन फार्म का आपको प्रिंट निकाल लेना होगा

इस प्रकार से आप eलाइसेंस हेतु आवेदन आसानी से कर पाएंगे !

Conclusion 

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को उनके सभी प्रकार के उत्पादों को बेचने के लिए एक ईमंडी पोर्टल शुरू किया गया है ! जिसके माध्यम से किसान भाई अपने उत्पादों को उत्तर प्रदेश के लगभग 220 मंडियों में कहीं भी जाकर दे सकते हैं ! इसके लिए किसानों को यह मंडी पोर्टल  का  पास बनवाना होता है !

 इस पोर्टल का उद्देश्य किसानों के उत्पाद का सही मूल्य उन्हें प्राप्त हो सके !  व्यापारियों का भी सारा  विवरण इस पोर्टल के माध्यम से सरकार को उपलब्ध रहता है ! किस व्यापारी के द्वारा कितना उत्पाद खरीद आया बेचा गया है ईमंडी पोर्टल किया ऑफिशियल  वेबसाइट emandi.up.gov.in  है  !

FAQ

Que-  ईमंडी पोर्टल किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया ?

Ans-  ईमंडी पोर्टल 2023उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया !

Que-  E-mandi portal की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ? 

Ans-  E-mandi portal की ऑफिशियल वेबसाइट emandi.up.gov.in

Que-  उत्तर प्रदेश ईमंडी पोर्टल 2023 शुरू करने का उद्देश्य क्या है ?

Ans-  उत्तर प्रदेश ईमंडी पोर्टल 2023 शुरू करने का उद्देश्य उत्तर प्रदेश की सभी मंडियों को इस पोर्टल के माध्यम से जोड़ना और किसानों को  उनके उत्पाद का सही मूल्य दिलाना इसका उद्देश्य है !

Que-  What is the helpline number of e-mandi portal ?

Ans-  helpline number of e-mandi portal is 8765957686,8765958630  !

Facebook PageClick Here
Telegram ChannelClick Here
Whats’app GroupClick Here
InstagramClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

1 thought on “E-Mandi portal”

Leave a Comment