आभा कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से: Abha Card Kaise Banaye Mobile Se Online Apply

आभा कार्ड क्या है और आभा कार्ड का क्या प्रयोग है,आभा कार्ड कैसे बनाये, Abha Card Kaise Banaye, Abha card online apply, ABHA card download kaise kare,आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन, आभा कार्ड डाउनलोड, abha card download kaise kare, abha card kaise banaye, आभा कार्ड कैसे बनाएं, abha card benefits in hindi, आभा कार्ड कैसे डाउनलोड करें, Abha Card बनाने का तरीका, आभा हेल्थ कार्ड के लाभ, आभा हेल्थ कार्ड कैसे बनाएं जानेंगे इन सभी प्रश्न के उत्तर और कार्ड के बारे में।

आभा डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड है, इसे आयुष्मान भारत हेल्थ विभाग के अंतर्गत बनाया जा रहा है। इस कार्ड के होने से आपका ये फायदा होगा कि आपकी अभी प्रकार की स्वास्थ्य की जानकरी इस कार्ड में एकत्रित रहेगी। जैसे आपका क्या बीमारी है, कब वह बीमारी ठीक हुई, क्या क्या दवाईयां चली, आपकी रपोर्ट और बाकि तमाम सभी जानकारी जो भविष्य में आपके स्वास्थ्य के लिए काम आ सकती है। इस कार्ड के माध्यम से आप स्टोर कर सकते है।

अगर आपने अभी तक अपना Abha Card नहीं बनवाया है तो आप ऑनलाइन कर बैठे Abha Card बना सकते हैं ऑनलाइन घर बैठे Abha Card बनाने के लिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा और सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Abha Card Kya hai

यह एक 14 अंको का कार्ड है, इसे डिजिटल हेल्थ कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। ABHA कार्ड की फुल फॉर्म “आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट” कार्ड है। इस कार्ड को आयुष्मान भारत हेल्थ के अंतर्गत बनाया जाता है। जैसे कि इस कार्ड के नाम में हीअकाउंट लिखा है इससे यह समय आता है इस कार्ड में हमारे स्वास्थ्य का सभी ब्यौरा जमा होगा जिसे हम किसी भी समय और देश के किसी भी कोने में ऑनलाइन देख सकते है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि आपको अपनी सभी रिपोर्ट लिकर घूमना नहीं पड़ेगा और रिपोर्ट खो भी जाये तो आपको परेशानी नहीं होगी क्योकि सभी रिपोर्ट, दवाईओ की जानकरी इस कार्ड में एकत्रित होगी।

Abha Card Benefits | आभा हेल्थ कार्ड के लाभ

  • आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता आपको अपनी सभी मेडिकल रिपोर्ट और रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से रखने की सुविधा देता है। अब आपको अपनीरिपोर्ट को लेके घूमने की जरूरत नहीं है।
  • आप देश के किसी भी कोने में अपना इलाज करवा सकते हैं और इस कार्ड के जरिए आप अपनी सभी पुरानी बीमारी और दवाइयां की जानकारी डॉक्टर के साथ सांझा कर सकते हैं।
  • आप अपने डॉक्टर के साथ अपने मेडिकल रिकॉर्ड तक पहुंच साझा कर सकते हैं। डॉ आपकी अनुमति के बिना इस कार्ड का access नहीं ले सकता।
  • आप आवश्यकता पड़ने पर परामर्श के लिए किसी योग्य डॉक्टर और/या स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों से आसानी से और सुरक्षित रूप से संपर्क कर सकते हैं।
  • चिकित्सा सहायता लेने के लिए ABHA स्वास्थ्य कार्ड रखना आवश्यक नहीं है। आप ABHA के साथ एक स्वास्थ्य कार्ड आईडी बना सकते हैं, जिसे आप जब चाहे बंद भी कर सकते है।

New Ayushman Card Kaise banaye 2024, Download pdf list, Add new name

Documents Required For ABHA Card

यदि आप अपना आभा कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जिनकी मदद से आप अपना Abha Card बन पाएंगे चलिए देखते हैं वह कौन से जरूरी दस्तावेज हैं जिनसे आप अपना आभा कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन बना सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. पैन कार्ड
  4. ड्राइविंग लाइसेंस

ABHA Card Kaise Banaye Mobile Se Online Apply

Abha Card ऑनलाइन बनाने के लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान भारत स्वास्थ्य की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

यहां पर आपको Create ABHA Card पर क्लिक करना होगा जहां से आप अपना नया ABHA Carrd बन पाएंगे।

Abha Card Kaise Banaye

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको दो विकल्प मिलेंगे जिसमें आप अपने आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दोनों में से किसी एक से अपना रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं।

Abha Card Kaise Banaye

आज के समय में सभी के पास आधार कार्ड है तो हम आधार कार्ड के जरिए ही इसको बनाना शुरू करते हैं, आपको आधार कार्ड वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।

क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का नया पेज खुलेगा जैसा कि नीचे दिखाया गया है।

Abha Card Kaise Banaye

आपके यहां पर चार स्टेप दिखाए गए हैं यह सभी चारों स्टेप आपके पूरे करने हैं तभी आप अपना आधार कार्ड बन पाएंगे

सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और फिर I Agree वाले बॉक्स पर क्लिक कर देना है वह उसके बाद आपको एक कैप्चा भरना होगा जैसा की इमेज में दिखाया गया है

Captcha में आपको जैसे कि दिखाया गया है 3+7 तो 10 इसका Answer10 होगा तो आपको Enter Answer में 10 लिख देना है।

इसके बाद आपको aadhaar authentication करना होगा आपके मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड का एक ओटीपी भेजा जाएगा वह ओटीपी आपको डाल देना है और आपका aadhaar authentication संपूर्ण हो जाएगा।

इसके बाद आपको अपना परमानेंट एड्रेस डालना होगा, अंत में आपको आभा एड्रेस क्रिएट करना होगा इस प्रकार से आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन मोबाइल से बना पाएंगे।

FAQ

क्या आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड अलग-अलग हैं?

जी हां ABHA कार्ड और आयुष्मान कार्ड दोनों अलग-अलग है आधार कार्ड में आपकी सभी स्वास्थ्य की जानकारी स्टोर की जाती है और आयुष्मान कार्ड में आपको कैशलेस स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मिलती है।

ABHA कार्ड के लिए आय सीमा क्या है?

ABHA कार्ड बनवाने के लिए आपकी सालाना आय ₹5 लाख से कम होनी चाहिए।

ABHA स्वास्थ्य कार्ड के लिए कौन पात्र हैं?

Abha Card के लिए आवेदन करने के लिए सरकार ने किसी विशेष जाति के लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाये है । General, SC, BC, OBC जैसी सभी जाति के लोग Abha Card बनवा सकते हैं और उनकी वार्षिक आय ₹500000 से कम नहीं होनी चाहिए।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Abha Card Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है और आपको यह भी बताया है कि कैसे आप ऑनलाइन से मोबाइल के जरिए घर बैठे अपना Abha Card बना सकते हैं। यदि आपको ABHA Card से संबंधित और भी जानकारी चाहिए या ABHA Card कार्ड बनाने में आपको कोई भी परेशानी होती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।